स्मार्टफोन की बढ़ती दीवानगी के बीच भारतीय बाजार में अब तक का सबसे सस्ता एंड्रायड फोन लांच होने वाला है। कंपनी के मुताबिक 5 इंच की स्क्रीन वाले नए फोन की कीमत 3,500 रुपये से भी कम होगी।
इसके अलावा फोन में 1 गीगा हर्ट्ज का सिंगल कोर प्रोसेसर, 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, ब्लूटूथ, जीपीएस और वाइ-फाइ की सुविधा के साथ 2000 mAh की बैटरी भी होगी।
चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी मोगू ने सबसे सस्ता फैबलेट 'मोगू एस 1' लांच करने की बात कही है। अपने इस प्रोजेक्ट के लिए मोगू ने एक भारतीय कंपनी से करार किया है।
मोगू समेत कुल 40 चीनी कंपनियों ने सस्ते स्मार्टफोन और फैबलेट लांच करने के लिए भारतीय कंपनी 'एंड्रायडगुरूज' के साथ करार किया है।
बीबीसी में प्रकाशित खबर के मुताबिक एंड्रायडगुरूज के ग्लोबल स्ट्रैटेजिस्ट विवेक देशपांडे ने बताया कि हम ऐसा इसलिए कर पा रहे हैं क्योंकि हम किसी वितरक का इस्तेमाल नहीं करेंगे।
इससे हमारे मार्केटिंग पर पैसे खर्च नहीं होंगे और यही हमें सस्ते मोबाइल को बेचने में मदद करेगा।
स्मार्टफोन की बढ़ती दीवानगी के बीच भारतीय बाजार में अब तक का सबसे सस्ता एंड्रायड फोन लांच होने वाला है। कंपनी के मुताबिक 5 इंच की स्क्रीन वाले नए फोन की कीमत 3,500 रुपये से भी कम होगी।
इसके अलावा फोन में 1 गीगा हर्ट्ज का सिंगल कोर प्रोसेसर, 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, ब्लूटूथ, जीपीएस और वाइ-फाइ की सुविधा के साथ 2000 mAh की बैटरी भी होगी।
चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी मोगू ने सबसे सस्ता फैबलेट 'मोगू एस 1' लांच करने की बात कही है। अपने इस प्रोजेक्ट के लिए मोगू ने एक भारतीय कंपनी से करार किया है।
मोगू समेत कुल 40 चीनी कंपनियों ने सस्ते स्मार्टफोन और फैबलेट लांच करने के लिए भारतीय कंपनी 'एंड्रायडगुरूज' के साथ करार किया है।
बीबीसी में प्रकाशित खबर के मुताबिक एंड्रायडगुरूज के ग्लोबल स्ट्रैटेजिस्ट विवेक देशपांडे ने बताया कि हम ऐसा इसलिए कर पा रहे हैं क्योंकि हम किसी वितरक का इस्तेमाल नहीं करेंगे।
इससे हमारे मार्केटिंग पर पैसे खर्च नहीं होंगे और यही हमें सस्ते मोबाइल को बेचने में मदद करेगा।