Hindi News
›
Technology
›
Gadgets
›
India Smartwatch Shipments Grew 121 Percent YoY in Q1 2023 says Counterpoint
{"_id":"64709889fca0e30c45013675","slug":"india-smartwatch-shipments-grew-121-percent-yoy-in-q1-2023-says-counterpoint-2023-05-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Smartwatch Shipmet: 121% की रफ्तार से बढ़ रहा भारतीय बाजार, फायरबोल्ट ने सैमसंग का छोड़ा पीछे","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Smartwatch Shipmet: 121% की रफ्तार से बढ़ रहा भारतीय बाजार, फायरबोल्ट ने सैमसंग का छोड़ा पीछे
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 26 May 2023 05:01 PM IST
वैश्विक स्मार्टवॉच शिपमेंट में 2023 की पहली तिमाही में साल-दर-साल (YoY) 1.5 फीसदी की गिरावट देखी गई, जबकि भारतीय संबंध में ये आंकडे़ अलग हैं। भारत फायरबोल्ट, न्वाइज और boAt जैसे घरेलू ब्रांडों की कम कीमत वाली स्मार्टवॉच की भारी मांग के कारण शिपमेंट में 121 फीसदी वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि दर्ज करने में कामयाब रहा।
मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट की ताजा रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक स्मार्टवॉच शिपमेंट में 2023 की पहली तिमाही में साल-दर-साल (YoY) 1.5 फीसदी की गिरावट देखी गई, जबकि भारतीय संबंध में ये आंकडे़ अलग हैं। भारत फायरबोल्ट, न्वाइज और boAt जैसे घरेलू ब्रांडों की कम कीमत वाली स्मार्टवॉच की भारी मांग के कारण शिपमेंट में 121 फीसदी वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि दर्ज करने में कामयाब रहा। इसकी जानकारी काउंटरपॉइंट ने अपनी नई रिपोर्ट में दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक एपल ने इस साल की पहली तिमाही में स्मार्टवॉच शिपमेंट मार्केट प्रमुख ब्रांड रहा है, जबकि घरेलू ब्रांड फायरबोल्ट ने सैमसंग को पीछे छोड़ दिया और दूसरा स्थान हासिल किया। सैमसंग अब तीसरे स्थान पर है।
काउंटरपॉइंट रिसर्च ने अपनी ग्लोबल स्मार्टवॉच मॉडल ट्रैकर रिपोर्ट में कहा कि 2023 के पहले तीन महीनों में वैश्विक स्मार्टवॉच शिपमेंट में साल दर साल 1.5 फीसदी की गिरावट आई है। इस बीच एंट्री-लेवल वियरेबल्स की भारी मांग ने भारतीय बाजार को टॉप पर पहुंचा दिया है।
शिपमेंट के मामले में ग्लोबली Apple की परफॉरमेंस अच्छी रही है लेकिन मार्केट शेयर में 6 फीसदी की गिरावट हुई है। पहले एपल का मार्केट शेयर 32 फीसदी था जो कि अब 26 फीसदी है। Apple Watch Series 8 को लोगों ने कुछ खास पसंद नहीं किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह पहला मौका है जब एपल ने पहली तिमाही में 10 मिलियन से कम स्मार्टवॉच की बिक्री की है।
घरेलू ब्रांड Fire-Boltt ने बिक्री के मामले में झंडे गाड़ दिए हैं। उसने सैमसंग जैसी कंपनी को पीछे छोड़ दिया है। अन्य तिमाहियों के मुकाबले Fire-Boltt ने इस बार 57 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है। भारत में स्मार्टवॉच शिपमेंट में पहली बार भारतीय कंपनियों की हिस्सेदारी 90 फीसदी से अधिक पहुंच गई है। Huawei को भारतीय बाजार में ग्रोध मिली है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।