Hindi News
›
Technology
›
Gadgets
›
POCO X5 Pro 5G launched with 108MP camera and Snapdragon 778G SoC know price and specifications
{"_id":"63e0f28bccad9d23ef167a45","slug":"poco-x5-pro-5g-launched-with-108mp-camera-and-snapdragon-778g-soc-know-price-and-specifications-2023-02-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"POCO X5 Pro 5G: 108MP कैमरा और एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ फोन, मिलेगा दमदार प्रोसेसर, जानें कीमत","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
POCO X5 Pro 5G: 108MP कैमरा और एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ फोन, मिलेगा दमदार प्रोसेसर, जानें कीमत
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Mon, 06 Feb 2023 06:01 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
POCO X5 Pro 5G में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन में डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमोस का सपोर्ट भी है। फोन को Snapdragon 778G प्रोसेसर और 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले से लैस किया गया है।
स्मार्टफोन ब्रांड पोको (Poco) ने अपनी स्मार्टफोन सीरीज एक्स का विस्तार कर दिया है। कंपनी अब नई POCO X5 सीरीज लेकर आई है। इस सीरीज के तहत POCO X5 Pro 5G को ग्लोबली लॉन्च किया गया है। फोन को Snapdragon 778G प्रोसेसर और 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले से लैस किया गया है। डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है। POCO X5 Pro 5G में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन में डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमोस का सपोर्ट भी दिया गया है। चलिए जानते हैं फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में...
POCO X5 Pro 5G की कीमत
फोन को एस्ट्रल ब्लैक, होराइजन ब्लू और पोको येलो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 22,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है। फोन को लॉन्चिंग के साथ ही खरीदारी के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। फोन के साथ क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2,000 रुपये की छूट मिलेगी। एक्सचेंज ऑफर पर कंपनी 2,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दे रही है। इसके अलावा, आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक फोन की खरीद पर 2,000 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट ले सकते हैं।
POCO X5 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन
POCO X5 Pro 5G में पंच-होल डिजाइन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस Xfinity एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के साथ 1080 x 2400 पिक्सल, 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट, 10-बिट कलर्स, 5,000,000:1 कंट्रास्ट रेशियो, 395 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 900 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट है। डिस्प्ले के साथ गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक सपोर्ट और एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। POCO X5 Pro 5G में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक LPDDR4x रैम और 256 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज है। फोन में एंड्रॉयड 12 ओएस के साथ प्री इंस्टॉल्ड मिलता है।
POCO X5 Pro 5G का कैमरा और बैटरी
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलता है। फोन में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक की गई है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
पोको X5 प्रो में एक 12-लेयर ग्रेफाइट शीट हीट डिप्रेशन यूनिट, डुअल सिम सपोर्ट, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, एक IR ब्लास्टर और एक एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर, जैसी सुविधाएं मिलती हैं। फोन में एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक का सपोर्ट भी दिया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।