लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   Redmi 11 Prime price drops with a 20% discount know offers and features

Redmi 11 Prime: कम कीमत में मिल रहा ट्रिपल कैमरे वाला फोन, जानें नई कीमत और फीचर्स

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विशाल मैथिल Updated Mon, 20 Mar 2023 07:06 PM IST
सार

Redmi 11 Prime में ट्रिपल रियर कैमरा और 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। फोन में 6 जीबी तक LPDDR4x रैम के साथ 128GB की UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है।

Redmi 11 Prime price drops with a 20% discount know offers and features
Redmi 11 Prime - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

यदि आप कम कीमत में बढ़िया स्पेसिफिकेशन वाले फोन की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अमेजन पर शाओमी के Redmi 11 Prime फोन को बेहद कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस फोन की कीमत 14,999 रुपये है, लेकिन फोन को 20 फीसदी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं फोन की खरीद पर नो कॉस्ट ईएमआई, कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहे हैं। Redmi 11 Prime में ट्रिपल रियर कैमरा और 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है।

Redmi 11 Prime पर ऑफर्स

ऑफर्स से पहले फोन की कीमत की बात करते हैं। अमेजन पर Redmi 11 Prime के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है, लेकिन  इस फोन को 20 फीसदी डिस्काउंट के बाद 11,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं 16,999 रुपये वाले 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 13,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। फोन के साथ एचएसबीसी कैशबैक कार्ड क्रेडिट कार्ड लेनदेन पर 5 फीसदी और सिटी यूनियन बैंक मास्टर कार्ड डेबिट कार्ड लेनदेन पर 10 फीसदी (अधिकतम 250 रुपये) का डिस्काउंट भी मिलेगा।

वहीं फोन के साथ नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी मिल रही है। सिर्फ इतना ही नहीं फोन की खरीद पर 10,900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। यानी आप अपने पुराने फोन के बदले और बचत कर सकते हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि फोन की वैल्यू फोन की कंपनी और फोन की वर्तमान कंडीशन पर निर्भर करती है। सभी ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर के साथ फोन को बहुत कम कीमत में खरीदा जा सकता है। 

Redmi 11 Prime के फीचर्स और कैमरा

Redmi 11 Prime में 6.58 इंच की फुलएचडी प्लस IPS डिस्प्ले मिलती है, जो 1,080x2,400 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 400 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। फोन में गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। फोन में मीडियाटेक Helio G99 प्रोसेसर और Mali-G57 MC2 ग्राफिक्स कार्ड का सपोर्ट है। फोन में 6 जीबी तक LPDDR4x रैम के साथ 128GB की UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है।

फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलता है।। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed