{"_id":"64185d7da9962a6ec0053295","slug":"redmi-11-prime-price-drops-with-a-20-discount-know-offers-and-features-2023-03-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Redmi 11 Prime: कम कीमत में मिल रहा ट्रिपल कैमरे वाला फोन, जानें नई कीमत और फीचर्स","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Redmi 11 Prime: कम कीमत में मिल रहा ट्रिपल कैमरे वाला फोन, जानें नई कीमत और फीचर्स
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Mon, 20 Mar 2023 07:06 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Redmi 11 Prime में ट्रिपल रियर कैमरा और 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। फोन में 6 जीबी तक LPDDR4x रैम के साथ 128GB की UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है।
यदि आप कम कीमत में बढ़िया स्पेसिफिकेशन वाले फोन की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अमेजन पर शाओमी के Redmi 11 Prime फोन को बेहद कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस फोन की कीमत 14,999 रुपये है, लेकिन फोन को 20 फीसदी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं फोन की खरीद पर नो कॉस्ट ईएमआई, कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहे हैं। Redmi 11 Prime में ट्रिपल रियर कैमरा और 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है।
Redmi 11 Prime पर ऑफर्स
ऑफर्स से पहले फोन की कीमत की बात करते हैं। अमेजन पर Redmi 11 Prime के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है, लेकिन इस फोन को 20 फीसदी डिस्काउंट के बाद 11,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं 16,999 रुपये वाले 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 13,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। फोन के साथ एचएसबीसी कैशबैक कार्ड क्रेडिट कार्ड लेनदेन पर 5 फीसदी और सिटी यूनियन बैंक मास्टर कार्ड डेबिट कार्ड लेनदेन पर 10 फीसदी (अधिकतम 250 रुपये) का डिस्काउंट भी मिलेगा।
वहीं फोन के साथ नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी मिल रही है। सिर्फ इतना ही नहीं फोन की खरीद पर 10,900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। यानी आप अपने पुराने फोन के बदले और बचत कर सकते हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि फोन की वैल्यू फोन की कंपनी और फोन की वर्तमान कंडीशन पर निर्भर करती है। सभी ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर के साथ फोन को बहुत कम कीमत में खरीदा जा सकता है।
Redmi 11 Prime के फीचर्स और कैमरा
Redmi 11 Prime में 6.58 इंच की फुलएचडी प्लस IPS डिस्प्ले मिलती है, जो 1,080x2,400 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 400 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। फोन में गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। फोन में मीडियाटेक Helio G99 प्रोसेसर और Mali-G57 MC2 ग्राफिक्स कार्ड का सपोर्ट है। फोन में 6 जीबी तक LPDDR4x रैम के साथ 128GB की UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है।
फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलता है।। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।