ओप्पो ने अपनी एफ सीरीज के नए स्मार्टफोन Oppo F19 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले पिछले महीने कंपनी ने Oppo F19 Pro को लॉन्च किया था। Oppo F19 में 5000एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। फोन में सुपर नाइटटाइम स्टैंडबाय भी है जिसे लेकर कहा जा रहा है कि फोन आपके सोने के पैटर्न के हिसाब से काम करेगा और बैटरी की खपत को कम करेगा। Oppo F19 की कीमत 18,990 रुपये है। इसके अलावा यह फोन काफी स्लिम है। इसकी मोटाई महज 7.95एमएम है। आइए तस्वीरों में देखते हैं कैसा है यह स्मार्टफोन?
Oppo F19 First Impression: डिजाइन
OPPO F19 एक आकर्षक स्मार्टफोन है। इसकी बॉडी प्लास्टिक और ग्लास की बनी है। बैक पैनल काफी चमकीला है और उंगलियों के निशान भी आते हैं। इसकी फिनिशिंग ग्लॉसी है। रियर कैमरे के साथ ज्यादा बंप नहीं है जो कि एक अच्छी बात है। वॉल्यूम और सिम कार्ड ट्रे को लेफ्ट में, जबकि पावर बटन को राइट में जगह मिली है। डिस्प्ले में एक पंचहोल है जो कि लेफ्ट में कोने हैं।
पंचहोल काफी छोटा भी है। नीचे की ओर सिंगल स्पीकर ग्रील, 3.5एमएम का हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट है। फोन मोटा और हेवी नहीं है। एक हाथ से आप आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी मोटाई महज 7.95एमएम है। फोन प्रिज्म ब्लैक और मिडनाइट ब्लैक कलर में मिलेगा। बड़ी डिस्प्ले होने के बावजूद फोन काफी कॉम्पैक्ट है। कुल मिलाकर डिजाइन के मामले में यह एक क्लासी फोन है।
Oppo F19 First Impression: डिस्प्ले
फोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2400x1080 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है और स्टाइल पंचहोल है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस और कलर्स अच्छे हैं। डिस्प्ले के साथ वाइडवाइन एल-1 का सपोर्ट भी मिल रहा है। ऐसे में आप नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम के एचडी वीडियो आराम से देख सकेंगे। डिस्प्ले पीपीआई 409 है।
Oppo F19 First Impression: परफॉर्मेंस
समें एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.1 दिया गया है। इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर है जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है और जाना-पहचाना है। कई मिडरेंज स्मार्टफोन में आपको यह देखने को मिल जाएगा, हालांकि मौजूदा बाजार के हिसाब से ओप्पो को कम-से-कम स्नैपड्रैगन की 700 सीरीज का प्रोसेसर देना चाहिए। पोको ने हाल ही में Poco X3 Pro को हाल ही में भारत में लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है। ऐसे में Oppo F19 के लिए बाजार में कंप्टीशन जबरदस्त है। फोन में 6 जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। कंपनी ने इसमें हद से ज्यादा तो नहीं लेकिन दो-चार ब्लॉटवेयर जरूर मिलते हैं, जिन्हें आप अन-इंस्टॉल भी कर सकते हैं।
Oppo F19 First Impression: कैमरा
Oppo F19 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ 15 फिल्टर, नाइट मोड और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या एआई का सपोर्ट दिया गया है। पहली नजर में कैमरा अच्छा है। क्लोजअप शॉट्स अच्छे आते हैं। इस फोन से आप सिर्फ फुल एचडी यानी 1080 पिक्सल पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसमें 4के वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट नहीं दिया गया है। कैमरे के साथ 10एक्स जूम भी मिलता है, हालांकि इसमें वाइड एंगल नहीं है।


Oppo F19 First Impression: बैटरी
फोन में 5000एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 33 वॉट की फ्लैश फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। चार्जर फोन के साथ बॉक्स में ही मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5एमएम का हेडफोन जैक, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का वजन 175 ग्राम है। बैटरी को लेकर Oppo का दावा है कि महज 5 मिनट की चार्जिंग के बाद 5.5 घंटे तक कॉलिंग की जा सकती है, वैसे बैटरी और परफॉर्मेंस के बारे में पूरी जानकारी फोन के फुल रिव्यू के बाद ही दे पाएंगे।

