विज्ञापन
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   Apple WWDC23 Update: Launches Vision Pro AR Headset, iPhone iPad ios17 new MacBook Air

Apple WWDC 2023: एपल का नया धमाका Vision Pro, दुनिया का सबसे पतला 15 इंच का MacBook Air भी लॉन्च

टेक डेस्क, अमर उजाला, कैलिफोर्निया (अमेरिका)। Published by: देव कश्यप Updated Tue, 06 Jun 2023 03:29 AM IST
सार

Apple WWDC 2023 Updates: एपल के सालाना इवेंट पर न सिर्फ इसके प्रशंसकों की निगाहें टिकी रहती हैं, बल्कि पूरी इंडस्ट्री भी करीबी नजरें बनाकर रहती हैं। एपल ने वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2023) में सबसे पहले 15 इंच का मैकबुक लॉन्च किया। यह दुनिया का सबसे पतला 15 इंच का लैपटॉप है। एपल का 15 इंच का नया मैकबुक एयर 1,299 डॉलर यानी लगभग 1,07,000 रुपये में मिलेगा।

Apple WWDC23 Update: Launches Vision Pro AR Headset, iPhone iPad ios17 new MacBook Air
Apple 15-inch MacBook Air - फोटो : ANI

विस्तार
Follow Us

एपल के सालाना इवेंट का इंतजार समाप्त हो चुका है। कंपनी के सीईओ टिम कुक ने इसकी औपचारिक शुरुआत कर दी है। पांच जून से शुरू हुआ यह इवेंट कैलिफोर्निया के कूपर्टीनो में एपल पार्क में नौ जून तक चलने वाला है। यह इवेंट वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस यानी डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी (WWDC 2023) के नाम से जाना जाता है। एपल की वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2023) पांच जून को भारतीय समयानुसार, रात 10:30 बजे शुरू हुआ।



सीईओ टिम कुक ने इस इवेंट की शुरुआत करते हुए कहा कि यह बेहद खास होने जा रहा है। हमने दुनियाभर के डेवलपर्स के साथ मिलकर यूजर्स को नया अनुभव देने की कोशिश की है। Apple ने वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट लॉन्च कर दिया है जिसका नाम Vision Pro होगा। Apple ने इवेंट में 15-इंच डिस्प्ले का MacBook Air और मैक स्टूडियो मॉडल लॉन्च किया है। एपल ने M2 अल्ट्रा चिपसेट के साथ नया मैक्स स्टूडियो लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि इंटेल बेस्ड मैक प्रो से तीन गुना तेज होगा, जिसमें 192GB की इंटरनल मेमोरी मिलेगी। 


दिखी नए मैकबुक एअर की झलक
एपल ने बहुप्रतीक्षित नए मैकबुक एअर से पर्दा हटा दिया। यह मैकबुक 15 इंच का है। इसकी बैटरी लाइफ 18 घंटे होगी। इसके परफॉर्मेंस में कई सुधार कई गिए हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें डिस्प्ले 25 फीसदी ज्यादा ब्राइट है और बैटरी लाइफ 50 फीसदी ज्यादा है। साथ ही यह 40 फीसदी पतला भी है। नए मैकबुक की कीमतें 1,299 डॉलर यानी करीब 1.07 लाख रुपये से शुरू होंगी। नया मैकबुक तीन वैरिएंट में आने वाला है।



नया मैकबुक इन फीचर्स से है लैस...

  • 11.5 एमएम पतला
  • 3.3 पाउंड वजन
  • 15.3 इंच का डिस्प्ले
  • 500 निट्स (nits) की चमक
  • 1080 पिक्सल का कैमरा
  • 6 स्पीकर्स
  • M2 प्रोसेसर


 

नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 का किया गया एलान

Apple WWDC23 Update: Launches Vision Pro AR Headset, iPhone iPad ios17 new MacBook Air
Apple iOS 17 - फोटो : Twitter@theapplehub

एपल ने अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 भी लॉन्च किया है। कंपनी ने इसमें कई फीचर्स जोड़े हैं। यूजर्स को अपनी तस्वीरों को कस्टम स्टिकर बनाने की सुविधा दी गई है।कीवर्ड में बड़े सुधार किए गए हैं, जिससे एपल के डिवाइस पर टाइप करना बहुत आसान हो जाएगा। कंपनी ने मैसेज एप को भी पहले से ज्यादा बेहतर किया है। इसमें लोकेशन शेयरिंग समेत कई सुविधाएं मिलेंगी। अब कंपनी चेक इन का फीचर भी जोड़ दिया है, जिसकी मदद से यूजर्स को जानकारी मिलेगी कि उनके फ्रेंड्स या फैमिली मेंबर अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचे हैं या नहीं। साथ ही ये सभी जानकारियां एन्क्रिप्टेड रहेंगी।

