लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   iQoo Neo 7 Review in hindi best Performance under 30k know features design camera

iQoo Neo 7 Review: 30 हजार की कीमत में सबसे पावरफुल फोन? परफॉरमेंस से लेकर कैमरा फीचर्स तक, जानें सबकुछ

Vishal Mathel विशाल मैथिल
Updated Sun, 26 Mar 2023 11:59 AM IST
सार

iQoo Neo 7 में मीडियाटेक Dimensity 8200 प्रोसेसर के साथ आता है। इस प्रोसेसर के साथ भारत आने वाला यह पहला फोन भी है। फोन में 120W की फास्ट चार्जिंग और OIS कैमरा मिलता है। 

iQoo Neo 7 Review in hindi best Performance under 30k know features design camera
Iqoo Neo 7 Review - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

iQoo ने अपने नए फोन iQoo Neo 7 5G को भारत में फरवरी में लॉन्च किया है। इस फोन को गेमिंग फोन के दौर पर पेश किया गया है। फोन मीडियाटेक Dimensity 8200 प्रोसेसर के साथ आता है। iQoo Neo 7 5G इस प्रोसेसर के साथ भारत आने वाला पहला फोन भी है। फोन की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है। इस कीमत पर 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। फोन दो कलर ऑप्शन- फ्रोस्ट ब्लू और इंटरस्टेलर ब्लैक शेड्स में आता है। हमारे पास रिव्यू के लिए इंटरस्टेलर ब्लैक शेड्स है। फोन के साथ 120W की फास्ट चार्जिंग, बड़ी एमोलेड डिस्प्ले और गेमिंग के लिए फोन में ग्रेफाइट 3D कूलिंग सिस्टम मिलता है। फोन को लेकर दावा है कि यह 30 हजार से कम कीमत में सबसे पावरफुल फोन है। यदि आप भी इस फोन को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह रिव्यू रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको iQoo Neo 7 5G की डिजाइन, फोटो और कैमरा सेटअप से लेकर डिस्प्ले, स्पेसिफिकेशन और परफॉरमेंस तक की जानकारी देने वाले हैं। चलिए iQoo Neo 7 5G का रिव्यू देखते हैं।

iQoo Neo 7 Review in hindi best Performance under 30k know features design camera
Iqoo Neo 7 Review - फोटो : अमर उजाला
iQoo Neo 7 Review: डिजाइन
आईकू के लेटेस्ट फोन में पॉलीकार्बोनेट बॉडी डिजाइन मिलता है। फोन के साथ बैक पैनल पर मैट फिनिश डिजाइन है, इस पर फिंगरप्रिंट नहीं आते हैं। वहीं आगे की तरफ फोन में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। फोन में काफी कम बेजल्स देखने मिलते हैं। 

iQOO Neo 7 5G के बटन और पोर्ट्स की बात करें तो इसके साथ साइट साइड में पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर मिलते हैं। फोन के निचले हिस्से में डुअल सिम स्लॉट, प्राइमरी माइक्रोफोन, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दिया गया है। सेकेंडरी माइक्रोफोन और IR ब्लास्टर टॉप पर मिलते हैं। फोन का वजन 193 ग्राम है। फोन के साथ प्रीमियम लुक और प्रीमियम फील मिलता है। साफ शब्दों में कहें तो फोन की बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी है। सामने से भी फोन काफी सही लगता है। 

iQoo Neo 7 Review in hindi best Performance under 30k know features design camera
Iqoo Neo 7 Review - फोटो : अमर उजाला
iQoo Neo 7 Review: डिस्प्ले
आईकू नियो 7 में 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और पीक ब्राइटनेस 1,300 है। वहीं फोन में काफी कम बेजल्स देखने मिलते हैं। iQOO Neo 7 5G में डिस्प्ले के साथ 93.1 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है। डिस्प्ले एचडीआर 10 प्लस को सपोर्ट करता है और आपको वाइडवाइन एल1 का सपोर्ट भी मिलता है। डिस्प्ले के साथ अच्छे कलर देखने मिलते हैं और डिस्प्ले का व्यूइंग एंगल भी काफी सही है। फोन में बड़ी डिस्प्ले के साथ डुअल स्पीकर का सपोर्ट है। फोन अच्छा मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस देता है। फोन की डिस्प्ले को लेकर हमें कोई दिक्कत नहीं लगी। 

iQoo Neo 7 Review in hindi best Performance under 30k know features design camera
Iqoo Neo 7 Review - फोटो : अमर उजाला
iQoo Neo 7 Review: परफॉरमेंस
आईकू नियो 7 की परफॉरमेंस की बात करें तो इसके साथ पहली बार MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर मिलता है, जो 4nm वाला प्रोसेसर है। चिपसेट की अधिकतम क्लॉक स्पीड 3.1GHz है और यह Mali G610 जीपीयू के साथ आता है। फोन में 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 8 जीबी तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट है। फोन में गेमिंग के लिए ग्रेफाइट 3D कूलिंग सिस्टम दिया गया है। यानी फोन गेमिंग के लिए बढ़िया डिवाइस है।



30 हजार से कम कीमत में हम इसे बेस्ट गेमिंग फोन कह सकते हैं। फोन के साथ हमने Call of Duty: Mobile S2 जैसे गेम प्ले किए हैं। फोन की परफॉरमेंस काफी बढ़िया है। इसके साथ मल्टीटास्किंग करने में भी कोई दिक्कत नहीं होती है। आप एक साथ 15-20 एप खोलकर भी आराम में फोन का इस्तेमाल कर सकेंगे। फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट है। 

