लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   Dizo Watch D Ultra Review in Hindi Check Price Features and Specifications in Hindi

Dizo Watch D Ultra Review: 'फुली वॉशेबल' और एमोलेड डिस्प्ले वाली स्मार्टवॉच, क्या आपके लिए है पैसा वसूल?

Vishal Mathel विशाल मैथिल
Updated Sun, 05 Feb 2023 04:03 PM IST
सार

DIZO Watch D Ultra में 1.78 इंच की डिस्प्ले और 500 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले के साथ 60Hz रिफ्रेश रेट है। DIZO Watch D Ultra को हमने कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है। चलिए इसका रिव्यू देखते हैं।

Dizo Watch D Ultra Review in Hindi Check Price Features and Specifications in Hindi
DIZO Watch D Ultra - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

रियलमी टेकलाइफ के पहले ब्रांड DIZO ने हाल ही में अपनी DIZO Watch D Ultra को भारत में लॉन्च किया है। इस वॉच के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग और एमोलेड डिस्प्ले के साथ फुली वॉशेबल रेटिंग मिलती है। वॉच की कीमत 3,299 रुपये है और यह क्लासिक ब्लैक, सिल्वर ग्रे और ऑशियन ब्लू कलर में उपलब्ध है। वॉच के साथ शानदार डिस्प्ले के साथ एल्यूमीनियम फ्रेम बिल्ड मिलता है। वॉच में 1.78 इंच की डिस्प्ले और 500 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले के साथ 60Hz रिफ्रेश रेट है। DIZO Watch D Ultra को हमने कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है। चलिए ब्लूटूथ कॉलिंग और एमोलेड डिस्प्ले वाली इस स्मार्टवॉच का रिव्यू देखते हैं।

DIZO Watch D Ultra Review: डिजाइन

डिजाइन के मामले में DIZO Watch D Ultra, Watch D pro की तरह ही लगता है। हालांकि, इस वॉच के साथ थोड़ी छोटी डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले के साथ कर्व्ड टेंपर्ड ग्लास और एल्यूमीनियम फ्रेम का सपोर्ट है। डिस्प्ले का साइज 1.78 इंच है और यह एमोलेड पैनल है। DIZO Watch D Ultra की डिजाइन प्रीमियम और मजबूत लगती है। वॉच के साथ राइट साइड में राउंड बटन मिलता है। यह बिल्कुल क्राउन बटन की तरह लगता है, लेकिन नेविगेशन का काम नहीं करता है। 



DIZO Watch D Ultra के साथ स्क्वायर शेप्ड डायल मिलता है, जिसमें डिस्प्ले के किनारे राउंड हैं। स्ट्रैप का बकल भी एल्यूमीनियम का है, जो ड्यूरेबल है। वॉच के साथ सिलिकॉन स्ट्रैप मिलता है, इसकी क्वालिटी भी अच्छी है। कुल मिलाकर कहा जाए तो वॉच की बिल्ड क्वालिटी और डिजाइन काफी प्रीमियम है। साथ ही डिस्प्ले क्वालिटी के मामले में भी वॉच बढ़िया लगता है। 

DIZO Watch D Ultra Review: डिस्प्ले और फीचर्स

DIZO Watch D Ultra के साथ 1.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले पैनल मिलता है। डिस्प्ले 2.5 डी कर्व्ड है और इसके साथ 500 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। हालांकि, प्रो मॉडल के साथ ज्यादा ब्राइटनेस मिलती है। वॉच को धूप में इस्तेमाल करने में दिक्कत नहीं होती है। वॉच की डिस्प्ले क्लियरटी, शार्पनेस और कलर्स भी काफी अच्छे हैं। वॉच के साथ स्मूथ स्क्रॉलिंग मिलती है। डिस्प्ले का टच रिस्पांस भी अच्छा है।



DIZO Watch D Ultra का स्क्रॉल काफी अच्छा है, इसमें हमें कोई लैग देखने नहीं मिलता है। वॉच फेसेस की बात करें तो इसके साथ 150 से अधिक वॉच फेसेस का सपोर्ट है। आप वॉच फेसेज को आप कस्टमाइज भी कर सकते हैं। वॉच के साथ ऑटो ब्राइटनेस मोड की सुविधा नहीं है, लेकिन इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है। कुल मिलाकर देखा जाए तो कीमत के हिसाब से वॉच का डिस्प्ले काफी अच्छा है। 

DIZO Watch D Ultra Review: परफॉरमेंस

Dizo Watch D Ultra परफॉरमेंस के मामले में Pro वेरियंट जैसी ही है। वॉच में कंपनी का इनहाउस D1 प्रोसेसर और पहले से ज्यादा रैम का सपोर्ट दिया गया है, जो कि स्क्रॉलिंग में फील होता है। वॉच में DIZO OS दिया गया है, इसे भी पहले से बेहतर किया गया है। साफ शब्दों में कहें तो ऑपरेटिंग सिस्टम में बदलाव दिखता है। वॉच के इंटरफेस की बात करें तो वॉच की सेटिंग्स और फंक्शन को आप लेफ्ट, राइट और अप-डाउन स्वाइप करके एक्सेस कर सकते हैं। वहीं वॉच को आप Donna हेल्थ एप से कनेक्ट कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के मामले में भी वॉच में कोई दिक्कत नहीं मिलती है।

वहीं स्मार्टवॉच में कॉलिंग की बात करें तो इसमें भी हमें कोई दिक्कत देखने नहीं मिलती है। वॉच में कॉल डायल, कॉल रिकॉर्ड और कॉन्टेंट देखने की सुविधा भी मिलती है। DIZO Watch D Ultra में कॉलिंग के दौरान माइक्रोफोन और स्पीकर दोनों अच्छे से काम करते हैं। वॉच के साथ आप म्यूजिक को भी कंट्रोल कर सकते हैं। 



स्पोर्ट्स मोड और हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स की बात करें तो वॉच के साथ हमने कई एक्टविटी फीचर्स को टेस्ट किया है। हालांकि, इन रिजल्ट्स को एकदम सटीक नहीं कहा जा सकता है, लेकिन वॉच की ट्रेकिंग बढ़िया है। वॉच के साथ 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। वॉच के साथ जीपीएस रनिंग रूट ट्रैकिंग और वर्कआउट रिपोर्ट शेयरिंग जैसे फीचर्स भी हैं। वॉच वॉकिंग और रनिंग जैसी एक्टविटी को अच्छे से ट्रैक कर लेती है। 

साथ ही Dizo Watch D Ultra के साथ 3-एक्सिस एक्सेलेरोमीटर, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, SpO2 (ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल), वियरिंग मॉनिटरिंग और स्लीप मॉनिटरिंग की सुविधा है। वॉच लाइटवेट है इसलिए इसे सोते समय भी वियर करना आसान रहता है। हालांकि, स्लीप ट्रेकिंग में हमें दिक्कत देखने मिली है। वॉच को पहनकर सोने पर भी हमें कोई स्लीप रिकॉर्ड नहीं मिला। ऐसे एक-दो बार ही हुआ। इस कीमत पर ट्रेकिंग सटीक होने की उम्मीद नहीं कर सकते। लेकिन वॉच के साथ ट्रेकिंग काफी अच्छी रहती है।



हमने DIZO Watch D Ultra और प्रो वॉच को एक साथ टेस्ट किया है। दोनों की ट्रेकिंग में कोई खास अंतर नहीं आता है। वॉच में एप नोटिफिकेशन, कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल, कॉल नोटिफिकेशन, वेदर अपडेट, स्टॉप वॉच, टाइमर, अलार्म और सेडेंटरी रिमाइंडर भी मिलता है। वॉच में फ्लैश लाइट की सुविधा भी है। यह फीचर हमें काफी काम का लगता है। 



कनेक्टिविटी की बात करें तो DIZO Watch D Ultra में ब्लूटूथ वर्जन 5.3 मिलता है। वॉच को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के मामले में हमें कोई दिक्कत देखने नहीं मिलती है। वॉच के साथ फूली वॉशेबल होने का दावा है। यानी वॉच पानी में भी आसानी से खराब नहीं होगी। 

DIZO Watch D Ultra Review: बैटरी लाइफ
DIZO Watch D Ultra के साथ भी प्रो मॉडल की तरह 270mAh की बैटरी क्षमता मिलती है। जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि वॉच को 100 फीसदी बैटरी पर नॉर्मल यूज में 10 दिन और कॉलिंग के साथ छह दिन तक चलाया जा सकता है। हालांकि, वॉच के साथ हमें बैटरी बैकअप काफी कम लगा। यदि आप कॉलिंग के साथ स्मार्टवॉच का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसमें दो दिन का बैकअप ही मिलेगा। वहीं कम यूज में 3-4 दिन बैटरी चलती है। वॉच को 0 से 100 फीसदी चार्ज होने में करीब 1.5 से 2 घंटे का समय लगता है। 

कुल मिलाकर देखा जाए तो कीमत के हिसाब से Dizo Watch D Ultra को एमोलेड डिस्प्ले और शानदार बिल्ड के मामले में काफी बढ़िया कहा जाएगा। वॉच में कॉलिंग भी काफी अच्छी है। यानी 3,299 रुपये की कीमत में वॉच को अच्छा ऑप्शन कहा जाएगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed