iQoo Neo 7 Review: परफॉरमेंस
आईकू नियो 7 की परफॉरमेंस की बात करें तो इसके साथ पहली बार MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर मिलता है, जो 4nm वाला प्रोसेसर है। चिपसेट की अधिकतम क्लॉक स्पीड 3.1GHz है और यह Mali G610 जीपीयू के साथ आता है। फोन में 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 8 जीबी तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट है। फोन में गेमिंग के लिए ग्रेफाइट 3D कूलिंग सिस्टम दिया गया है। यानी फोन गेमिंग के लिए बढ़िया डिवाइस है।
30 हजार से कम कीमत में हम इसे बेस्ट गेमिंग फोन कह सकते हैं। फोन के साथ हमने Call of Duty: Mobile S2 जैसे गेम प्ले किए हैं। फोन की परफॉरमेंस काफी बढ़िया है। इसके साथ मल्टीटास्किंग करने में भी कोई दिक्कत नहीं होती है। आप एक साथ 15-20 एप खोलकर भी आराम में फोन का इस्तेमाल कर सकेंगे। फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट है।
सोशल मीडिया स्क्रॉल और वीडियो देखने के दौरान भी फोन बढ़िया काम करता है, इस दौरान हमें कोई भी हैंग इश्यू नहीं देखने मिला। फोन में एमोलेड डिस्प्ले है, इसलिए फोन का वीडियो एक्सपीरियंस भी सही है। iQoo Neo 7 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। ये भी फास्ट है और अच्छे से काम करता है।
फोन के सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसके साथ एंड्रॉयड 13 आधारित Funtouch OS 13 मिलता है। कंपनी फोन के साथ तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट और दो साल तक प्रमुख एंड्रॉयड अपडेट भी देने वाली है। यानी फोन में एंड्रॉयड 14 और एंड्रॉयड 15 भी मिलेगा। फोन में पहले से कुछ प्री-इंस्टॉल एप भी मिलते हैं, जिन्हें आप हटा सकेंगे।
फनटच ओएस में आपको कई सारे कस्टमाइजेशन देखने मिलते हैं। इसके साथ चार्जिंग, फिंगरप्रिंट के साथ फोन को अनलॉक करना, होम स्क्रीन और लॉक स्क्रीन के बीच स्विच करना आदि में बढ़िया एनिमेशन देखने मिलता है। साथ ही आप इन्हें बदल भी सकते हैं। वहीं फोन में आईकन, वॉलपेपर और एप फॉन्ट साइज को भी बदला जा सकता है।
iQoo Neo 7 में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.3, OTG, NFC, GPS और USB Type-C का सपोर्ट है। फोन का कुल वजन 193 ग्राम है। वहीं फोन के साथ आठ 5G के बैंड मिलते हैं।