Hindi News
›
Technology
›
Gadgets
›
Oneplus 11 5g launching today features specifications and price ahead of launch
{"_id":"63e2125f84cffd11dc6417f4","slug":"oneplus-11-5g-launching-today-features-specifications-and-price-ahead-of-launch-2023-02-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Oneplus 11: आज भारत में लॉन्च होगा वनप्लस का सबसे पावरफुल फोन, iQoo 11 से होगा तगड़ा मुकाबला, जानें फीचर्स","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Oneplus 11: आज भारत में लॉन्च होगा वनप्लस का सबसे पावरफुल फोन, iQoo 11 से होगा तगड़ा मुकाबला, जानें फीचर्स
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Tue, 07 Feb 2023 02:33 PM IST
सार
OnePlus 11 5G के साथ कंपनी OnePlus 11R, OnePlus Buds Pro 2, OnePlus Pad और OnePlus TV 65 Q2 Pro को भी पेश करने वाली है। वनप्लस 11 5जी को 16GB रैम के साथ पेश किया जाएगा।
वनप्लस अपने नए फ्लैगशिप और कंपनी के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन OnePlus 11 5G को आज यानी 7 फरवरी को लॉन्च करने वाली है। इस फोन को कंपनी अपने (OnePlus Cloud 11 Event) में शाम 7.30 बजे लॉन्च करेगी। OnePlus 11 5G के साथ कंपनी OnePlus 11R, OnePlus Buds Pro 2, OnePlus Pad और OnePlus TV 65 Q2 Pro को भी पेश करने वाली है। वनप्लस 11 5जी को 16GB रैम के साथ पेश किया जाएगा। वहीं फोन को सबसे फास्ट एंड्रॉयड प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 से लैस किया जाएगा। OnePlus 11 5G का सीधा मुकाबला आईकू के लेटेस्ट स्मार्टफोन iQOO 11 5G से होगा।
इन फीचर्स के साथ लॉन्च होगा OnePlus 11 5G
अब तब प्राप्त जानकारी के अनुसार, OnePlus 11 5G को 6.7 इंच की 2K रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और डिस्प्ले का पैनल एमोलेड LTPO 3.0 रहेगा। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 13 के साथ ColorOS 13 मिलेगा। दावा है कि कंपनी फोन के साथ चार साल तक का एंड्रॉयड अपडेट देने वाली है। यानी फोन के साथ एंड्रॉयड 16 और एंड्रॉयड 17 भी मिलेगा। फोन में 16 जीबी तक की LPDDR5x रैम और 512 जीबी तक की UFS4.0 स्टोरेज मिल सकती है। फोन में वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिलेगी।
OnePlus 11 5G का कैमरा और बैटरी
वनप्लस के अपकमिंग फोन को Hasselblad की ब्रांडिंग वाले तीन रियर कैमरे के साथ पेश किया जाएगा। OnePlus 11 5G में प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 सेंसर, सेकेंडरी लेंस 32 मेगापिक्सल का Sony IMX709 टेलीफोटो पोट्रेट लेंस और तीसरा लेंस 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल Sony IMX581 सेंसर के साथ आएगा। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन को भारत में 5,000 एमएएच की बैटरी और 100 वाट की चार्जिंग के साथ पेश किया जाएगा।
OnePlus 11 5G की संभावित कीमत
कंपनी ने अब तक फोन की कीमत की घोषणा नहीं की है। लेकिन सोशल मीडिया पर फोन की कीमत के बारे में दावे किए जा रहे हैं। दावे के अनुसार, फोन को 60 हजार या इससे अधिक की कीमत पर पेश किया जाएगा। बता दें कि फोन की कीमत की सही जानकारी सात फरवरी को फोन लॉन्चिंग के बाद ही होगी।
iQOO 11 5G
स्मार्टफोन ब्रांड iQOO ने हाल ही में अपने सबसे फास्ट और फ्लैगशिप फोन iQOO 11 5G को भारत में लॉन्च किया है। फोन के साथ, कंपनी ने सबसे फास्ट फोन होने का दावा किया है। आईकू 11 5G को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस किया गया है। फोन में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.78 इंच की 2K E6 एमोलेड डिस्प्ले और 120 वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन में एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। फोन के साथ 512GB तक स्टोरेज ऑप्शन है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।