08:06 PM, 26-Mar-2023
World Boxing Championship 2023 Live: लवलीना ने जीता स्वर्ण पदक
लवलीना बोरगोहेन ने 70-75 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। उन्होंने फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन एन पार्कर को मात दी। इस मैच में दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर थी। पहला राउंड लवलीना ने 3-2 के अंतर से अपने नाम किया। वहीं, दूसरा राउंड ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी ने जीता। तीसरे और आखिरी राउंड में दोनों के बीच कांटे की टक्कर रही और अंत में मैच का नतीजा रिव्यू के लिए गया। सभी जज ने मिलकर लवलीना को विजेता घोषित किया। इसके साथ ही देश को इस प्रतियोगिता में चौथा स्वर्ण पदक मिल गया। इस प्रतियोगिता में भारत की झोली में कुल चार स्वर्ण पदक आए हैं।
07:48 PM, 26-Mar-2023
World Boxing Championship 2023 Live: लवलीना का मैच शुरू
70-75 किलोग्राम भारवर्ग में लवलीना बोरगोहेन का मुकाबला शुरू हो चुका है। उनका सामना ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन एन पार्कर से है। पहला राउंड खत्म होने के बाद लवलीना के पास 3-2 की बढ़त है। हालांकि, आगे भी यही स्कोरकार्ड रहने पर यह मैच रिव्यू में जाएगा। दूसरे राउंड में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने शानदार खेल दिखाया और जबरदस्त वापसी की है। ऐसे में तीसरा राउंड बेहद निर्णायक होने वाला है।
06:19 PM, 26-Mar-2023
World Boxing Championship 2023 Live: निकहत जरीन ने दिलाया तीसरा स्वर्ण
निकहत जरीन ने महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत को तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया है। उन्होंने वियतनाम की न्यूगेन थी ताम को फाइनल में मात दी। निकहत से पहले ही स्वर्ण पदक की उम्मीद की जा रही थी और उन्होंने आशा अनुसार प्रदर्शन कर देश को पदक दिलाया है। फाइनल मैच में निकहत ने शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन किया। पहले राउंड में उन्होंने 5-0 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद दूसरे राउंड में भी उन्होंने अपनी बढ़त जारी रखी। तीसरे राउंड में उन्होंने वियतनाम की मुक्केबाज को शानदार पंच जड़ा। इसके बाद रेफरी ने मैच रोककर वियतनाम की मुक्केबाज का हाल-चाल जाना। यहीं से निकहत की जीत तय हो गई थी। अंत में उन्होंने यह मुकाबला 5-0 के अंतर से अपने नाम किया और लगातार दूसरी बार बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीत ली।
06:06 PM, 26-Mar-2023
World Boxing Championship 2023 Live: निकहत जरीन का मैच शुरू
48-50 किलोग्राम भारवर्ग में निकहत जरीन का मैच शुरू हो चुका है। उनका सामना वियतनाम की न्यूगेन थी ताम से है। पहले राउंड में ही निकहत ने शानदार शुरुआत की है और विरोधी मुक्केबाज को गलती के लिए मजबूर किया। पहले राउंड का खेल खत्म होने के बाद निकहत ने 5-0 से बढ़त बना ली है। दूसरे राउंड के बाद भी निकहत जरीन की बढ़त जारी है। हालांकि, पहले राउंड की तुलना में दोनों मुक्केबाजों के बीच कांटे की टक्कर हुई।
05:45 PM, 26-Mar-2023
World Boxing Championship 2023 Live: नीतू और स्वीटी जीत चुकी हैं स्वर्ण पदक
शनिवार के दिन नीतू ने 45 से 48 किलोग्राम भारवर्ग में मंगोलियाई पहलवान को हराकर स्वर्ण पदक जीता। नीतू ने मंगोलिया की लुत्साइखान को मात दी। स्वीटी बूरा ने महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 75-81 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। स्वीटी ने चीन की लिना वोंग को हराया।
05:42 PM, 26-Mar-2023
World Boxing Championship 2023 Live: निकहत 48-50 और लवलीना 70-75 किग्रा वर्ग में जीतेंगी पदक
निकहत जरीन ने 48-50 किग्रा भारवर्ग और लवलीना बोरगोहेने ने 70-75 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में पहुंचकर कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है। दोनों फाइनल जीतकर स्वर्ण पदक भी अपने नाम कर सकती हैं। आज के दिन सबसे पहले निकहत का मुकाबला होगा। इसके बाज लवलीना का मैच होगा।
05:23 PM, 26-Mar-2023
World Boxing Championship 2023: भारत की झोली में चार स्वर्ण, नीतू और स्वीटी के बाद निकहत-लवलीना ने किया कमाल
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में देश को आज दो और पदक मिलने तय हैं। शनिवार के दिन नीतू घणघस ने 45-48 किग्रा भारवर्ग और स्वीटी बूरा ने 75-81 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। आज निकहत जरीन और लवलीना बोरगोहेन भी अपने-अपने फाइनल मुकाबले जीतक देश को दो और स्वर्ण पदक दिला सकती हैं। हारने पर भी इन दोनों खिलाड़ियों को रजत पदक मिलेगा। इस लिहाज से आज भारत की झोली में दो और पदक आना तय है।