सैमसंग गैलेक्सी एस23 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो 1/1.57 इंच के ISOCELL GN3 सेंसर से लैस है। प्राइमरी कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट है। सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। और तीसरा कैमरा 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है, जो f/2.4 अपर्चर, 3x ऑप्टिकल जूम और 30x तक डिजिटल जूम सपोर्ट के साथ आता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरे के साथ अल्ट्रा एचडी और रियर कैमरे के साथ 8K तक वीडियो को रिकॉर्ड किया जा सकता है।
फोन का कैमरा काफी शानदार है। विशेष रूप से लो-लाइट, पोर्ट्रेट और वीडियो रिकॉर्डिंग में सैमसंग ने बढ़िया काम किया है। इसके अलावा फ्रंट में भी नया 12 MP कैमरा सेंसर है। ये भी काफी बढ़िया काम करता है। फ्रंट कैमरे के साथ भी अच्छी और डिटेल्ड फोटो कैप्चर होती है।
गैलेक्सी S23 का प्राइमरी कैमरा इसका हाईलाइट है। और फोन का वाइड एंगल भी काफी शानदार काम करता है। फोन में कैमरा स्विच करने के दौरान भी दिक्कत नहीं आती है। आप वीडियो रिकॉर्ड करते हुए भी तीनों रियर कैमरे में स्विच कर सकते हैं। तीनों कैमरा सेंसर की ताकत एक्सपर्ट रॉ मोड में देखने को मिलती है, जिसे अब कैमरा इंटरफेस का हिस्सा बनाया गया है। इसकी मदद से आप 50 मेगापिक्सल रॉ मोड में फोटो क्लिक कर सकेंगे। इसके अलावा, रॉ मोड में दो नए फीचर दिए गए हैं- एस्ट्रो फोटो मोड और मल्टीपल एक्सपोजर सेटिंग्स। हालांकि ये दोनों ही मोड प्रोफेशनल्स के लिए ज्यादा मायने रखते हैं। फोन में फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए भी कई फीचर्स हैं।
रियर कैमरे की बात करें तो इसके साथ वीडियो और फोटो दोनों ही मामले में आपको बढ़िया आउटपुट मिलता है। वीडियो स्टेबलाइजेशन के मामले में फोन काफी यूजफुल है। फोन के साथ सुपर स्टेडी मोड भी मिलता है, जो वाकई में दमदार है। फोन लो-लाइट में भी काफी सही से काम करता है। हमने फोन के साथ एकदम अंधेरे में भी फोटो क्लिक किए हैं, जो कि बढ़िया आए हैं। हालांकि, लो-लाइट वीडियो उतनी खास नहीं है। खासकर लो-लाइट में आप सुपर स्टेडी मोड का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। वाइड एंगल और टेलीफोटो लेंस भी बहुत सही से काम करते हैं। 30X जूम के साथ आप चांद की फोटो भी क्लिक कर सकेंगे।
फ्रंट कैमरे की बात करें तो यह स्टिल और वीडियो दोनों के मामले में अच्छा परफॉर्म करता है। सैमसंग ने यहां लो-लाइट परफॉरमेंस को ऑप्टिमाइज करने पर काम किया है और रिजल्ट काफी बढ़िया है। शटर स्पीड के मामले में सेंसर तेज है, लेकिन इमेज को प्रोसेस करने में फोन थोड़ा समय लेता है। इसलिए पूरी प्रक्रिया में थोड़ा विलंब हो सकता है। लेकिन यह फोटो को काफी अच्छे से बैलेंस करता है। इसके साथ आपको बेहतर कलर और अच्छा कंट्रास्ट देखने मिलेगा। नीचे आप फोटो देख भी सकते हैं। कुल मिलाकर, गैलेक्सी एस 23 का कैमरा वर्सेटाइल है और काफी बढ़िया फीचर्स के साथ शानदार फोटोग्राफी में मदद करता है।
