युद्धाभ्यास के लिए भूटान गए 2 कुमाऊं रेजीमेंट के सूबेदार कैलाश राम की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। शनिवार को सरयू नदी किनारे स्थित घाट में उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
कैलाश राम (49) पुत्र प्रेम राम निवासी कलेरिया (अल्मोड़ा) 2 कुमाऊं में सूबेदार थे। वह 22 अप्रैल को युद्धाभ्यास के लिए साथियों के साथ भूटान गए थे। चार मई को ट्रेनिंग शुरू हुई तो अचानक हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया। उनकी पार्थिव देह हेलीकॉप्टर से दिल्ली लाई गई और वहां से सड़क मार्ग से उनका पार्थिव शरीर रानीखेत लाया गया।
सूबेदार कैलाश राम इसी साल दिसंबर में सेवानिवृत्त होने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी नारायणी देवी, बेटे संतोष और दीपक हैं। सूबेदार पूरन सिंह, राजेश पुनेठा, मनोज उपाध्याय, ऑनरेरी कैप्टन नारायण सिंह, प्रताप सिंह, संजीव और हरीश ने अंतिम विदाई दी। प्रशासन की ओर से तहसीलदार नबषिक खलीक, पटवारी रमेश चंद्र आदि मौजूद थे।