लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   Canon Launched imagePROGRAF TC-20 printer in india Multi Purpose Desktop A1 Plus Large Format Printer

imagePROGRAF TC-20: Canon ने लॉन्च किया पोर्टेबल प्रिंटर, A1 प्लस साइज में कर सकता है प्रिंट

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विशाल मैथिल Updated Thu, 02 Feb 2023 05:11 PM IST
सार

imagePROGRAF TC-20 कैनन का पहला डेस्कटॉप 4-कलर पिगमेंट इंक ए1 प्लस क्षमता वाला लार्ज प्रारूप प्रिंटर है। नए स्लीक और कॉम्पैक्ट प्रिंटर को ऑफिस के साथ घर में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 

imagePROGRAF TC-20
imagePROGRAF TC-20 - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कैनन इंडिया (Canon) ने भारतीय बाजार में अपने नए मल्टीपर्पस डेस्कटॉप A1 प्लस लार्ज फॉर्मेट इमेजप्रोग्राफ टीसी-20 प्रिंटर (imagePROGRAF TC-20) को लॉन्च कर दिया है। यह कैनन का पहला डेस्कटॉप 4-कलर पिगमेंट इंक ए1 प्लस क्षमता वाला लार्ज प्रारूप प्रिंटर है। नए स्लीक और कॉम्पैक्ट प्रिंटर को ऑफिस के साथ घर में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। प्रिंटर में बड़ी डिजाइनों और ब्लूप्रिंट के वाइब्रेंट और कलरफुल प्रिंट निकाले जा सकते हैं। 



TC-20 में A1 प्लस साइज तक के रोल पेपर का सपोर्ट मिलता है। प्रिंटर एक स्टेंडर्ड बिल्ट-इन ऑटो शीट फीडर (ASF) के साथ आता है जो अधिकतम उत्पादकता के लिए निरंतर A3/A4 प्रिंटिंग को सपोर्ट करना है और इसे आसान बनाता है। इमेजप्रोग्राफ टीसी-20 प्रिंटर में पोस्टरआर्टिस्ट जैसे फ्री सॉफ्टवेयर का सपोर्ट मिलता है।


कैनन इंडिया के प्रेसिडेंट और सीईओ मनाबू यामाजाकी ने लॉन्च पर बोलते हुए कहा, ''ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हम अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहे हैं, बाजार के रुझान के अनुरूप विशेष उत्पादों को लॉन्च कर रहे हैं। हाइब्रिड वर्किंग फॉर्मेट को सभी क्षेत्रों में अपनाया जा रहा है, जो स्पेस एफिशियंट बेहतर टेक्नोलॉजी उपकरणों के लिए विकास को बढ़ावा दे रहा है। नए इमेजप्रोग्राफ टीसी-20 को नए जमाने के वर्किंग लैंडस्केप को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, जो बड़े प्रारूप की प्रिंटिंग की विभिन्न जरूरतों को पूरा करता है।

उन्होंने कहा कि अर्कीटेक कम्युनिटी और फोटो स्टूडियो इंडस्ट्री को स्पष्ट रूप से लक्षित करते हुए TC-20 यूजर्स को विभिन्न स्थानों से काम करने की अत्यधिक सुविधा प्रदान करता है। यूजर्स चाहे घर हों, कंस्ट्रक्शन साइट या कॉम्पैक्ट ऑफिस स्पेस में हों, वह आराम से प्रिंटिंग का लाभ ले सकते हैं। में विश्वास है कि लेटेस्ट लॉन्च गुणवत्ता और उत्पादकता को सक्षम करने वाले पसंदीदा विकल्प के रूप में उभरेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;