Hindi News
›
Technology
›
Gadgets
›
Samsung Galaxy S23 Series Launch Today Features Price All You Need to Know in Hindi
{"_id":"63da085b646eea2df268ea28","slug":"samsung-galaxy-s23-series-launch-today-features-price-all-you-need-to-know-in-hindi-2023-02-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Samsung Galaxy S23 Series: 200 मेगापिक्सल स्पेस जूम के साथ लॉन्च, नए फोन में और क्या है खास, सब जानें","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Samsung Galaxy S23 Series: 200 मेगापिक्सल स्पेस जूम के साथ लॉन्च, नए फोन में और क्या है खास, सब जानें
सैमसंग ने Galaxy S23 Ultra में 200 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। Galaxy S23 Ultra की डिजाइन में किसी तरह का कोई खास बदलाव नहीं किया गया है, हालांकि कैमरा बंप Galaxy S22 Ultra के मुकाबले थोड़ा अधिक है।
सैमसंग ने Samsung Galaxy Unpacked 2023 में Samsung Galaxy S23 सीरीज के तीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। गैलेक्सी एस23 सीरीज के तहत तीन फोन पेश किए गए हैं जिनमें Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra शामिल हैं। Samsung Galaxy S23 को कई सारे बदलावों के साथ पेश किया है जिनमें रिसाइकल मैटेरियल भी शामिल हैं। आसान भाषा में कहें तो सैमसंग ने Samsung Galaxy S23 सीरीज के फोन को तैयार करने में रियाइकल मैटेरियल का पूरा इस्तेमाल किया है। यहां तक की पॉवर बटन, वॉल्यूम बटन, एस पेन और स्क्रीन प्रोटेक्टर ग्लास भी रिसाइकल मैटेरियल का बना है। सैमसंग ने Galaxy S23 Ultra में 200 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है जिसके साथ स्पेस जूम भी है। Galaxy S23 Ultra की डिजाइन में किसी तरह का कोई खास बदलाव नहीं किया गया है, हालांकि कैमरा बंप Galaxy S22 Ultra के मुकाबले थोड़ा अधिक है। Galaxy S23 और Galaxy S23 Plus के साथ आपको नई डिजाइन मिलेगी। इन दोनों फोन की डिस्प्ले फ्लैट है, जबकि Galaxy S23 Ultra के साथ कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। आइए जानते हैं सभी फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में...
Samsung Galaxy S23 की स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy S23
- फोटो : अमर उजाला
इस फोन में 6.1 इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसके साथ HDR10+ का भी सपोर्ट है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन है। फोन में एंड्रॉयड 13 मिलेगा। इसमें 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।
Galaxy S23 में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा जिसे खासतौर पर गैलेक्सी एस23 सीरीज के लिए कस्टमाइज किया गया है। Samsung Galaxy S23 में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है जिसका अपर्चर f/2.4 है। फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
तीसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का है जिसके साथ 3x ऑप्टिकल जूम मिलेगा और इसका अपर्चर f/2.2 है। फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। Galaxy S23 में 3900mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ वायरलेस और वायर दोनों चार्जिंग का सपोर्ट होगा। Samsung Galaxy S23 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर यानी करीब 65,500 रुपये है।
Samsung Galaxy S23 Plus की स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy S23 Plus
- फोटो : अमर उजाला
इस फोन में 6.6 इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसके साथ HDR10+ का भी सपोर्ट है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन है। फोन में एंड्रॉयड 13 मिलेगा। Galaxy S23 Plus में 4700mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 25W वायर चार्जिंग का सपोर्ट होगा।
Samsung Galaxy S23 Plus में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है जिसका अपर्चर f/2.4 है। तीसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का है जिसके साथ 3x ऑप्टिकल जूम मिलेगा और इसका अपर्चर f/2.2 है। इसमें भी 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन को फैंटम ब्लैक, ग्रीन, क्रीम और लावेंडर कलर में खरीदा जा सकेगा। Samsung Galaxy S23+ की शुरुआती कीमत 999 डॉलर यानी करीब 81,900 रुपये है।
Samsung Galaxy S23 Ultra की स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy S23 Ultra
- फोटो : अमर उजाला
इसमें 6.8 इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले के साथ HDR10+ का सपोर्ट है और इसकी पीक ब्राइटनेस 1750 निट्स है। Galaxy S23 Ultra में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 200 मेगापिक्सल का ISOCELL HP2 सेंसर है।
दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है और अन्य दो लेंस 10-10 मेगापिक्सल के हैं जिनमें से एक टेलीफोटो लेंस है। कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और VDIS मिलेगा। कैमरे के साथ 100एक्स स्पेस जूम मिलेगा। कैमरे में एक एस्ट्रो मोड भी मिलेगा। फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन को फैंटम ब्लैक, ग्रीन, क्रीम और लावेंडर कलर में खरीदा जा सकेगा।
Galaxy S23 Ultra में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 45W की वायर चार्जिंग है। फोन के साथ वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी। फोन के साथ 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। Galaxy S23 Ultra में एस पेन मिलेगा जो कि पहले के मुकाबले मजबूत और फास्ट है। Samsung Galaxy S23 Ultra की शुरुआती कीमत 1,199 डॉलर यानी करीब 98,300 रुपये है। सभी फोन की भारतीय कीमत और उपलब्धता के बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।