{"_id":"648417d72bebd27f25013c3c","slug":"samsung-galaxy-s22-5g-price-dropped-in-india-upto-rs-20000-2023-06-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Offer: अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहा यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन, 22 हजार रुपये की मिल रही छूट","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Offer: अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहा यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन, 22 हजार रुपये की मिल रही छूट
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 10 Jun 2023 11:57 AM IST
alaxy S22 5G में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और टाईप-सी पोर्ट है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। Samsung Galaxy S22 में 3700mAh की बैटरी है जिसके साथ 25W की चार्जिंग का सपोर्ट है। इसमें 15W वायरेस चार्जिंग और वायरलेस पावरशेयर भी मिलेगा। फोन का वजन 168 ग्राम है।
यदि आप भी कम सस्ते में फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। Samsung ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S22 5G पर शानदार ऑफर दिया है। इस ऑफर के तहत फोन को सिर्फ 2,709 रुपये की ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फोन पर कई सारे बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं। आइए जानते हैं Samsung Galaxy S22 5G पर मिलने वाले इस ऑफर के बारे में विस्तार से...
Samsung Galaxy S22 5G पर ऑफर्स
Samsung Galaxy S22 5G को 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ 72,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन अब इस फोन को 50,889 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। ओवरऑल देखें तो Samsung Galaxy S22 5G फिलहाल करीब 22,000 रुपये सस्ता मिल रहा है।
Samsung Galaxy S22 की स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy S22 में एंड्रॉयड 12 आधारित One UI 4.1 है। फोन में 6.1 इंच की फुल एचडी प्लस डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है जिस पर गोरिल्ला ग्लास Victus+ का सपोर्ट है। फोन की बॉडी पर Armor एल्यूमीनियम का प्रोटेक्शन है। Samsung ने फोन के साथ Eye कंफर्ट शील्ड भी दिया है जो ब्लू लाइट को फिल्टर करता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है जिसे 10Hz पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। Samsung Galaxy S22 में 4nm का ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।
Samsung Galaxy S22 में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल अल्ट्रा वाइड है जिसका अपर्चर f/1.8 है। कैमरे के साथ ऑटोफोकस दिया गया है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है जिसके साथ 3x ऑप्टिकल जूम और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन दिया गया है। सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का लेंस मिलेगा।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और टाईप-सी पोर्ट है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। Samsung Galaxy S22 में 3700mAh की बैटरी है जिसके साथ 25W की चार्जिंग का सपोर्ट है। इसमें 15W वायरेस चार्जिंग और वायरलेस पावरशेयर भी मिलेगा। फोन का वजन 168 ग्राम है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।