विज्ञापन
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   Poco F5 5G Review in Hindi Check Price Design and Specifications

Poco F5 5G Review: क्या ये है 30 हजार की कीमत में सबसे दमदार फोन? जानें फीचर्स से लेकर परफॉरमेंस तक सबकुछ

Vishal Mathel विशाल मैथिल
Updated Sun, 28 May 2023 01:45 PM IST
सार

Poco F5 5G को 30 हजार रुपये की कीमत में पेश किया गया है। फोन इस कीमत पर दमदार प्रोसेसर और बढ़िया कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन को हमने कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है। चलिए इसका रिव्यू देखते हैं। 

Poco F5 5G Review in Hindi Check Price Design and Specifications
Poco F5 5G Review - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

2018 में, पोको ने Poco F1 के लॉन्च के साथ स्मार्टफोन बाजार को चौका दिया था। दरअसल कंपनी ने मिड-रेंज प्राइस सेगमेंट में टॉप परफॉरमेंस वाला फोन पेश किया था। तब से ही पोको की एफ सीरीज परफॉरमेंस का पर्याय बन गई है। हाल ही में पोको ने अपने Poco F5 5G को भारत में लॉन्च किया है। इस फोन को 30 हजार रुपये की कीमत में पेश किया गया है। फोन इस कीमत पर दमदार प्रोसेसर और बढ़िया कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में स्लीक डिजाइन के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 2 प्रोसेसर और 12 जीबी तक रैम का सपोर्ट दिया गया है। फोन को हमने कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है। चलिए इसका रिव्यू देखते हैं। 

Poco F5 5G Review: डिजाइन 

Poco F5 5G Review in Hindi Check Price Design and Specifications
Poco F5 5G Review - फोटो : अमर उजाला
Poco F5 में लेटेस्ट और एकदम नए डिजाइन के साथ पेश किया गया है। फोन में फ्लैट-एज वाला लुक है और फोन स्लिम होने के साथ लाइटवेट भी है। इसमें पीछे की तरफ हल्का डिजाइन देखने मिलता है। फोन का बैक पैनल प्लास्टिक का है, लेकिन प्लास्टिक की क्वालिटी अच्छी है और यह देखने में प्रीमियम लगता है। फोन में फ्रेम एल्यूमीनियम का मिलता है। फोन के साथ कॉम्पैक्ट साइज दिया गया है, जो हाथ में ग्रिप करने में अच्छा है। डिजाइन और बिल्ड के मामले में हमें फोन पसंद आया। 


Poco F5 5G के बटन्स और पोर्ट्स की बात करें तो इसके साथ राइट साइड पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर्स मिलते हैं। पावर बटन फिंगरप्रिंट का भी काम करता है। लेफ्ट साइड क्लीन मिलता है। फोन में नीचे की ओर चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर, सिम ट्रे और माइक्रोफोन का सपोर्ट है। वहीं ऊपर की तरफ ऑडियो जैक मिलता है।

Poco F5 5G Review: डिस्प्ले और साउंड

Poco F5 5G Review in Hindi Check Price Design and Specifications
Poco F5 5G Review - फोटो : अमर उजाला
Poco F5 5G में 6.67 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के साथ (1,080x2,400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 93.5 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और 1920Hz PWM डिमिंग का सपोर्ट है। डिस्प्ले के साथ 100 प्रतिशत कवरेज के साथ DCI-P3 कलर गैमोट, डॉल्बी विजन और HDR10 + का भी सपोर्ट है। प्रोटेक्शन की बात करें तो डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है।



ब्राइटनेस और स्क्रॉलिंग के मामले में हमें डिस्प्ले बढ़िया लगा। फोन को धूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं इसके साथ कलर कंट्रास्ट और डिमिंग भी काफी सही है। फोन के साथ हमारा वीडियो एक्सपीरियंस बढ़िया रहा। फोन डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर से लैस है। हालांकि साउंड के मामले में फोन उतना अच्छा नहीं है। इसकी साउंड क्वालिटी तो ठीक है, लेकिन यह उतना लाउड नहीं है। फोन में बैजेल्स काफी कम देखने मिलते हैं। कुल मिलाकर देखें तो डिस्प्ले के मामले में फोन हमें पसंद आया। 

