लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   Infinix Zero 5G 2023 and Infinix Zero 5G 2023 Turbo launched With MediaTek Dimensity SoC

Infinix Zero 5G: इनफिनिक्स ने भारत में लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, 33W की फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Sat, 04 Feb 2023 04:31 PM IST
सार

Infinix Zero 5G 2023 और Infinix Zero 5G 2023 Turbo में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। अन्य दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के हैं। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ सुपर नाइट मोड दी गई है।
 

Infinix Zero 5G 2023, Infinix Zero 5G 2023 Turbo
Infinix Zero 5G 2023, Infinix Zero 5G 2023 Turbo - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

इनफिनिक्स ने Infinix Zero 5G 2023 और Infinix Zero 5G 2023 Turbo स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। Infinix Zero सीरीज के इन दोनों फोन में 6nm का मीडियाटेक Dimensity प्रोसेसर है। इसके अलावा फोन में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है।

Infinix Zero 5G 2023, Infinix Zero 5G 2023 Turbo की कीमत

Infinix Zero 5G 2023 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये है, वहीं Infinix Zero 5G 2023 Turbo की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। इस कीमत में फोन का 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल मिलेगा। दोनों फोन को कोरल ऑरेंज, पर्ल व्हाइट और सबमैरिनर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन को फ्लिकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है और बिक्री 11 फरवरी से होगी। लॉन्चिंग ऑफर के तहत Infinix Zero 5G 2023 पर 1,500 रुपये का और Infinix Zero 5G 2023 Turbo पर 2,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।
 

Infinix Zero 5G सीरीज की स्पेसिफिकेशन

Infinix Zero 5G 2023 और Infinix Zero 5G 2023 Turbo दोनों के फीचर्स एक ही जैसे हैं। दोनों फोन में एंड्रॉयड 12 आधारित XOS ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा फोन में तीन रियर कैमरे हैं। दोनों में एक ही साइज की बैटरी है, हालांकि Infinix Zero 5G 2023 Turbo में अलग प्रोसेसर और स्टोरेज है।

Infinix Zero 5G 2023 और Infinix Zero 5G 2023 Turbo में एंड्रॉयड 12 आधारित XOS 12 है। इसके अलावा फोन में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। Infinix Zero 5G 2023 में मीडियाटेक Dimensity 920 5G प्रोसेसर और Infinix Zero 5G 2023 Turbo में मीडियाटेक Dimensity 1080 5G प्रोसेसर है। फोन में 8 जीबी इनबिल्ट रैम के साथ 5 जीबी तक वर्चुअल रैम है।

Infinix Zero 5G 2023 और Infinix Zero 5G 2023 Turbo में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। अन्य दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के हैं। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ सुपर नाइट मोड दी गई है।

Infinix Zero 5G 2023 में 128 जीबी की स्टोरेज है, वहीं Turbo एडिशन में 256 जीबी की स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi, 5G, ब्लूटूथ, GPS, 3.5mm जैक, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और हेडफोन जैक है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Infinix Zero 5G 2023 और Infinix Zero 5G 2023 Turbo में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;