Hindi News
›
Technology
›
Gadgets
›
OnePlus Nord Buds 2 set to launch in India on April 4 know specifications and features before launch
{"_id":"6422c8173d8611da270acddb","slug":"oneplus-nord-buds-2-set-to-launch-in-india-on-april-4-know-specifications-and-features-before-launch-2023-03-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"OnePlus Nord Buds 2: इन खूबियों से लैस होगा वनप्लस का सस्ता ईयरबड्स, लॉन्च से पहले लीक हुए फीचर्स","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
OnePlus Nord Buds 2: इन खूबियों से लैस होगा वनप्लस का सस्ता ईयरबड्स, लॉन्च से पहले लीक हुए फीचर्स
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Tue, 28 Mar 2023 04:27 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
लॉन्च से पहले ही OnePlus Nord Buds 2 के फीचर्स को लेकर दावा किया गया है। एक विश्वसनीय टिपस्टर ने आगामी नॉर्ड बड्स 2 के फीचर्स की पूरी लिस्ट को लीक कर दिया है।
वनप्लस ने अपनी किफायती ईयरबड्स OnePlus Nord Buds 2 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने अपनी आधिकारिक भारत वेबसाइट और ट्विटर पर पहले ही लॉन्च की तारीख की पुष्टि कर दी है। ईयरबड्स को 4 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि लॉन्च से पहले ही ईयरबड्स के फीचर्स को लेकर खुलासा किया गया है। एक विश्वसनीय टिपस्टर ने आगामी नॉर्ड बड्स 2 के फीचर्स की पूरी लिस्ट को लीक कर दिया है। बड्स को लाइटनिंग व्हाइट और थंडर ग्रे कलर में पेश किया जाएगा। OnePlus Nord Buds 2 में 36 घंटों का बैटरी बैकअप मिलने का भी दावा किया गया है।
OnePlus Nord Buds 2
नॉर्ड बड्स 2 को पिछले साल लॉन्च की गईं OnePlus Nord Buds के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जाएगा। टिपस्टर मुकुल शर्मा (ट्विटर: @स्टफलिस्टिंग) ने आगामी वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 के कथित फीचर्स को लीक कर दिया है। टिपस्टर के अनुसार, ईयरबड्स में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 36 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है। उन्होंने यह भी बताया कि ईयरबड्स में 25dB एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन और 12.4mm डायनामिक टाइटेनियम ड्राइवर होंगे। बड्स में एक 4-माइक डिजाइन और वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP55-रेटेड होंगे।
[Exclusive] OnePlus Nord Buds 2 🇮🇳
Upto 25dB ANC
12.4mm Dynamic Titanium Drivers
Upto 36hr with case
4-Mic Design
IP55 Rating
Fast Charging
Thunder Gray, Lightning White colour variants.#OnePlus#OnePlusNordBuds2pic.twitter.com/Xj3jz76MLv
इसके अलावा आगामी वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 के कलर वेरिएंट भी लीक हुए हैं। ईयरबड्स के दो कलर शेड्स थंडर ग्रे और लाइटनिंग व्हाइट में आने का अनुमान है। लीक से यह भी पता चलता है कि वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 पिछले महीने चीन में लॉन्च किए गए वनप्लस बड्स ऐस का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। यह ईयरबड्स 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ, ANC, 12.4 मिमी डायनेमिक ऑडियो ड्राइवर, IP55 रेटिंग और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स के साथ आते हैं।
OnePlus Nord CE 3 Lite
इस बीच, कंपनी ने आगामी वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट के डिजाइन और कलर वेरिएंट को भी टीज किया है। यह फोन सेंटर-अलाइन्ड होल-पंच कटआउट डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश का सपोर्ट भी मिलेगा। फोन को नए लेमन कलर ऑप्शन में भी पेश किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।