{"_id":"642268dbb1f402c93a0fb224","slug":"huawei-watch-ultimate-smartwatch-launched-price-and-specifications-2023-03-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Huawei Watch Ultimate: 1.5 इंच की डिस्प्ले के साथ नई वॉच लॉन्च, 100 मीटर पानी में जाने पर भी नहीं होगी खराब","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Huawei Watch Ultimate: 1.5 इंच की डिस्प्ले के साथ नई वॉच लॉन्च, 100 मीटर पानी में जाने पर भी नहीं होगी खराब
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 28 Mar 2023 10:00 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Huawei Watch Ultimate में 1.5 इंच की LTPO एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। इस वॉच में जिरोकोनियम लिक्विड मेटल का केस है। इसके अलावा हाइड्रोनेटेड नाइट्राइल रबड़ का स्ट्रैप है। इसके साथ सेरेमिक बेजल मिलेगा।
चाइनीज इलेक्ट्रॉनिक कंपनी हुवावे ने अपनी नई स्मार्टवॉच Huawei Watch Ultimate को लॉन्च कर दिया है। Huawei ने इस इवेंट में Huawei Mate X3 को भी पेश किया है। Huawei Watch Ultimate को लेकर कंपनी ने सुपेरियर स्पेसिफिकेशन का दावा किया है। Huawei Watch Ultimate को लेकर कंपनी ने कहा है कि 100 मीटर गहरे पानी में जाने पर भी खराब नहीं होगी। Huawei Watch Ultimate का मुकाबला Apple Watch Ultra से किया जा रहा है।
Huawei Watch Ultimate की कीमत
Huawei Watch Ultimate की कीमत 5,999 चीनी युआन यानी करीब 72,300 रुपये है। Huawei Watch Ultimate की बिक्री फिलहाल ब्रिटेन, यूरोप और चीन में हो रही है। अन्य देशों में इसकी लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई खबर नहीं है।
Huawei Watch Ultimate की स्पेसिफिकेशन
Huawei Watch Ultimate में 1.5 इंच की LTPO एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। इस वॉच में जिरोकोनियम लिक्विड मेटल का केस है। इसके अलावा हाइड्रोनेटेड नाइट्राइल रबड़ का स्ट्रैप है। इसके साथ सेरेमिक बेजल मिलेगा।
Huawei Watch Ultimate में 530mA की बैटरी है जिसे लेकर 14 दिनों के बैकअप का दावा है, हालांकि हेवी यूज में 8 दिन बैटरी चलेगी। इसमें फास्ट चार्जिंग है और दावा है कि 60 मिनट में बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी। इसमें वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट है। हेल्थ फीचर्स के तौर पर Huawei Watch Ultimate में हार्ट रेट मॉनिटर, ईसीजी, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर जैसे सेंसर हैं।
Huawei Watch Ultimate को डीपसी प्रेशर के साथ तैयार किया है। इसे ISO 22810 वॉटर रेसिस्टेंट की रेटिंग मिली है। इसे 110 मीटर पानी में 24 घंटे के लिए टेस्ट किया गया है। इसमें डुअल फ्रीक्वेंसी GNSS पोजिशनिंग है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।