Poco F5 5G Review: परफॉरमेंस 

Poco F5 5G Review in Hindi Check Price Design and Specifications
Poco F5 5G Review - फोटो : अमर उजाला
परफॉरमेंस इस फोन का मुख्य हाईलाइट है। फोन के साथ Qualcomm का पहला Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ 12 जीबी तक की LPDDR5X रैम का सपोर्ट है। रैम को वर्चुअली 19GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन मल्टी टास्किंग और गेमिंग के लिए एक बढ़िया मशीन है।

फोन के साथ थर्मल मैनेजमेंट के लिए 3725mm स्क्वायर हीट डिसिपेशन एरिया और ग्रेफाइट शीट्स की 14 लेयर के साथ वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम मिलता है। यानी फोन गेमिंग के दौरान भी कम हीट होता है। और फटाफट ठंडा भी हो जाता है। परफॉरमेंस के मामले में फोन फ्लैगशिप लेवल का एक्सपीरियंस देता है। फोन के साथ हमने कई बड़े गेम को प्ले किया है। इसका एक्सपीरियंस काफी स्मूथ था।

मल्टीटास्किंग के दौरान फोन में एप को ओपन करने जैसे हैवी एप्स और गेम्स प्ले करने में फोन निराश नहीं करता है। फोन में ईमेल, मैप्स, गेम्स, कैमरा और म्यूजिक आदि एप को ओपन करने में परफॉरमेंस फील होती है। आपको फोन काफी फास्ट और स्मूथ लगेगा। 

फोन के यूआई की बात करें तो फोन में काफी सारे एप पहले से इंस्टॉल मिलते हैं। हालांकि, जरूरत नहीं होने पर आप इन्हें हटा भी सकते है। फोन में आपको थोड़े बहुत बग्स भी देखने मिल जाते हैं। यानी यूजर इंटरफेस के मामले में फोन उतना खास नहीं है। कम से कम इस कीमत पर कंपनी को ब्लॉटवेयर से बचना चाहिए। 



Poco F5 5G में कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3 और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। फोन में ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस ऑनलॉक की सुविधा है, जो कि बढ़िया काम करते हैं। 

Poco F5 5G Review: कैमरा

Poco F5 5G Review in Hindi Check Price Design and Specifications
Poco F5 5G Review - फोटो : अमर उजाला
फोन का कैमरा इसका मुख्य हाईलाइट नहीं है, इसके बाद भी आपको फोन में बढ़िया कैमरा सेटअप दिया गया है। Poco F5 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है। सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलता है।

सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। प्राइमरी कैमरा और अल्ट्रा वाइड कैमरा अच्छी लाइट के साथ डिटेल और वाइब्रेंट फोटो कैप्चर करते हैं। जबकि लो-लाइट में यह उतना खास नहीं है। कैमरे के साथ फोकस करने में भी थोड़ी समस्या देखने मिलती है। कई बार यह फोकस करने पर ऑब्जेक्ट को ही डार्क कर देता है।

फोन के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन बढ़िया काम करता है। फोन के साथ आप 30 फ्रेम प्रति सेकंड पर 4K वीडियो और 60 फ्रेम प्रति सेकंड पर 1080p वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे। कुल मिलाकर, Poco F5 का कैमरा सिस्टम मिड-रेंज स्मार्टफोन के हिसाब से बैलेंस है। यानी यहां आपको फ्लैगशिप एक्सपीरियंस नहीं मिलने वाला है। कुछ फोटो सैम्पल आप नीचे देख सकते हैं। 

Poco F5 5G Review: बैटरी

Poco F5 5G Review in Hindi Check Price Design and Specifications
Poco F5 5G Review - फोटो : अमर उजाला
Poco F5 5G में 5,000mAh की बैटरी पैक की गई है, इसके साथ 67W टर्बो चार्जिंग सपोर्ट का सपोर्ट है। फास्ट चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि फोन को केवल 45 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। रिव्यू के दौरान फोन के साथ फास्ट चार्जिंग बढ़िया देखने को मिली। वहीं फोन को दिन भर आराम से चलाया जा सकता है। यानी बैटरी और फास्ट चार्जिंग के मामले में फोन बढ़िया है। 



कुल मिलाकर 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर Poco F5 5G बढ़िया परफॉरमेंस देता है। इस फोन को 30 हजार की कीमत पर सबसे पावरफुल फोन कहना गलत नहीं होगा। फोन डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी और फास्ट चार्जिंग के मामले में अच्छा है, लेकिन सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस जैसे ब्लोटवेयर के मामले में फोन उतना सही नहीं रहता। साथ ही प्लास्टिक बिल्ड और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट इसके नेगेटिव प्वाइंट्स हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें