Hindi News
›
Technology
›
Gadgets
›
Samsung Galaxy A14 5G launch soon in india Design specifications features
{"_id":"63902282889e907d5b234fc3","slug":"samsung-galaxy-a14-5g-launch-soon-in-india-design-specifications-features","type":"story","status":"publish","title_hn":"Galaxy A14 5G: भारत में जल्द लॉन्च होगा सैमसंग का यह सस्ता फोन, 50MP कैमरा के साथ मिलेगा शानदार डिस्प्ले","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Galaxy A14 5G: भारत में जल्द लॉन्च होगा सैमसंग का यह सस्ता फोन, 50MP कैमरा के साथ मिलेगा शानदार डिस्प्ले
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Wed, 07 Dec 2022 10:51 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Samsung Galaxy A14 5G में 6.8 इंच का फुल एचडी प्लस वाटरड्रॉप नॉच एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित वन यूआई 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।
स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने अपने नए बजट फोन Samsung Galaxy A14 5G को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर स्मार्टफोन के लिए सपोर्ट पेज लाइव हो गया है। हालांकि, अब तक कंपनी ने फोन की लॉन्चिंग तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन गैलेक्सी ए14 5जी की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी भी सामने आ गई है। लीक्स के अनुसार फोन को 5,000 एमएएच की बैटरी और 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा। फोन में 6.8 इंच का डिस्प्ले और एंड्रॉयड 13 का सपोर्ट मिलेगा।
दावा किया जा रहा है कि फोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया जा सकता है। वहीं स्मार्टफोन के एक्सिनोस प्रोसेसर से लैस होने की खबरें भी आ रही हैं। बता दें कि नए फोन को सैमसंग गैलेक्सी ए13 5जी के सक्सेसर के दौर पर लॉन्च किया जाएगा। नए फोन को फ्लैट फ्रेम डिजाइन और गैलेक्सी एस22 सीरीज वाले स्मार्टफोन की तरह की डिजाइन में पेश किया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी में 6.8 इंच का फुल एचडी प्लस वाटरड्रॉप नॉच एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित वन यूआई 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी में 4 जीबी तक रैम के साथ 64 जीबी तक की स्टोरेज मिल सकती है।
वहीं फोन के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।