विस्तार
ओप्पो ने अपनी एफ सीरीज के नए स्मार्टफोन Oppo F19 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले पिछले महीने कंपनी ने Oppo F19 Pro को लॉन्च किया था। Oppo F19 में 5000एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। फोन में सुपर नाइटटाइम स्टैंडबाय भी है जिसे लेकर कहा जा रहा है कि फोन आपके सोने के पैटर्न के हिसाब से काम करेगा और बैटरी की खपत को कम करेगा। Oppo F19 की कीमत 18,990 रुपये है। इसके अलावा यह फोन काफी स्लिम है। इसकी मोटाई महज 7.95एमएम है। आइए तस्वीरों में देखते हैं कैसा है यह स्मार्टफोन?
Oppo F19 First Impression: डिजाइन
OPPO F19 एक आकर्षक स्मार्टफोन है। इसकी बॉडी प्लास्टिक और ग्लास की बनी है। बैक पैनल काफी चमकीला है और उंगलियों के निशान भी आते हैं। इसकी फिनिशिंग ग्लॉसी है। रियर कैमरे के साथ ज्यादा बंप नहीं है जो कि एक अच्छी बात है। वॉल्यूम और सिम कार्ड ट्रे को लेफ्ट में, जबकि पावर बटन को राइट में जगह मिली है। डिस्प्ले में एक पंचहोल है जो कि लेफ्ट में कोने हैं।
पंचहोल काफी छोटा भी है। नीचे की ओर सिंगल स्पीकर ग्रील, 3.5एमएम का हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट है। फोन मोटा और हेवी नहीं है। एक हाथ से आप आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी मोटाई महज 7.95एमएम है। फोन प्रिज्म ब्लैक और मिडनाइट ब्लैक कलर में मिलेगा। बड़ी डिस्प्ले होने के बावजूद फोन काफी कॉम्पैक्ट है। कुल मिलाकर डिजाइन के मामले में यह एक क्लासी फोन है।
Oppo F19 First Impression: डिस्प्ले
फोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2400x1080 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है और स्टाइल पंचहोल है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस और कलर्स अच्छे हैं। डिस्प्ले के साथ वाइडवाइन एल-1 का सपोर्ट भी मिल रहा है। ऐसे में आप नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम के एचडी वीडियो आराम से देख सकेंगे। डिस्प्ले पीपीआई 409 है।
Oppo F19 First Impression: परफॉर्मेंस
समें एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.1 दिया गया है। इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर है जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है और जाना-पहचाना है। कई मिडरेंज स्मार्टफोन में आपको यह देखने को मिल जाएगा, हालांकि मौजूदा बाजार के हिसाब से ओप्पो को कम-से-कम स्नैपड्रैगन की 700 सीरीज का प्रोसेसर देना चाहिए। पोको ने हाल ही में Poco X3 Pro को हाल ही में भारत में लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है। ऐसे में Oppo F19 के लिए बाजार में कंप्टीशन जबरदस्त है। फोन में 6 जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। कंपनी ने इसमें हद से ज्यादा तो नहीं लेकिन दो-चार ब्लॉटवेयर जरूर मिलते हैं, जिन्हें आप अन-इंस्टॉल भी कर सकते हैं।
Oppo F19 First Impression: कैमरा
Oppo F19 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ 15 फिल्टर, नाइट मोड और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या एआई का सपोर्ट दिया गया है। पहली नजर में कैमरा अच्छा है। क्लोजअप शॉट्स अच्छे आते हैं। इस फोन से आप सिर्फ फुल एचडी यानी 1080 पिक्सल पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसमें 4के वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट नहीं दिया गया है। कैमरे के साथ 10एक्स जूम भी मिलता है, हालांकि इसमें वाइड एंगल नहीं है।


Oppo F19 First Impression: बैटरी
फोन में 5000एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 33 वॉट की फ्लैश फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। चार्जर फोन के साथ बॉक्स में ही मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5एमएम का हेडफोन जैक, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का वजन 175 ग्राम है। बैटरी को लेकर Oppo का दावा है कि महज 5 मिनट की चार्जिंग के बाद 5.5 घंटे तक कॉलिंग की जा सकती है, वैसे बैटरी और परफॉर्मेंस के बारे में पूरी जानकारी फोन के फुल रिव्यू के बाद ही दे पाएंगे।
