लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   Redmi Smart Band 2 Launched With 14 days battery and 1 47 Inch TFT Display know Price and Specifications

Redmi Smart Band 2: रेडमी का नया फिटनेस बैंड लॉन्च, 14 दिन बैटरी के साथ मिलेगा मल्टीपल ट्रेकिंग का सपोर्ट

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विशाल मैथिल Updated Wed, 01 Feb 2023 04:10 PM IST
सार

Redmi Smart Band 2 फिटनेस ट्रैकर में 14 दिन की बैटरी लाइफ और 5ATM रेटिंग दी गई है। बैंड में 100 से ज्यादा प्रीसेट वॉच फेसेस का सपोर्ट दिया गया है।

Redmi Smart Band 2
Redmi Smart Band 2 - फोटो : Redmi

विस्तार

स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी (Redmi) अपने नए फिटनेस बैंड रेडमी बैंड 2 (Redmi Band 2) को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस बैंड को दिसंबर 2022 में घरेलू मार्केट में पेश किया गया है। नए बैंड के साथ अल्ट्रा-थिन बॉडी और 1.47 इंच का डिस्प्ले मिलता है। लेटेस्ट फिटनेस ट्रैकर में 14 दिन की बैटरी लाइफ और 5ATM रेटिंग दी गई है। बैंड में 100 से ज्यादा प्रीसेट वॉच फेसेस का सपोर्ट दिया गया है। चलिए जानते हैं बैंड के फीचर्स और कीमत के बारे में...

Redmi Smart Band 2 की कीमत

नए स्मार्टबैंड को छह कलर ऑप्शन आइवरी, ओलिव, स्नेजी ग्रीन, ब्लू, ब्लैक और पिंक में पेश किया गया है। Redmi Smart Band 2 की कीमत जापान में JPY 4,999 (लगभग 3,500 रुपये) है, लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के रूप में 6 फरवरी तक इसे JPY 4,490 (लगभग 2,800 रुपये) में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने अभी तक भारतीय बाजार में फिटनेस बैंड की उपलब्धता की घोषणा नहीं की है।

Redmi Smart Band 2 की स्पेसिफिकेशन

Redmi के नए स्मार्ट बैंड 2 में 1.47 इंच का TFT टच डिस्प्ले दिया गया है, जो कि (194x368 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 247 ppi की पिक्सल डेंसिटी, 450 निट्स की पीक ब्राइटनेस और एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ टेम्पर्ड ग्लास कवर के साथ आता है। डिस्प्ले के साथ ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले (AOD) का सपोर्ट मिलता है। स्मार्टबैंड के साथ 100 से ज्यादा प्रीसेट वॉच फेसेस  का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही कुछ वॉच फेसेस को कस्टमाइज भी किया जा सकता है। यूजर्स अपनी फोटो को भी वॉच फेसेस के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Redmi Smart Band 2 में हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसके साथ ऑप्टिकल PPG हार्ट-रेट सेंसर, SpO2 यानी ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकर, मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकर और स्ट्रेस मॉनिटर की सुविधा मिलती है। फिटनेस ट्रैकर के साथ ब्लूटूथ v5.1 का सपोर्ट दिया गया है। Redmi Smart Band 2 को एंड्रॉयड 6.0 और इसके बाद के वर्जन और iOS 12 और इसके बाद के वर्जन के साथ आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। यूजर्स को फिटनेस बैंड के साथ Mi फिटनेस एप का इस्तेमाल करना होगा। बैंड के साथ वाटर रेसिस्टेंट के लिए  5ATM (50 मीटर) की रेटिंग मिलती है। 

Redmi Smart Band 2 में एक्सीलेरोमीटर और आउटडोर रनिंग, योग और हाइकिंग जैसे 30 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट दिया गया है। स्मार्ट बैंड की बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इसके साथ 14 दिन के बैकअप का दावा किया है। इसके साथ 210 mAh की बैटरी मिलती है। बैंड का वजन मात्र 14.9 ग्राम है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;