Hindi News
›
Technology
›
Gadgets
›
OnePlus Nord 2 5G Allegedly Explodes Company Responds to Announce Investigation
{"_id":"6107c32180e3d1407961cd9a","slug":"oneplus-nord-2-5g-allegedly-explodes-company-responds-to-announce-investigation","type":"story","status":"publish","title_hn":"अलर्ट: खरीदने के पांच दिन बाद ही ब्लास्ट हो गया OnePlus Nord 2 5G, कंपनी ने कहा- जांच कर रहे","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
अलर्ट: खरीदने के पांच दिन बाद ही ब्लास्ट हो गया OnePlus Nord 2 5G, कंपनी ने कहा- जांच कर रहे
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 02 Aug 2021 03:48 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
महिला ने पांच दिन पहले ही OnePlus Nord 2 5G को खरीदा है। रविवार को वह फोन को अपने झोले में रखकर साइकिल से बाजार जा रही थीं इसी दौरान यह हादसा हुआ। फोन में अचानक से आग लग गई और धूंआ निकलने लगा।
OnePlus Nord 2 5G कंपनी की नॉर्ड सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन है। OnePlus Nord 2 5G को हाल ही में भारत में लॉन्च किया है लेकिन लॉन्चिंग के साथ ही फोन के साथ एक विवाद जुड़ गया है। खबर है कि खरीदने के पांच दिन बाद ही OnePlus Nord 2 5G में ब्लास्ट हो गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना बंगलूरू की है जहां एक महिला के बैग में OnePlus Nord 2 5G ब्लास्ट हो गया है। यह घटना रविवार की है। इस घटना को लेकर ट्विटर पर वनप्लस को टैग करते हुए शिकायत की गई है। अंकुर शर्मा नाम के एक यूजर्स ने भी इसे लेकर ट्वीट किया था जिसे अब डिलीट कर दिया गया है।
रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि महिला ने पांच दिन पहले ही OnePlus Nord 2 5G को खरीदा है। रविवार को वह फोन को अपने झोले में रखकर साइकिल से बाजार जा रही थीं इसी दौरान यह हादसा हुआ। फोन में अचानक से आग लग गई और धूंआ निकलने लगा।
The whole intention of my post was to understand the reason why it happened, so that if there is any area of improvement that can be done to avoid further issues and OnePlus had already acknowledged this that they will work on it to find out the RCA and already started testing.
वहीं OnePlus की सपोर्ट टीम ने ट्विटर पर इस ट्वीट को लेकर जवाब दिया है और कहा है कि वह मामले की जांच कर रही है। अभी तक यह साफ नहीं है कि वनप्लस ने महिला को नया फोन दिया है या नहीं। वनप्लस ने कहा है कि वह ऐसे मामले को गंभीरता से लेती है और इस मामले की भी जांच की जा रही है। फोन में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है।
विज्ञापन
बता दें कि OnePlus Nord 2 को पिछले महीने ही भारत में लॉन्च किया गया है। इसमें 4500mAh की बैटरी है जो कि 65 की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। OnePlus Nord 2 5G की शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है। यह कीमत 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।