लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   Oppo Reno 8T 5G and Oppo Reno 8T Launched With 32 MP Selfie Camera know Price Specifications

Oppo Reno 8T: 108MP कैमरे के साथ ओप्पो का नया फोन लॉन्च, शानदार डिस्प्ले के साथ मिलता है 256GB स्टोरेज

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विशाल मैथिल Updated Fri, 03 Feb 2023 02:51 PM IST
सार

Oppo Reno 8T 5G कलरओएस 13.0 के साथ आता है और इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी+ कर्व्ड ओएलईडी डिस्प्ले का सपोर्ट है। फोन में ऑक्टा कोर 6nm स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और 8GB LPDDR4X रैम मिलता है।

Oppo Reno 8T 5G
Oppo Reno 8T 5G - फोटो : Oppo

विस्तार

स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने अपने नए फोन Oppo Reno 8T 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को वियतनाम में लॉन्च किया गया है। भारत में 3 फरवरी को इस फोन को लॉन्च किया जाएगा। नए स्मार्टफोन को ओप्पो रेनो 8 सीरीज में तीसरे मॉडल के रूप में पेश किया गया है। फोन को 4G और 5G कनेक्टिविटी ऑप्शन में पेश किया गया है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में इस सीरीज के तहत ओप्पो रेनो 8 और ओप्पो रेनो 8 प्रो को लॉन्च किया है। Oppo Reno 8T में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। चलिए जानते हैं फोन के अन्य फीचर्स और कीमत के बारे में...

Oppo Reno 8T 5G की कीमत

Oppo Reno 8T 5G को वियतनाम में ब्लैक स्टारलाईट और सनसेट ऑरेंज शेड्स में पेश किया गया है। फोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत VND 9,990,000 (लगभग 35,000 रुपये) रखी गई है। वहीं । Oppo Reno 8T को 8GB रैम + 256GB स्टोरेज में पेश किया गया है। इस फोन की कीमत VND 8,490,000 (लगभग 29,800 रुपये) रखी गई है। 

Oppo Reno 8T 5G की स्पेसिफिकेशन

ओप्पो रेनो 8टी 5जी कलरओएस 13.0 के साथ आता है और इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी+ कर्व्ड ओएलईडी डिस्प्ले का सपोर्ट है। डिस्प्ले के साथ 1,080x2,412 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 93 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 360Hz टच सैंपलिंग रेट का सपोर्ट है। डिस्प्ले में 950 निट्स पीक ब्राइटनेस, 394ppi पिक्सल डेंसिटी और DCI-P3 कलर गेमोट का 100 प्रतिशत कवरेज मिलती है। फोन में ऑक्टा कोर 6nm स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और 8GB LPDDR4X रैम और Adreno 619 GPU का सपोर्ट है। 

ओप्पो रेनो 8T 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें f / 1.7 लेंस के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है। कैमरा सेटअप में 89 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में f/2.4 लेंस के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है। फोन में 4,800mAh बैटरी और 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। 

Oppo Reno 8T की स्पेसिफिकेशन

Oppo Reno 8T के 4G वेरियंट में ColorOS 13.0 मिलता है। फोन में 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 409ppi पिक्सल डेंसिटी और 90.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है। डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी99 प्रोसेसर मिलता है। यह फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है। 

ओप्पो रेनो 8T के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी माइक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मिलता है। इस फोन के साथ भी 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;