एपल ने iOS 17 में पर्सनलाइज्ड कॉलर पोस्टर का ऑप्शन जोड़ा है। इसकी मदद से यूजर्स किसी कॉन्टैक्ट पोस्टर को उसकी फोटो या ईमोजी से अपडेट कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी लाइव वॉयसमेल का फीचर जोड़ा है, जिसकी मदद से यूजर्स की प्राइवेसी पहले से ज्यादा मजबूत होगी। इसकी मदद से लाइव वॉयस कॉल का ट्रांसक्रिप्ट होगी।इसके अलावा फेसटाइम पर भी रिकॉर्ड मैसेज सेंड करने का ऑप्शन जोड़ा गया है।

iOS 17 के जरिए फोन को बना सकेंगे बेडसाइड क्लॉक
अब iPhone को आप बेडसाइड क्लॉक की तरह यूज कर सकते हैं। कंपनी ने iOS 17 के साथ Standby फीचर दिया है। ये फीचर देखने में काफी दिलचस्प है और ये फोन को पूरी तरह से बेडसाइट क्लॉक में बदल सकता है। iOS 17 के साथ अब Siri को ऐक्टिवेट करने के लिए Hey Siri नहीं बोलना होगा, सिर्फ Siri बोलने पर ही वॉयस ऐसिस्टेंट ऑन हो जाएगा।

 

Apple Vision Pro लॉन्च, एंटरटेनमेंट और गेमिंग का शानदार अनुभव

Apple WWDC23 Update: Launches Vision Pro AR Headset, iPhone iPad ios17 new MacBook Air
Apple Vision Pro - फोटो : Twitter
Apple ने वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट भी लॉन्च कर दिया है जिसका नाम Vision Pro है, यह एक AR-VR हेडसेट है। इसमें यूजर्स को तमाम स्मार्ट फीचर्स एक डिस्प्ले लेस एक्सपीरियंस के साथ मिलेंगे। इसमें ऑग्मेंटेंट रिएलिटी और मिक्स्ड रियलिटी का इस्तेमाल किया गया है। टिम कुक ने कहा है कि Apple Vision Pro एक नई शुरुआत है। एपल विजन प्रो (Apple Vision Pro) वर्चुअल और रियल दुनिया को आपस में जोड़ता है। यह हेडसेट यूजर के सामने एक स्क्रीन पेश करता है। इसमें यूजर को एंटरटेनमेंट से गेमिंग तक का शानदार एक्सपीरियंस मिलता है। इसमें यूजर्स को किसी डिस्प्ले की जरूरत नहीं होगी, बल्कि वे किसी भी साइज का डिस्प्ले अपने लिए क्रिएट कर सकते हैं। इसे यूजर्स अपनी आवाज, हाथ और आंखों से यूज कर सकते हैं।

Apple Vision Pro में दिया गया है जेस्चर कंट्रोल
इसके जरिए आप वर्चुअल स्क्रीन देख सकते हैं, लेकिन आप चाहें तो सामने बैठे शख्स को भी आराम से देख सकते हैं। इमर्सिव एक्स्पीरिएंस के लिए इसमें कई फीचर्स जोड़े गए हैं। आस-पास अगर कोई है तो आप उन्हें भी देख पाएंगे। कंपनी ने कहा है कि यह डिजिटल और फिजिकल वर्ल्ड में शानदार तरीके से काम कर सकता है। आप Apple Vision Pro हेडसेट पर Apple आर्केड गेम भी खेल सकते हैं। कंपनी का दावा है कि पहले दिन 100 से ज्यादा आर्केड टाइटल उपलब्ध होंगे।

Apple विजन प्रो हेडसेट अगले साल की शुरुआत में होगा उपलब्ध
Apple विजन प्रो हेडसेट अगले साल 2024 की शुरुआत में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 3499 डॉलर यानी करीब 2 लाख 88 हजार 724 रुपये बताई गई है। Apple विजन प्रो डिस्प्ले में दोनों डिस्प्ले में 23 मिलियन पिक्सल हैं। कस्टम 3डी लेंस विस्तृत रंग और एचडीआर सपोर्ट के साथ आपको चारों ओर डिस्प्ले प्रदर्शित करता है। विजन प्रो आपके कमरे और उसके आसपास की सतहों को मैप करने के लिए ऑडियो रे ट्रेसिंग का उपयोग करता है।

व्यक्तिगत डाटा को सुरक्षित रखते हुए गोपनीयता भी करता है सुनिश्चित
OpticID Apple Vision Pro को तुरंत लॉक/अनलॉक करने के लिए आपके आईरिस का उपयोग करता है। यह आपके सभी व्यक्तिगत डाटा को सुरक्षित रखते हुए हेडसेट पर गोपनीयता सुनिश्चित करता है। जहां आप देखते हैं वह निजी रहता है, जिसका अर्थ है कि एप और वेबसाइट हेडसेट का उपयोग करते समय यह नहीं जान सकते कि आप कहां देख रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें