Dizo Watch D Ultra परफॉरमेंस के मामले में Pro वेरियंट जैसी ही है। वॉच में कंपनी का इनहाउस D1 प्रोसेसर और पहले से ज्यादा रैम का सपोर्ट दिया गया है, जो कि स्क्रॉलिंग में फील होता है। वॉच में DIZO OS दिया गया है, इसे भी पहले से बेहतर किया गया है। साफ शब्दों में कहें तो ऑपरेटिंग सिस्टम में बदलाव दिखता है। वॉच के इंटरफेस की बात करें तो वॉच की सेटिंग्स और फंक्शन को आप लेफ्ट, राइट और अप-डाउन स्वाइप करके एक्सेस कर सकते हैं। वहीं वॉच को आप Donna हेल्थ एप से कनेक्ट कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के मामले में भी वॉच में कोई दिक्कत नहीं मिलती है।
वहीं स्मार्टवॉच में कॉलिंग की बात करें तो इसमें भी हमें कोई दिक्कत देखने नहीं मिलती है। वॉच में कॉल डायल, कॉल रिकॉर्ड और कॉन्टेंट देखने की सुविधा भी मिलती है। DIZO Watch D Ultra में कॉलिंग के दौरान माइक्रोफोन और स्पीकर दोनों अच्छे से काम करते हैं। वॉच के साथ आप म्यूजिक को भी कंट्रोल कर सकते हैं।
स्पोर्ट्स मोड और हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स की बात करें तो वॉच के साथ हमने कई एक्टविटी फीचर्स को टेस्ट किया है। हालांकि, इन रिजल्ट्स को एकदम सटीक नहीं कहा जा सकता है, लेकिन वॉच की ट्रेकिंग बढ़िया है। वॉच के साथ 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। वॉच के साथ जीपीएस रनिंग रूट ट्रैकिंग और वर्कआउट रिपोर्ट शेयरिंग जैसे फीचर्स भी हैं। वॉच वॉकिंग और रनिंग जैसी एक्टविटी को अच्छे से ट्रैक कर लेती है।
साथ ही Dizo Watch D Ultra के साथ 3-एक्सिस एक्सेलेरोमीटर, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, SpO2 (ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल), वियरिंग मॉनिटरिंग और स्लीप मॉनिटरिंग की सुविधा है। वॉच लाइटवेट है इसलिए इसे सोते समय भी वियर करना आसान रहता है। हालांकि, स्लीप ट्रेकिंग में हमें दिक्कत देखने मिली है। वॉच को पहनकर सोने पर भी हमें कोई स्लीप रिकॉर्ड नहीं मिला। ऐसे एक-दो बार ही हुआ। इस कीमत पर ट्रेकिंग सटीक होने की उम्मीद नहीं कर सकते। लेकिन वॉच के साथ ट्रेकिंग काफी अच्छी रहती है।
हमने DIZO Watch D Ultra और प्रो वॉच को एक साथ टेस्ट किया है। दोनों की ट्रेकिंग में कोई खास अंतर नहीं आता है। वॉच में एप नोटिफिकेशन, कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल, कॉल नोटिफिकेशन, वेदर अपडेट, स्टॉप वॉच, टाइमर, अलार्म और सेडेंटरी रिमाइंडर भी मिलता है। वॉच में फ्लैश लाइट की सुविधा भी है। यह फीचर हमें काफी काम का लगता है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो DIZO Watch D Ultra में ब्लूटूथ वर्जन 5.3 मिलता है। वॉच को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के मामले में हमें कोई दिक्कत देखने नहीं मिलती है। वॉच के साथ फूली वॉशेबल होने का दावा है। यानी वॉच पानी में भी आसानी से खराब नहीं होगी।