{"_id":"6474a2f18d66c2416f076455","slug":"acer-aspire-5-gaming-laptop-launched-in-india-at-rs-70990-know-features-2023-05-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Acer Gaming Laptop: लॉन्च हुआ नया गेमिंग लैपटॉप Aspire 5, कॉम्पैक्ट साइज से साथ मिलेगी फास्ट चार्जिंग","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Acer Gaming Laptop: लॉन्च हुआ नया गेमिंग लैपटॉप Aspire 5, कॉम्पैक्ट साइज से साथ मिलेगी फास्ट चार्जिंग
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Mon, 29 May 2023 06:34 PM IST
एसर का नया गेमिंग लैपटॉप Acer Aspire 5 मेटल चेसिस और बॉडी के साथ आता है, जिसका वजन सिर्फ 1.57 किलोग्राम है। यानी इसको यात्रा के दौरान भी कैरी किया जा सकता है।
एसर ने सोमवार 29 मई को भारत में एक नया गेमिंग लैपटॉप एसर एस्पायर 5 (Acer Aspire 5) लॉन्च कर दिया है। नया लैपटॉप इंटेल के 13वीं जेन प्रोसेसर और NVIDIA के GeForce RTX 2050 GPU से लैस है। इसके अलावा, एसर का नया गेमिंग लैपटॉप मेटल चेसिस और बॉडी के साथ आता है, जिसका वजन सिर्फ 1.57 किलोग्राम है। यानी इसको यात्रा के दौरान भी कैरी करना भी आसान है।
Acer Aspire 5 की कीमत
एस्पायर 5 गेमिंग लैपटॉप को भारत में 70,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। लैपटॉप को ऑनलाइन अमेजन इंडिया और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।
Acer Aspire 5 की स्पेसिफिकेशन
एस्पायर 5 गेमिंग लैपटॉप को 14 इंच आईपीएस डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। डिस्प्ले के साथ (1920 x 1200) पिक्सल रिजॉल्यूशन और 170 डिग्री का व्यूइंग एंगल और 16:10 आस्पेक्ट रेशियो मिलता है। एस्पायर 5 के साथ NVIDIA का GeForce RTX 2050 जीपीयू के साथ 13वीं जेन इंटेल i5 प्रोसेसर मिलता है। लैपटॉप के साथ 16 जीबी की LPDDR5 रैम और 1 टीबी तक SSD स्टोरेज मिलता है।
इसके अलावा, लैपटॉप \DLSS (डीप लर्निंग सुपर सैंपलिंग) जैसी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और AI Tensor Cores के साथ आता है, जिसको लेकर कंपनी का कहना है कि गेमर्स को गेमिंग के दौरान स्पीड बूस्ट प्रदान करता है। लैपटॉप एनवीडिया की ऑप्टिमस टेक्नोलॉजी के साथ भी आता है, जो बैटरी लाइफ और परफॉरमेंस को बैलेंस करता है।
Acer Aspire 5 की बैटरी लाइफ
लैपटॉप में 65W चार्जर के साथ 50Wh ली-आयन बैटरी पैक की गई है। कनेक्टिविटी की बात करें तो लैपटॉप थंडरबोल्ट 4 सपोर्ट, वाई-फाई 6ई और ब्लूटूथ 5.2 टेक्नोलॉजी के साथ चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है। लैपटॉप एक एचडीएमआई 2.1 पोर्ट के साथ आता है जो 8K वीडियो तक को सपोर्ट करता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।