Hindi News
›
Technology
›
Gadgets
›
Infinix Zero 5G 2023 and Infinix Zero 5G 2023 Turbo launched With MediaTek Dimensity SoC
{"_id":"63de304cdda6795b75223008","slug":"infinix-zero-5g-2023-and-infinix-zero-5g-2023-turbo-launched-with-mediatek-dimensity-soc-2023-02-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Infinix Zero 5G: इनफिनिक्स ने भारत में लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, 33W की फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Infinix Zero 5G: इनफिनिक्स ने भारत में लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, 33W की फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 04 Feb 2023 04:31 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Infinix Zero 5G 2023 और Infinix Zero 5G 2023 Turbo में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। अन्य दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के हैं। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ सुपर नाइट मोड दी गई है।
Infinix Zero 5G 2023, Infinix Zero 5G 2023 Turbo
- फोटो : अमर उजाला
इनफिनिक्स ने Infinix Zero 5G 2023 और Infinix Zero 5G 2023 Turbo स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। Infinix Zero सीरीज के इन दोनों फोन में 6nm का मीडियाटेक Dimensity प्रोसेसर है। इसके अलावा फोन में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है।
Infinix Zero 5G 2023, Infinix Zero 5G 2023 Turbo की कीमत
Infinix Zero 5G 2023 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये है, वहीं Infinix Zero 5G 2023 Turbo की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। इस कीमत में फोन का 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल मिलेगा। दोनों फोन को कोरल ऑरेंज, पर्ल व्हाइट और सबमैरिनर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन को फ्लिकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है और बिक्री 11 फरवरी से होगी। लॉन्चिंग ऑफर के तहत Infinix Zero 5G 2023 पर 1,500 रुपये का और Infinix Zero 5G 2023 Turbo पर 2,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।
Infinix Zero 5G सीरीज की स्पेसिफिकेशन
Infinix Zero 5G 2023 और Infinix Zero 5G 2023 Turbo दोनों के फीचर्स एक ही जैसे हैं। दोनों फोन में एंड्रॉयड 12 आधारित XOS ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा फोन में तीन रियर कैमरे हैं। दोनों में एक ही साइज की बैटरी है, हालांकि Infinix Zero 5G 2023 Turbo में अलग प्रोसेसर और स्टोरेज है।
Infinix Zero 5G 2023 और Infinix Zero 5G 2023 Turbo में एंड्रॉयड 12 आधारित XOS 12 है। इसके अलावा फोन में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। Infinix Zero 5G 2023 में मीडियाटेक Dimensity 920 5G प्रोसेसर और Infinix Zero 5G 2023 Turbo में मीडियाटेक Dimensity 1080 5G प्रोसेसर है। फोन में 8 जीबी इनबिल्ट रैम के साथ 5 जीबी तक वर्चुअल रैम है।
Infinix Zero 5G 2023 और Infinix Zero 5G 2023 Turbo में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। अन्य दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के हैं। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ सुपर नाइट मोड दी गई है।
Infinix Zero 5G 2023 में 128 जीबी की स्टोरेज है, वहीं Turbo एडिशन में 256 जीबी की स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi, 5G, ब्लूटूथ, GPS, 3.5mm जैक, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और हेडफोन जैक है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Infinix Zero 5G 2023 और Infinix Zero 5G 2023 Turbo में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग दी गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।