Hindi News
›
Technology
›
Gadgets
›
Blackview BV5200 PRO rugged samrtphone launched under rs 10000 know specifications features
{"_id":"639043e07d55883558682fa3","slug":"blackview-bv5200-pro-rugged-samrtphone-launched-under-rs-10000-know-specifications-features","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Blackview BV5200 PRO: 5180mAh बैटरी और शानदार कैमरे से लैस है यह रग्ड फोन, जानें कीमत और अन्य फीचर्स","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Blackview BV5200 PRO: 5180mAh बैटरी और शानदार कैमरे से लैस है यह रग्ड फोन, जानें कीमत और अन्य फीचर्स
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Wed, 07 Dec 2022 01:15 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Blackview BV5200 PRO: ब्लैकव्यू बीवी5200 प्रो में 6.1 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। फोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक हेलियो जी35 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।
Blackview BV5200 PRO rugged samrtphone
- फोटो : AliExpress
Blackview ने अपने नेक्स्ट जनरेशन रग्ड स्मार्टफोन Blackview BV5200 PRO को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को ग्लोबली पेश किया गया है। फोन में शानदार फोटोग्राफी और परफॉर्मेंस का दावा किया गया है। कंपनी का कहना है कि पहली बार किसी बजट स्मार्टफोन में एडवांस फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी फंक्शन दिए गए हैं। इस फोन के साथ फ्लैगशिप फोन्स के लैंस का इस्तेमाल किया गया है। फोन के साथ कस्टमाइज्ड शॉर्टकट बटन का सपोर्ट दिया है।
Blackview BV5200 PRO की कीमत
ब्लैकव्यू बीवी5200 प्रो की कीमत 199 डॉलर(16,460 रुपये) है, लेकिन फोन पर काफी अच्छा जिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत 99.99 डॉलर यानी कि 8,270 रुपये है। साथ ही पहले 100 खरीदारों को एक फिटबड ईयरफोन बिल्कुल फ्री मिलेगा। फोन की AliExpress से खरीदा जा सकेगा।
Blackview BV5200 PRO के स्पेसिफिकेशन
ब्लैकव्यू बीवी5200 प्रो में 6.1 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। फोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक हेलियो जी35 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। रैम को 7 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। साथ ही स्टोरेज को भी माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ब्लैकव्यू बीवी5200 प्रो रग्ड स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 12 आधारित DOKE OS 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।
Blackview BV5200 PRO का कैमरा फीचर
ब्लैकव्यू बीवी5200 प्रो के कैमरा सपोर्ट को लेकर कंपनी का दावा है कि फोन के साथ बजट फोन मार्केट में बढ़त बनाने के लिए कंपनी ने ArcSoft के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत पहली बार किसी बजट स्मार्टफोन में एडवांस फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी फंक्शन दिए गए हैं। बता दें कि ArcSoft एक एल्गोरिथ्म और सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन प्रोवाइडर है, जो सैमसंग, शाओमी, हुवावे जैसे टॉप 20 स्मार्टफोन निर्माताओं को सर्विस देता है। फोन के साथ फ्लैगशिप फोन्स के लैंस का इस्तेमाल किया गया है। यानी इस फोन का कैमरा परफॉरमेंट शानदार होने वाला है।
Blackview BV5200 PRO की बैटरी
ब्लैकव्यू बीवी5200 प्रो रग्ड स्मार्टफोन में 5,180 एमएएच की बड़ी बैटरी का सपोर्ट दिया गया है। बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि फोन में 7.5 घंटे की गेमिंग, 20 घंटे का म्यूजिक टाइम और करीब 14 घंटे की वेब ब्राउजिंग टाइम मिलता है। फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसके साथ फेस अनलॉक, जीपीएस नेविगेशन और आउटडोर टूलकिट का सपोर्ट है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।