सोशल मीडिया स्क्रॉल और वीडियो देखने के दौरान भी फोन बढ़िया काम करता है, इस दौरान हमें कोई भी हैंग इश्यू नहीं देखने मिला। फोन में एमोलेड डिस्प्ले है, इसलिए फोन का वीडियो एक्सपीरियंस भी सही है। iQoo Neo 7 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। ये भी फास्ट है और अच्छे से काम करता है। 

फोन के सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसके साथ एंड्रॉयड 13 आधारित Funtouch OS 13 मिलता है। कंपनी फोन के साथ तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट और दो साल तक प्रमुख एंड्रॉयड अपडेट भी देने वाली है। यानी फोन में  एंड्रॉयड 14 और  एंड्रॉयड 15 भी मिलेगा। फोन में पहले से कुछ प्री-इंस्टॉल एप भी मिलते हैं, जिन्हें आप हटा सकेंगे।

फनटच ओएस में आपको कई सारे कस्टमाइजेशन देखने मिलते हैं। इसके साथ चार्जिंग, फिंगरप्रिंट के साथ फोन को अनलॉक करना, होम स्क्रीन और लॉक स्क्रीन के बीच स्विच करना आदि में बढ़िया एनिमेशन देखने मिलता है। साथ ही आप इन्हें बदल भी सकते हैं। वहीं फोन में आईकन, वॉलपेपर और एप फॉन्ट साइज को भी बदला जा सकता है। 

iQoo Neo 7 में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.3, OTG, NFC, GPS और USB Type-C का सपोर्ट है। फोन का कुल वजन 193 ग्राम है। वहीं फोन के साथ आठ 5G के बैंड मिलते हैं। 

iQoo Neo 7 Review in hindi best Performance under 30k know features design camera
Iqoo Neo 7 Review - फोटो : अमर उजाला
iQoo Neo 7 Review: कैमरा
iQoo Neo 7 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। फोन का प्राइमरी कैमरा हमें पसंद आया। फोन के साथ वीडियो स्टेबलाइजेशन काफी बढ़िया है। हालांकि, लो-लाइट में यह उतना सही से काम नहीं करता है।

प्राइमरी कैमरे के साथ लो-लाइट और पोट्रेट फोन काफी सही आती है। रियर कैमरे के साथ वी-लॉग समेत कई फीचर्स मिलते हैं। रियर कैमरे के साथ आप 4K तक वीडियो को रिकॉर्ड कर सकेंगे। हालांकि, फोन के साथ अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा नहीं मिलता है, जो कि इसका ड्रॉबैक है। वहीं मैक्रो लेंस भी उतना सही नहीं लगता है। रियर में फोन का प्राइमरी कैमरा ही काम का है। जबकि फोन का पोट्रेट मोड में एड डिटेक्शन भी ठीक-ठाक है।

iQoo Neo 7 के साथ फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके साथ दोनों मोड 'फोटो' और 'पोर्ट्रेट' में अच्छी डिटेल और डायनामिक रेंज मिलती है। हालांकि, पोर्ट्रेट मोड में फोटो में थोड़ा ज्यादा एक्सपोजर और सॉफ्टनेस आ जाती है। इससे फोटो बनावटी लगती है। फिल्टर के साथ सेल्फी लेने वाले यूजर्स को यह पसंद आएगा। फोन में नेचुरल और क्लासिक प्रीसेट के साथ ब्यूटी मोड भी मिलता है। फोन के साथ पोट्रेट मोड एज डिटेक्शन भी बढ़िया मिलता है। हालांकि, लो-लाइट में आपको दिक्कत हो सकती है। कैमरा सैंपल आप नीचे देख सकते हैं। 

   




iQoo Neo 7 Review in hindi best Performance under 30k know features design camera
Iqoo Neo 7 Review - फोटो : अमर उजाला
iQoo Neo 7 Review: बैटरी
बढ़िया प्रोसेसर और डिस्प्ले के साथ फोन की बैटरी और फास्ट चार्जिंग के मामले में भी कॉस्ट कटिंग नहीं की गई है। फोन के साथ आपको 5000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग के लिए 120W का चार्जर मिलता है। यानी फोन फटाफट चार्ज हो जाता है। फोन को फुल चार्ज करने में करीब 20 से 25 मिनट का समय लगता है। फोन के साथ आपको दिनभर का बैकअप आराम से मिल जाता है। 

iQoo Neo 7 Review in hindi best Performance under 30k know features design camera
Iqoo Neo 7 Review - फोटो : अमर उजाला
कुल मिलाकर 30 हजार की कीमत में फोन के साथ बढ़िया परफॉरमेंस और काफी फास्ट चार्जिंग देखने मिलती है। डिस्प्ले और बैटरी के मामले में भी फोन में कोई शिकायत नहीं है। हालांकि, फोन का कैमरा और बेहतर किया जा सकता था। यदि आप एक गेमर हैं और कैमरा आपके लिए उतना मायने नहीं रखता है तो यह फोन आपको निराश नहीं करेगा। फोन  30 हजार रुपये की कीमत पर सबसे पावरफुल फोन है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed