परफॉरमेंस इस फोन का मुख्य हाईलाइट है। फोन के साथ Qualcomm का पहला Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ 12 जीबी तक की LPDDR5X रैम का सपोर्ट है। रैम को वर्चुअली 19GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन मल्टी टास्किंग और गेमिंग के लिए एक बढ़िया मशीन है।
फोन के साथ थर्मल मैनेजमेंट के लिए 3725mm स्क्वायर हीट डिसिपेशन एरिया और ग्रेफाइट शीट्स की 14 लेयर के साथ वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम मिलता है। यानी फोन गेमिंग के दौरान भी कम हीट होता है। और फटाफट ठंडा भी हो जाता है। परफॉरमेंस के मामले में फोन फ्लैगशिप लेवल का एक्सपीरियंस देता है। फोन के साथ हमने कई बड़े गेम को प्ले किया है। इसका एक्सपीरियंस काफी स्मूथ था।
मल्टीटास्किंग के दौरान फोन में एप को ओपन करने जैसे हैवी एप्स और गेम्स प्ले करने में फोन निराश नहीं करता है। फोन में ईमेल, मैप्स, गेम्स, कैमरा और म्यूजिक आदि एप को ओपन करने में परफॉरमेंस फील होती है। आपको फोन काफी फास्ट और स्मूथ लगेगा।
फोन के यूआई की बात करें तो फोन में काफी सारे एप पहले से इंस्टॉल मिलते हैं। हालांकि, जरूरत नहीं होने पर आप इन्हें हटा भी सकते है। फोन में आपको थोड़े बहुत बग्स भी देखने मिल जाते हैं। यानी यूजर इंटरफेस के मामले में फोन उतना खास नहीं है। कम से कम इस कीमत पर कंपनी को ब्लॉटवेयर से बचना चाहिए।
Poco F5 5G में कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3 और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। फोन में ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस ऑनलॉक की सुविधा है, जो कि बढ़िया काम करते हैं।