Hindi News
›
Technology
›
Gadgets
›
Samsung Galaxy S23 Plus Review in hindi Get all Details photo design specifications
{"_id":"641acf2ae0680716be08e933","slug":"samsung-galaxy-s23-plus-review-in-hindi-get-all-details-photo-design-specifications-2023-03-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Samsung Galaxy S23 Plus review: क्या आपको लेना चाहिए 1 लाख रुपये का फ्लैगशिप फोन? यहां मिलेगा हर सवाल का जवाब","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Samsung Galaxy S23 Plus review: क्या आपको लेना चाहिए 1 लाख रुपये का फ्लैगशिप फोन? यहां मिलेगा हर सवाल का जवाब
Samsung Galaxy S23 Plus के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 13 आधारित One UI 5.1 मिलता है। यह फोन भी कंपनी के Samsung Galaxy S23 जैसे फीचर्स के साथ आता है।
सैमसंग ने पिछले महीने अपने फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी एस 23 प्लस को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इस फोन में 6.6 इंच की बड़ी Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है। Samsung Galaxy S23 Plus के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 13 आधारित One UI 5.1 मिलता है। यह फोन भी कंपनी के Galaxy S23 स्मार्टफोन जैसे फीचर्स के साथ आता है। हालांकि, प्लस वेरियंट में ज्यादा बैटरी क्षमता और फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन मिलता है। गैलेक्सी एस 23 प्लस दो कलर ऑप्शन और 94,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है। हमने Samsung Galaxy S23 Plus को कई दिनों तक इस्तेमाल किया है। चलिए इसका रिव्यू देखते हैं।
Samsung Galaxy S23 Plus review: डिजाइन
Samsung Galaxy S23 Plus review
- फोटो : अमर उजाला
Samsung Galaxy S23 Plus का डिजाइन भी वैनिला वेरियंट Galaxy S23 की तरह मिलता है। फोन का डिजाइन प्रीमियम है और इसके साथ भी आर्मर एल्यूमिनियम फ्रेम मिलता है, जिसमें ग्लॉसी फिनिश है। फोन की बिल्ड क्वालिटी और फील काफी बढ़िया है। फोन में स्क्रैच और फिंगरप्रिंट भी आसानी से नहीं आते हैं। हालांकि, फोन हाथ से काफी फिसलता है। फोन के साथ काफी कम बेजल्स देखने मिलते हैं।
बटन्स और पोर्ट की बात करें तो फोन में Galaxy S23 की तरह ही पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर राइट साइड मिलते हैं। फोन में नीचे की तरफ डुअल सिम स्लॉट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल हैं। फोन में एक माइक्रोफोन नीचे की तरफ और दूसरा माइक्रोफोन ऊपर की तरफ दिया गया है। जबकि लेफ्ट साइड को क्लीन रखा गया है। कुल मिलाकर डिजाइन, बिल्ड और फिनिश के मामले में फोन काफी बढ़िया है।
Samsung Galaxy S23 Plus review: डिस्प्ले
Samsung Galaxy S23 Plus review
- फोटो : अमर उजाला
Samsung Galaxy S23 Plus में बेस वेरियंट के मुकाबले बड़ी डिस्प्ले देखने मिलती है। इसके साथ 6.6 इंच की बड़ी Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले के साथ 393 पीपीआई का सपोर्ट मिलता है। दोनों फोन के साथ एक जैसी ब्राइटनेस (1750 निट्स) मिलती है। वहीं गैलेक्सी एस 23 प्लस के साथ भी गैलेक्सी एस 23 की तरह की डिस्प्ले फीचर्स मिलते हैं।
यानी इसके साथ भी आई कम्फर्ट शील्ड और एन्हांस्ड कम्फर्ट फीचर का सपोर्ट मिलता है। फोन में स्क्रीन के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन और सिक्योरिटी के लिए क्वालकॉम का इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। फोन का डिस्प्ले हमें पसंद आया। वीडियो देखने के दौरान इसके व्यूइंग एंगल शानदार हैं और स्कॉलिंग भी काफी बढ़िया रहती है।
Samsung Galaxy S23 Plus review: परफॉरमेंस
Samsung Galaxy S23 Plus review
- फोटो : अमर उजाला
