Hindi News
›
Technology
›
Gadgets
›
Infinix Zero 5G launched in India as the Brand First 5G Phone Price and Specifications
{"_id":"620a18e3567d3720cb739cd5","slug":"infinix-zero-5g-launched-in-india-as-the-brand-first-5g-phone-price-and-specifications","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"इनफिनिक्स का पहला 5जी फोन: Infinix Zero 5G भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 20 हजार रुपये से भी कम","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
इनफिनिक्स का पहला 5जी फोन: Infinix Zero 5G भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 20 हजार रुपये से भी कम
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 14 Feb 2022 02:24 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Infinix Zero 5G भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला कंपनी का पहला 5जी स्मार्टफोन है। Infinix Zero 5G को पंचहोल डिस्प्ले और दो कलर में पेश किया गया है।
Infinix Zero 5G भारत में लॉन्च हो गया है। Infinix Zero 5G भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला कंपनी का पहला 5जी स्मार्टफोन है। Infinix Zero 5G को पंचहोल डिस्प्ले और दो कलर में पेश किया गया है। Infinix Zero 5G में 6.78 इंच की डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। Infinix Zero 5G के साथ तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। फोन के साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।
Infinix Zero 5G की कीमत
Infinix Zero 5G को एक ही वेरियंट में पेश किया गया है जो कि 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल है और इसकी कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। Infinix Zero 5G को कॉस्मिक ब्लैक और स्काइलाइट ऑरेंज कलर में 18 फरवरी से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। Infinix Zero 5G के यूजर्स फोन खरीदने के अगले सात दिन के अंदर Infinix Snokor (iRocker) ईयरबड्स को महज 1 रुपये खरीद सकेंगे।
Infinix Zero 5G की स्पेसिफिकेशन
Infinix Zero 5G में एंड्रॉयड 11 दिया गया है जो कि XOS 10 पर आधारित है। Infinix Zero 5G में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस IPS LTPS डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2460 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 500 निट्स है। Infinix Zero 5G में मीडियाटेक Dimensity 900 प्रोसेसर, 8 जीबी LPDDR5 रैम और 128 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज है। फोन के साथ 5 जीबी वर्चुअल रैम भी मिलेगा।
Infinix Zero 5G का कैमरा
Infinix के साथ तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है इसका अपर्चर f/1.79 है। दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस है जिसके साथ 30X डिजिटल जूम मिलेाग। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरे के साथ डुअल फ्लैश लाइट मिलेगी।
Infinix Zero 5G की बैटरी
Infinix Zero 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5, GPS, OTG और 3.5mm का हेडफोन जैक है। चार्जिंग के लिए टाईप-सी पोर्ट मिलेगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग है। फोन में डुअल स्पीकर है जिसके साथ DTS सराउंड साउंड भी मिलेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।