Hindi News
›
Technology
›
Gadgets
›
Realme 11 Pro Series 5G Pre-order Date and Offers Leaked Ahead of June 8 India Launch
{"_id":"647c3716ded6fbe03706cb98","slug":"realme-11-pro-series-5g-pre-order-date-and-offers-leaked-ahead-of-june-8-india-launch-2023-06-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Realme 11 Pro: लॉन्च से पहले सामने आई कीमत, फीचर्स से लेकर कैमरा तक, जानें सभी डिटेल्स","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Realme 11 Pro: लॉन्च से पहले सामने आई कीमत, फीचर्स से लेकर कैमरा तक, जानें सभी डिटेल्स
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Sun, 04 Jun 2023 12:33 PM IST
भारत में लॉन्च से पहले, Realme 11 Pro Series के रैम और स्टोरेज ऑप्शन लीक हो गए थे और अब एक नए ट्वीट में इसके लॉन्च ऑफर और प्री-ऑर्डर की तारीख भी सामने आई है। फोन की कीमत को लेकर भी दावा किया गया है।
रियलमी इस हफ्ते के अंत में भारत में एक नई स्मार्टफोन सीरीज Realme 11 Pro Series को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी 8 जून को देश में रियलमी 11 प्रो सीरीज को पेश करेगी। इस सीरीज के तहत रियलमी 11 प्रो+ 5जी और रियलमी 11 प्रो 5जी को पेश करने की उम्मीद है। भारत में लॉन्च से पहले, डिवाइस के रैम और स्टोरेज ऑप्शन लीक हो गए थे और अब एक नए ट्वीट में इसके लॉन्च ऑफर और प्री-ऑर्डर की तारीख भी सामने आई है। फोन की कीमत को लेकर भी दावा किया गया है।
ट्विटर पर एक लोकप्रिय टिपस्टर सुधांशु अंभोरे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक फोटो शेयर की है, जो रियलमी 11 प्रो सीरीज 5जी के लिए प्री-ऑर्डर पीरियड का खुलासा करती है। इसके अलावा, पोस्टर आने वाले रियलमी फोन के लिए प्री-ऑर्डर ऑफर्स की भी पुष्टि करता है, साथ ही नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ बैंक ऑफर्स भी मिलने वाले हैं।
Realme 11 प्रो सीरीज की संभावित कीमत
सीरीज की यूरोप लॉन्च की डिटेल्स सामने आई हैं। जिसको लेकर टिप्स्टर पारस गुगलानी ने NewzOnly के साथ मिलकर फोन की कीमत का खुलासा किया है। यूरोप में Realme 11 Pro 5G को दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा और फोन की शुरुआती कीमत 310 यूरो (लगभग 27,000 रुपये) हो सकती है। वहीं फोन को Astral Black और Sunrise Beige कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
Realme 11 प्रो सीरीज
8 जून को लॉन्च होने वाली Realme 11 Pro Series को उसी दिन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होने वाली है। पोस्टर में कहा गया है कि डिवाइस 8 जून से 14 जून, 2023 तक प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। इसका मतलब है कि यह डिवाइस 15 जून से फ्लिपकार्ट के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है। वहीं प्री-ऑर्डर पर कंपनी 4,499 रुपये कीमत की Watch 2 Pro भी फ्री देने वाली है।
Realme 11 Pro Plus की संभावित स्पेसिफिकेशन
इस सीरीज को पहले ही चीन में पेश किया जा चुका है। घरेलू मार्केट में रियलमी 11 प्रो+ 6.7 इंच फुल एचडी+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है, डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 950 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ का सपोर्ट मिलता है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर है, जिसमें 12GB तक रैम और 1TB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज है। साथ ही यह Android 13 आधारित Realme UI 4.0 पर चलता है।
Realme 11 Pro + 5G के कैमरा सपोर्ट की बात करें तो इसमें प्राइमरी सेंसर 200MP सैमसंग ISOCELL HP3 सेंसर के साथ OIS सपोर्ट के साथ आता है। फोन में सेकेंडरी सेंसर एक 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ तीसरा कैमरा मिलता है। फोन में सेल्फी के लिए 32MP फ्रंट शूटर मिलता है। फोन में 4,870mAH बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। भारत में भी Realme 11 Pro + 5G को इसी स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया जा सकता है।
Realme 11 Pro की संभावित स्पेसिफिकेशन
वहीं Realme 11 Pro 5G की बात करें तो इस फोन के साथ भी प्रो प्लस जैसे कई फीचर्स देखने मिलते हैं। Realme 11 Pro 5G में OIS सपोर्ट के साथ 100MP का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है। डिवाइस वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट सेंसर से लैस है।
यह 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। रियलमी 11 प्रो 5जी के बाकी स्पेसिफिकेशन बिल्कुल रियलमी 11 प्रो+ जैसे ही हैं। हालांकि, भारत में फोन की सटीक कीमत और लॉन्च ऑफर्स सहित अन्य स्पेसिफिकेशन की जानकारी लॉन्च के दिन यानी 8 जून को सामने आएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।