Hindi News
›
Technology
›
Gadgets
›
Hundreds of iPhones seized in retail stores across Brazil because Apple is not selling chargers with them
{"_id":"63803c1c209bfe625b18cb06","slug":"hundreds-of-iphones-seized-in-retail-stores-across-brazil-because-apple-is-not-selling-chargers-with-them","type":"story","status":"publish","title_hn":"कार्रवाई: फोन के साथ चार्जर ना देने पर सैकड़ों iPhone को सरकार ने किया सीज","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
कार्रवाई: फोन के साथ चार्जर ना देने पर सैकड़ों iPhone को सरकार ने किया सीज
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 25 Nov 2022 10:21 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
ब्राजील की सरकार ने एपल के कई स्टोर पर iPhones को सीज किया है और कार्रवाई को Operation Discharge नाम दिया गया है। यह कार्रवाई एपल के सभी ऑथराइज स्टोर पर हुई है।
आईफोन के साथ बॉक्स में चार्जर ना देने के कारण एपल पर कई बार कार्रवाई हो चुकी है लेकिन कंपनी को जुर्माना देना पसंद है। अब एक बार फिर से जर्मनी में सरकार की ओर से सैकड़ों आईफोन सीज किए गए हैं। कारण फोन के साथ बॉक्स में चार्जर ना देना है। ब्राजील की सरकार का मानना है कि किसी भी गैजेट के साथ चार्जर बहुत जरूरी एक्सेसीरीज है और यह ग्राहक का हक भी है।
ब्राजील सरकार की ओर से एपल पर होने वाली यह कोई पहली कार्रवाई नहीं है। इससे पहले भी आईफोन के साथ चार्जर ना देने को लेकर एपल पर दो बार फाइन लग चुका है। 9To5Mac की एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजील की सरकार ने एपल के कई स्टोर पर iPhones को सीज किया है और कार्रवाई को Operation Discharge नाम दिया गया है। यह कार्रवाई एपल के सभी ऑथराइज स्टोर पर हुई है।
आपको याद दिला दें कि एपल ने iPhone 12 series के साथ चार्जर देना बंद कर दिया है और तमाम बवाल के बाद आईफोन 14 सीरीज को भी बिना चार्जर ही लॉन्च किया गया है। सरकार की इस कार्रवाई के बाद एपल ने कहा है कि उसे इन आईफोन को बेचने दिया जाए, क्योंकि कानून अभी तक पूरी तरह से लागू नहीं हुआ है।
पिछले महीने ही 164 करोड़ रुपये का जुर्माना
पिछले महीने ही ब्राजील में बिना चार्जर आईफोन बेचने को लेकर एपल पर 20 मिलियन डॉलर यानी करीब 164 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा है। ब्राजील की कोर्ट के एक न्यायाधीश ने कहा कि एपल ने आईफोन के साथ चार्जर ना देकर ग्राहकों को एक अतिरिक्त प्रोडक्ट खरीदने के लिए मजबूर किया है। एपल पर इससे पहले भी सितंबर में भी ब्राजील के न्याय मंत्रालय ने इसी मुद्दे को लेकर करीब 2.5 मिलियन डॉलर का अलग जुर्माना लगाया था। एपल ने iPhone 12 के साथ अक्तूबर 2020 से चार्जर ना देने की शुरुआत की थी। एपल पर फ्रांस में भी इसी तरह का जुर्माना लग चुका है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।