Hindi News
›
Technology
›
Gadgets
›
Amazon Alexa Gets Amitabh Bachchan Voice in India for a Price of Rs 149 of a year
{"_id":"611e497b8ebc3e79f02a19f5","slug":"amazon-alexa-gets-amitabh-bachchan-voice-in-india-for-a-price-of-rs-149-of-a-year","type":"story","status":"publish","title_hn":"अब बिग बी की आवाज में आपके सवालों के जवाब देगी अमेजन Alexa","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
अब बिग बी की आवाज में आपके सवालों के जवाब देगी अमेजन Alexa
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 19 Aug 2021 05:37 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अमेजन एलेक्सा पर अपनी आवाज देने वाले अमिताभ बच्चन देश के पहले सेलिब्रिटी बन गए हैं। इससे पहले एलेक्सा में 2019 में अमेरिका में पहली बार किसी सेलिब्रिटी की आवाज मिली थी और वो सेलिब्रिटी थे अमेरिकी एक्टर और प्रोड्यूसर सैमुअल एल. जैक्सन।
पिछले साल सितंबर में अमेजन एलेक्सा और अमिताभ बच्चन की पार्टनरशिप हुई थी और अब एक साल बाद अमेजन एलेक्सा को अमिताभ बच्चन की आवाज मिल गई है। अमेजन एलेक्सा अब बिग बी की आवाज में आपके सवालों के जवाब देने के लिए तैयार है।
आपको बता दें कि अमेजन एलेक्सा पर अपनी आवाज देने वाले अमिताभ बच्चन देश के पहले सेलिब्रिटी बन गए हैं। इससे पहले एलेक्सा में 2019 में अमेरिका में पहली बार किसी सेलिब्रिटी की आवाज मिली थी और वो सेलिब्रिटी थे अमेरिकी एक्टर और प्रोड्यूसर सैमुअल एल. जैक्सन।
एलेक्सा पर कैसे करें अमिताभ बच्चन के आवाज की सेटिंग
पहली बात यह है कि एलेक्सा पर अमिताभ बच्चन की आवाज सुनने के लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे। लॉन्चिंग ऑफर के सालान सब्सक्रिप्शन का शुल्क 149 रुपये है, हालांकि वास्तविक शुल्क 299 रुपये है। सेटिंग करने के लिए आपको एलेक्सा से “Alexa, introduce me to Amitabh Bachchan” कहना होगा। उसके बाद आपको पेमेंट कपना होगा और फिर एलेक्सा स्पीकर अमिताभ बच्चन की आवाज में बोलने लगेगा।
एक बार सेटिंग्स हो जाने के बाद आप एलेक्सा से अमित जी कहकर भी बात कर सकते हैं। अमेजन के मुताबिक आप अमिताभ बच्चन से एलेक्सा के जरिए हंसी-मजाक भी कर सकेंगे और कविताएं-शायरी भी सुन सकेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।