Hindi News
›
Technology
›
Gadgets
›
Samsung Galaxy A54 5G AND Galaxy A34 5G first sale in India starts today know price specs and offers
{"_id":"64229fe461cce4334a0f9aa3","slug":"samsung-galaxy-a54-5g-and-galaxy-a34-5g-first-sale-in-india-starts-today-know-price-specs-and-offers-2023-03-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Galaxy A Series: सैमसंग के मिड-रेंज स्मार्टफोन की भारत में पहली सेल आज, मिल रहा कम कीमत में खरीदने का मौका","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Galaxy A Series: सैमसंग के मिड-रेंज स्मार्टफोन की भारत में पहली सेल आज, मिल रहा कम कीमत में खरीदने का मौका
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Tue, 28 Mar 2023 01:56 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Samsung Galaxy A54 5G और Samsung Galaxy A34 5G के साथ IP57 रेटिंग, 5G सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट, सैमसंग ई-स्टोर और प्रमुख रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।
सैमसंग ने हाल ही में अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन Samsung Galaxy A54 5G और Samsung Galaxy A34 5G को भारत में लॉन्च किया है। दोनों डिवाइस को आज यानी 28 मार्च को पहली बार खरीदारी के लिए उपलब्ध किया जा रहा है। इन दोनों स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट, सैमसंग ई-स्टोर और प्रमुख रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। दोनों स्मार्टफोन के साथ IP57 रेटिंग, 5G सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। चलिए जानते हैं फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...
Samsung Galaxy A54 5G, Galaxy A34 5G की कीमत और ऑफर्स
Samsung Galaxy A54 5G दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की की कीमत 38,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज कीमत 40,999 रुपये है। फोन दो कलर ऑप्शन ऑसम वायलेट और ऑसम ग्रेफाइट कलर में खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy A34 5G ग्रेफाइट, लाइम और सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है। फोन के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 30,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 32,999 रुपये है। दोनों फोन के साथ 3,000 रुपये तक का बैंक कैशबैक और 2,500 सैमसंग अपग्रेड ऑफर भी मिल रहा है।
Samsung Galaxy A54 5G की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी ए54 5जी में 6.4 इंच का फुलएचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट रेट के साथ आता है। डिस्प्ले के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट मिलता है। फोन के साथ एंड्रॉयड 13 आधारित One UI 5.1 मिलता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। सैमसंग गैलेक्सी ए54 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, सेकेंडरी 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा सेंसर मिलता है।
प्राइमरी कैमरे के साथ OIS का सपोर्ट है। सैमसंग गैलेक्सी ए54 5जी में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000mAh बैटरी और 25 वाट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, GPS/ A-GPS और एक USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट है।
Samsung Galaxy A34 5G की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी ए34 5जी में 6.6 इंच फुलएचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट रेट के साथ आता है। सैमसंग गैलेक्सी ए34 5जी में भी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित One UI 5.1 मिलता है।
इस फोन के साथ भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल, सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसप है। सैमसंग गैलेक्सी ए34 5जी के साथ भी OIS का सपोर्ट है। फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ भी 5,000mAh बैटरी और 25 वाट की चार्जिंग मिलती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।