गैलेक्सी एस 23 प्लस की परफॉरमेंस की बात करें तो इसके साथ भी गैलेक्सी एस 23 सीरीज के लिए कस्टमाइज किया गया ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है, जिसे 3.36GHz तक क्लॉक किया गया है। फोन काफी पावरफुल है, इसके साथ लैग या हैंग जैसी कोई समस्या हमें देखने नहीं मिली। फोन लगातार इस्तेमाल करने पर भी पावर ड्रॉप नहीं करता है।
फोन के साथ हमारा गेमिंग एक्सपीरियंस भी काफी अच्छा रहा। इसके साथ हमने Call of Duty mobile s2 और Apex Legends mobile जैसे हेवी गेम को प्ले किया है। फोन हल्का गर्म होता है, लेकिन फोन की गेमिंग परफॉरमेंस काफी बढ़िया है। फोन के साथ वेपर चैंबर कूलिंग का सपोर्ट भी है। यानी आप फोन के साथ अच्छी गेमिंग कर सकेंगे।
फोन की स्क्रॉलिंग और एप को ओपन करने की स्पीड भी काफी सही है। यहां आपको मक्खन एक्सपीरियंस मिलता है। Samsung Galaxy S23 Plus में एंड्रॉयड 13 आधारित One UI 5.1 मिलता है। साथ ही कंपनी फोन में पांच साल तक सिक्योरिटी अपडेट और चार साल तक एंड्रॉयड अपडेट देने वाली है। वहीं फोन में 8 जीबी तक LPDDR5X रैम और 512 जीबी तक UFS 4.0 की स्टोरेज मिलती है।
Samsung Galaxy S23 Plus review: कैमरा
Samsung Galaxy S23 Plus review
- फोटो : अमर उजाला
गैलेक्सी एस 23 प्लस के साथ भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जो 1/1.57 इंच के ISOCELL GN3 सेंसर से लैस है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट है। साथ में सुपर स्टेडी मोड भी दिया गया है। रियर कैमरे के साथ 8K तक वीडियो को रिकॉर्ड किया जा सकता है।
सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। वहीं तीसरा कैमरा 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है, जो f/2.4 अपर्चर, 3x ऑप्टिकल जूम और 30x तक डिजिटल जूम सपोर्ट करता है। Samsung Galaxy S23 Plus में सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फ्रंट कैमरे के साथ 60FPS अल्ट्रा एचडी वीडियो को रिकॉर्ड किया जा सकता है।
फोन का रियर कैमरा काफी बढ़िया है। इसके साथ लो-लाइट, पोर्ट्रेट और अल्ट्रा वाइड में फोटो काफी सही आती हैं। वहीं वीडियो रिकॉर्डिंग में भी फोन का OIS और सुपर स्टेडी मोड शानदार काम करता है। हालांकि, लो-लाइट में सुपर स्टेडी मोड उतना सही से काम नहीं करता है। कैमरा एक फीचर हमें कमाल का लगता है। इसमें यदि आप पोर्ट्रेट से फोटो क्लिक करते हैं तो इसके ऑब्जेक्ट को निकाला जा सकता है और कहीं भी आप पेस्ट कर सकते हैं। साथ ही फोटो के बैकग्राउंड को भी बदल सकते हैं। या कॉपी-पेस्ट करके सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं। यानी आप किसी भी फोटो को कॉपी करके पीएनजी बना सकते हैं। यह फीचर आईफोन में भी है।
इसके अलावा Samsung Galaxy S23 Plus के फ्रंट में 12MP कैमरा सेंसर मिलता है। ये भी काफी बढ़िया काम करता है। फ्रंट कैमरे के साथ भी अच्छी और डिटेल्ड फोटो कैप्चर होती है। फ्रंट कैमरे के साथ वीडियो में भी स्टेबलाइजेशन मिलता है। Samsung Galaxy S23 Plus के कैमरा सैंपल आप नीचे देख सकते हैं।
Samsung Galaxy S23 Plus review: बैटरी
सैमसंग गैलेक्सी एस 23 प्लस में 4700mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W वायर चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन के साथ वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। फोन बैटरी बैकअप और फास्ट चार्जिंग के मामले में भी बढ़िया है। फोन को फुल चार्ज होने में 30 से 45 मिनट का समय लगता है। वहीं बैकअप की बात करें तो फोन की बैटरी दिनभर आराम से चल जाएगी। यदि आप फोन का कम इस्तेमाल करते हैं तो डेढ़ से दो दिन तक भी चला सकते हैं।
कुल मिलाकर देखा जाए तो फोन कीमत के हिसाब से प्रीमियम और फ्लैगशिप एक्सपीरियंस देता है। बैटरी के मामले में भी फोन बढ़िया है। कैमरे से लेकर डिजाइन और डिस्प्ले तक फोन दमदार फीचर्स से लैस है। परफॉरमेंस के मामले में भी फोन दमदार है। सीधा कहें तो Samsung Galaxy S23 Plus आपके बजट में है तो यह एक बढ़िया ऑप्शन है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।