{"_id":"6426560b836a483cac077806","slug":"oneplus-nord-ce-3-lite-to-come-with-120hz-display-and-oxygenos-13-1-2023-03-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"OnePlus Nord CE 3 Lite 5G: 120Hz रिफ्रेश रेट और OxygenOS 13.1 के साथ लॉन्च होगा यह फोन","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G: 120Hz रिफ्रेश रेट और OxygenOS 13.1 के साथ लॉन्च होगा यह फोन
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 31 Mar 2023 09:41 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में एंड्रॉयड 13 आधारित OxygenOS 13.1 मिलेगा। फोन में क्विक गेम और गेम फोकस मोड मिलेगा जो कि अनचाहे नोटिफिकेशन को ब्लॉक करेगा। इसके अलावा बेहतर गेमिंग के लिए फोन में GPA फ्रेम स्टेबलाइजर मिलेगा।
OnePlus Nord CE 3 Lite की लॉन्चिंग भारत में 4 अप्रैल को होने वाली है। उससे पहले फोन के तमाम फीचर्स लीक हो गए हैं। कंपनी ने भी अपने OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन के कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी दी है। फोन की डिजाइन को लेकर कंपनी ने खुद ट्वीट किया है। Nord CE 3 Lite को लेकर अब खबर है कि इसमें 6.72 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। बता दें इस फोन के पहले वाले वर्जन यानी Nord CE 2 Lite में 6.59 इंच की डिस्प्ले थी।
OnePlus Nord CE 3 Lite को स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में भी यह प्रोसेसर था। इसके अलावा यह भी कंफर्म हो गया है कि OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में एंड्रॉयड 13 आधारित OxygenOS 13.1 मिलेगा। फोन में क्विक गेम और गेम फोकस मोड मिलेगा जो कि अनचाहे नोटिफिकेशन को ब्लॉक करेगा। इसके अलावा बेहतर गेमिंग के लिए फोन में GPA फ्रेम स्टेबलाइजर मिलेगा।
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है जिसके मुताबिक इस फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा जिसके साथ 3x लॉसलेस जूम मिलेगा। फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा।
इसके अलावा OnePlus ने कंफर्म कर दिया है कि OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा जिसके साथ 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग मिलेगी। फोन को पास्टल लाइम और क्रोमैटिक ग्रे कलर में पेश किया जाएगा। OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की शुरुआती कीमत 21,999 रुपये हो सकीत है। OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में पेश किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।