{"_id":"641953cb43c1b8f179080a8a","slug":"moto-g32-now-launched-in-india-with-8gb-ram-and-128gb-internal-storage-2023-03-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Moto G32: मोटोरोला का यह फोन अब अधिक रैम और स्टोरज में, कीमत 12 हजार रुपये से भी कम","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Moto G32: मोटोरोला का यह फोन अब अधिक रैम और स्टोरज में, कीमत 12 हजार रुपये से भी कम
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 21 Mar 2023 12:22 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Moto G32 को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में लॉन्च किया है। Moto G32 में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग है। Moto G32 के नए वेरियंट यानी 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री 22 मार्च से फ्लिपकार्ट से दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
मोटोरोला ने Moto G32 को पिछले साल अगस्त में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया था और अब कंपनी ने Moto G32 को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में लॉन्च किया है। Moto G32 में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग है। Moto G32 के नए वेरियंट यानी 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री 22 मार्च से फ्लिपकार्ट से दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। Moto G32 का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट अब 10,499 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। मोटोरोला के इस फोन सैटिन सिल्वर और मिलरल ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा।
Moto G32 में एंड्रॉयड 12 आधारित स्टोक एंड्रॉयड वाला एक्सपेरियंस देखने को मिलता है। फोन में ThinkShield की सिक्योरिटी के साथ वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP52 की रेटिंग भी मिलती है। साथ ही फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट और 1,080x2,400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन मिलता है। फोन में Snapdragon 680 प्रोसेसर और स्पोर्ट्स स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमोस का सपोर्ट भी दिया गया है। साथ ही फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर और डुअल माइक्रोफोन भी मिलते हैं।
Moto G32 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगा पिक्सल मैक्रो लेंस के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Moto G32में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 30W की TurboPower फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अन्य कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.2 और NFC मिलता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।