{"_id":"6381d401daaf621d302c10d0","slug":"elon-musk-to-make-smartphones-if-apple-google-do-this-details-here","type":"story","status":"publish","title_hn":"एलन मस्क अब अपना स्मार्टफोन भी लॉन्च करेंगे, एपल-सैमसंग से लेंगे सीधी टक्कर","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
एलन मस्क अब अपना स्मार्टफोन भी लॉन्च करेंगे, एपल-सैमसंग से लेंगे सीधी टक्कर
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 26 Nov 2022 02:24 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
एक ट्वीट के रिप्लाई में एपल ने कहा कि वे एक वैकल्पिक फोन लाएंगे। दरअसल एपल और गूगल द्वारा प्ले-स्टोर से ट्विटर के हटाए जाने को लेकर एक ट्विटर पर चर्चा हो रही थी जिसके रिप्लाई में एलन मस्क ने फोन लाने की बात कही है.
ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क हर वो चीज खरीद लेना चाहते हैं या उसे खुद पैदा करना चाहते हैं जिससे उन्हें थोड़ी भी दिक्कत होती है। दुनिया की सबसे बड़ी माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर से एलन मस्क को फेक अकाउंट को लेकर दिक्कत थी तो उन्होंने ट्विटर को खरीद लिया। अब ट्विटर में वे लगातार बदलाव कर रहे हैं जिनमें ब्लू टिक को शुल्क आधारित करने जैसा बड़ा बदलाव भी शामिल है। अब एलन मस्क खुद का स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहे हैं।
स्मार्टफोन मार्केट में Elon Musk की टक्कर एपल, गूगल और सैमसंग जैसी बड़ी दिग्गज कंपनियों से होगा। हाल ही में एक ट्वीट के रिप्लाई में एपल ने कहा कि वे एक वैकल्पिक फोन लाएंगे। दरअसल एपल और गूगल द्वारा प्ले-स्टोर से ट्विटर के हटाए जाने को लेकर एक ट्विटर पर चर्चा हो रही थी जिसके रिप्लाई में एलन मस्क ने फोन लाने की बात कही है.
एलन मस्क ने अपने ट्वीट में कहा, "मैं निश्चित रूप से आशा करता हूं कि यह उस पर न आए, लेकिन हां, अगर कोई अन्य विकल्प नहीं है, तो मैं एक वैकल्पिक फोन बनाऊंगा।" यह पूरी चर्चा तब शुरू हुई जब कुछ यूजर्स ने एपल और गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर "पक्षपाती" रवैया का आरोप लगाया।
I certainly hope it does not come to that, but, yes, if there is no other choice, I will make an alternative phone
एलन मस्क फिलहाल अंतरिक्ष ट्रैवल, इलेक्ट्रिक गाड़ियों, बिल्डिंग निर्माण और सोशल मीडिया जैसे कारोबार को हैंडल कर रहे हैं। भविष्य में इस बात की भी संभावना है कि एलन मस्क स्मार्टफोन प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाएंगे।
बता दें कि स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम मार्केट में Apple और Google की ही लंबे समय से कब्जा है। करीब 15 साल से मार्केट एंड्रॉयड और आईओएस ही फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में राज कर रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।