Hindi News
›
Technology
›
Gadgets
›
Boat Rockerz 255 Touch Neckband launched in india With Full Touch Controls Price and Features
{"_id":"64747bef9431c0e28507f4ed","slug":"boat-rockerz-255-touch-neckband-launched-in-india-with-full-touch-controls-price-and-features-2023-05-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Boat Rockerz 255: 30 घंटे बैटरी बैकअप के साथ लॉन्च हुआ वायरलेस नेकबैंड, पानी में भी नहीं होगा खराब!","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Boat Rockerz 255: 30 घंटे बैटरी बैकअप के साथ लॉन्च हुआ वायरलेस नेकबैंड, पानी में भी नहीं होगा खराब!
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Mon, 29 May 2023 03:48 PM IST
Boat Rockerz 255 वायरलेस नेकबैंड में 30 घंटे का बैटरी बैकअप और ENx एल्गोरिदम के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है। नेकबैंड में 10 मिमी डायनेमिक ग्राफीन ड्राइवर मिलता है।
इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी बोट ने अपने नए टच वायरलेस नेकबैंड Boat Rockerz 255 को भारत में लॉन्च कर दिया है। नेकबैंड को तीन कलर ऑप्शन और Dirac Virtuo ऑडियो सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। वायरलेस नेकबैंड में 30 घंटे का बैटरी बैकअप और ENx एल्गोरिदम के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है। नेकबैंड में 10 मिमी डायनेमिक ग्राफीन ड्राइवर मिलता है। चलिए जानते हैं नेकबैंड की कीमत और फीचर्स के बारे में...
Boat Rockerz 255 नेकबैंड की कीमत
बोट रॉकर्स 255 नेकबैंड को तीन कलर ऑप्शन पिच ब्लैक, डीप ब्लू और टील ग्रीन में पेश किया गया है। इनकी कीमत 1,499 रुपये है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक रिटेल कीमत का खुलासा नहीं किया है। नेकबैंड को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, अमेजन, फ्लिपकार्ट, मिंतरा जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और अन्य पार्टनर रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीदा जा सकता है।
Boat Rockerz 255 Touch neckband के स्पेसिफिकेशन
नया लॉन्च किया गया बोट रॉकर्स 255 टच नेकबैंड एक वायरलेस ब्लूटूथ नेकबैंड है जो स्मार्ट टच कंट्रोल के साथ आता है। टच कंट्रोल के साथ यूजर्स ट्रैक बदल सकते हैं, वॉल्यूम एडजस्ट कर सकते हैं, मोड स्विच कर सकते हैं, कॉल का जवाब दे सकते हैं और वॉयस असिस्टेंट को एक्टिवेट कर सकते हैं।
कंपनी के अनुसार, नेकबैंड में डायरेक वर्चुओ (Dirac Virtuo) के साथ spatial ऑडियो की सुविधा है। यह कंपनी के ENx एल्गोरिदम से लैस है, जिसके बारे में दावा है कि यह ब्लूटूथ कॉल के दौरान न्वाइज को कम कर देता है। नेकबैंड के साथ ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी मिलती है।
इसके अलावा Boat Rockerz 255 टच नेकबैंड में 10 मिमी डायनामिक ग्राफीन ड्राइवर मिलता है। ईयरफोन में 200mAh की बैटरी है और इसके साथ एक बार चार्ज करने पर 30 घंटे का प्लेबैक टाइम देने का दावा किया गया है। चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट मिलता है। नेकबैंड के साथ फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है, जिसको लेकर दावा है कि इसे केवल 10 मिनट की फास्ट चार्जिंग के साथ 10 घंटे तक चलाया जा सकता है।
इसके अलावा, Boat Rockerz 255 टच में गेमिंग के लिए एक डेडिकेटेड 'बीस्ट मोड' भी है, जो 40ms लो लेटेंसी प्रदान करता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसके साथ मैग्नेटिक ऑन/ऑफ पावर और वाटर रेसिस्टेंट के लिए IPX5 की रेटिंग मिलती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।