लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Sports ›   Virat Kohli and Anushka Sharma merged their foundation will help people with Sevva initiative

Virat-Anushka: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की फाउंडेशन का विलय, सेवा पहल के जरिए करेंगे लोगों की मदद

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शक्तिराज सिंह Updated Fri, 24 Mar 2023 08:22 PM IST
सार

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपने सेवा संगठन का विलय कर दिया है। अब ये दोनों सेवा पहल के जरिए जरूरतमंद लोगों की मदद करेंगे। 
 

Virat Kohli and Anushka Sharma merged their foundation will help people with Sevva initiative
विराट कोहली, अनुष्का शर्मा - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने सेवा पहल की शुरुआत की है। इस पहल के जरिए ये जोड़ा जरूरतमंद लोगों की मदद करेगा। इसके लिए विराट कोहली और अनुष्का ने अपने-अपने गैर लाभकारी संगठन का आपस में विलय कर दिया है। पहले ये दोनों अलग-अलग संगठनों के जरिए लोगों की मदद कर रहे थे। 


विराट और अनुष्का के नए गैर लाभकारी संगठन का नाम सेवा रखा गया है। अनुष्का और विराट ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा, "खलील जिब्रान के शब्दों में दरअसल जीवन ही जीवन देता है- जबकि हम, जो खुद को दाता मानते हैं, केवल एक साक्षी हैं। इस भावना को ध्यान में रखते हुए, ‘सेवा' के माध्यम से हमने अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने के उद्देश्य से एक साथ काम करने का फैसला किया है। ‘सेवा' का कार्य किसी खास मुद्दे तक सीमित नहीं रहेगा, क्योंकि यह सामाजिक भलाई के लिए और मानवता के लिए लगातार काम करता रहेगा, जिसकी इस समय बहुत आवश्यकता है।"


विराट कोहली खेलों के उत्थान के लिए छात्रवृत्ति देना जारी रखेंगे। वह एथलीटों को प्रायोजित करने का काम भी करते रहेंगे। अनुष्का शर्मा जानवरों के हित से जुड़े कामों में सक्रिय रहेंगी। अपने नए संयुक्त संगठन सेवा के जरिए दोनों हस्तियां जरूरतमंद लोगों की पहचान करेंगी और उनकी मदद करेंगी। सेवा का उद्देश्य बड़े पैमाने पर समाज की मदद करना है। 

अनुष्का शर्मा बेटी के जन्म के बाद फिल्मों में ज्यादा सक्रिय नहीं हैं, क्योंकि वह एक माता के रूप में अपने दायित्व पूरे कर रही हैं और बेटी वामिका के साथ ज्यादा समय बिताती हैं। वह पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित फिल्म चकदा एक्सप्रेस में नजर आएंगी। वहीं, विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद आईपीएल में दिखाई देंगे। 

कोहली ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में भी अपने शतकों का सूखा खत्म किया और अहमदाबाद में शानदार पारी खेली थी। अब आईपीएल में भी फैंस को उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed