{"_id":"64255205cbb99fa281072f33","slug":"iqoo-11-5g-review-in-hindi-price-in-india-and-camera-sample-2023-03-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"iQoo 11 5G Review: दो महीने इस्तेमाल करने के बाद कैसा रहा हमारा एक्सेपरियंस","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
iQoo 11 5G Review: दो महीने इस्तेमाल करने के बाद कैसा रहा हमारा एक्सेपरियंस
iQoo 11 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। iQOO 11 5G के 8GB + 256GB वेरियंट की कीमत 59,999 रुपये और 16GB + 256GB वेरियंट की कीमत 64,999 रुपये है। iQOO 11 5G को हमने लंबे समय तक इस्तेमाल किया है।
iQoo 11 5G भारत का 2023 में लॉन्च होने वाला पहला सबसे महंगा स्मार्टफोन है। iQoo 11 5G में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा iQoo के इस फोन में 6.78 इंच की 2K E6 एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। iQoo 11 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। iQOO 11 5G के 8GB + 256GB वेरियंट की कीमत 59,999 रुपये और 16GB + 256GB वेरियंट की कीमत 64,999 रुपये है। iQOO 11 5G को हमने लंबे समय तक इस्तेमाल किया है। आइए इसका रिव्यू जानते हैं....
iQoo 11 5G की डिजाइन मार्केट से कुछ अलहदा नहीं है। iQoo 11 5G की डिजाइन फैमिलियर है। आईकू के ही कई सारे फोन इसी लुक के साथ आते हैं। बैक पैनल पर रियर कैमरा का पैनल एरिया काफी ज्यादा है। नीचे की ओर ब्रांडिंग है। iQoo 11 5G मैटे फिनिश के साथ आता है। बैक पैनल पर प्रीमियम कोटिंग है। ऐसे में ग्रिपिंग अच्छी बनती है, हालांकि बॉक्स में कंपनी ने सिलिकॉन कवर भी दिया है। फोन को अल्फा और लिजेंड वेरियंट में खरीदा जा सकता है। रिव्यू के लिए हमारे पास अल्फा वेरियंट था।
अल्फा वेरियंट डार्क ग्रे मैटे फिनिश के साथ आता है, वहीं लिजेंड वेरियंट व्हाइट फिनिश और रेसिंग स्ट्रिप्स के साथ आता है। फोन के फ्रंट में गोरिल्ला ग्लास विक्टक का सपोर्ट है। बैक पैनल पर भी AG ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।
फोन में 4,013mm² वेपर चैंबर होने के बाद भी यह स्लिम और हैंडी है। फोन में हेडफोन जैक नहीं है, लेकिन स्टीरियो स्पीकर मिलता है। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है जिसकी स्पीड अच्छी है। ओवरऑल iQoo 11 5G की डिजाइन प्रीमियम और लुक स्टाइलिश है।
iQOO 11 5G में 6.78 इंच की E6 एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है, जिसमें रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज और रिजॉल्यूशन 2K है। डिस्प्ले के साथ LTPO 4.0, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, HDR10+, 1.07 बिलियन कलर्स, DCI-P3 कलर गैमोट, 1800 निट्स तक ब्राइटनेस और 1440Hz PWM डिमिंग का सपोर्ट मिलता है। HDR या किसी भी कंटेंट को देखने का इस पर फोन पर अलग ही मजा है। धूप में डिस्प्ल के साथ कोई परेशानी नहीं होती है। यदि आप Netflix इस्तेमाल करते हैं और आपको एचडीआर10 कंटेंट का असली मजा इसी फोन पर मिलेगा, हालांकि डॉल्बी विजन नहीं मिलने का कई यूजर्स को दुःख है।
फोन के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और 16 जीबी तक LPDDR5X रैम के साथ 512 जीबी तक की स्टोरेज सपोर्ट मिलता है। फोन एंड्रॉयड 13 आधारित फनटच ओएस कस्टम स्किन के साथ आता है। कंपनी इसके साथ तीन साल के एंड्रॉइड अपडेट देने वाली है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि iQoo 11 5G साल 2023 का सबसे फास्ट स्मार्टफोन है। 1,289,561 का Antutu स्कोर कोई मजाक नहीं होता है।
यह फोन किसी भी हेवी गेम को आसानी से हैंडल कर लेता है। दो महीने तक लगातार इस्तेमाल के बाद भी हमें कोई परेशानी नहीं हुई। iQOO 11 पर कई सारे सोशल मीडिया एप्स का इस्तेमाल और ब्राउजर में कई सारे टैब्स को एक साथ ओपन करने पर भी कोई दिक्कत नहीं होती है। फोन के साथ कुल 24 जीबी रैम मिलती है जिसमें 16GB LPDDR5X रैम और 8GB वर्चुअल रैम मिलती है जो कि किसी तोहफे से कम नहीं है।
हेवी गेम के दौरान फोन गर्म नहीं होता है। iQOO ने अपने इस फोन में V2 चिपसेट दिया है जो कि फ्रेम रेट को कंट्रोल करता है और CoD: Mobile और PUBG: New State जैसे गेम आराम से खेले जा सकते हैं। गेमिंग के दौरान जबरदस्त हैप्टिक भी मिलता है। इसमें डुअल एक्स-एक्सिस लिनियर मोटर मिलता है। फोन के साथ मिलने वाले डुअल स्टीरियो स्पीकर की आवाज अच्छी है। 5G की बात करें तो इसमें NSA और SA दोनों 5जी बैंड्स का सपोर्ट है। इतने प्रीमियम फोन में iQOO को ब्लॉटवेयर नहीं देना चाहिए।
आईकू 11 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें f/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Samsung GN5 सेंसर मिलता है। प्राइमरी कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट है। इसके अलावा फोन में f/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेकेंडरी सेंसर और तीसरा f/2.46 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का 2x पोर्ट्रेट-टेलीफोटो सेंसर का सपोर्ट मिलता है।
सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा है। कैमरे के साथ वीवो का नया V2 कस्टम Image Signal Processor (ISP) का सपोर्ट मिलता है। iQoo 11 5G के साथ मिलने वाले 13 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस के साथ 2X ऑप्टिकल जूम मिलता है।
इंडोर से लेकर आउटडोर में हमें कैमरे को लेकर कोई समस्या नहीं हुई। कैमरे का डायनेमिक रेंज अच्छा है। वाइड एंगल और पोट्रेट मोड की तुलना हमने Oneplus 11 के साथ की जिसमें हमें iQoo 11 5G ने बढ़िया आउटपुट दिया है। वनप्लस 11 के मुकाबले iQoo 11 5G की तस्वीरें ज्यादा डीटेल और सटीक के साथ आती हैं।
2एक्स ऑप्टकल जूम की तस्वीरें भी इस्तेमाल के लायक हैं। ऑटो HDR अपना काम अच्छे से करता है। इसके अलावा कैमरे के साथ मिलने वाले ऑटोफोकस भी अच्छा है। 8 मेगापिक्सल वाला अल्ट्रा वाइड लेंस तो वाकई कमाल का है।
आप तस्वीरें देखकर ही अंदाजा लगा सकते हैं। कैमरे के साथ मिलने वाला OIS भी बढ़िया है। iQoo 11 5G का नाइट मोड संतोषजनक तस्वीरें क्लिक करता है और फ्रंट में मिलने वाला 16 मेगापिक्सल का लेंस बढ़िया है।
iQOO 11 5G में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 120 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5जी, डुअल 4जी VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस/ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी शामिल हैं। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो कि हेवी यूज के बाद भी दिनभर साथ देती है। हाई रिफ्रेश रेट और रिजॉल्यूशन और हेवी गेमिंग पर भी बैटरी तेजी से खत्म नहीं होती है। लंबे समय तक गेमिंग के दौरान भी बैटरी साथ देती है। फोन के साथ 120W का चार्जर मिलता है जो कि महज 20-25 मिनट में फोन को फुल चार्ज कर देता है।
अब कुल मिलाकर देखा जाए तो iQOO 11 5G वाकई एक प्रीमियम फोन है जिसे हेवी परफॉरमेंस के लिए डिजाइन किया गया है। प्रोसेसर से लेकर डिस्प्ले और बैटरी से लेकर कैमरा तो आपको इसमें बेस्ट मिलता है। डिजाइन को लेकर भी कोई सवाल नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।