विज्ञापन
Hindi News ›   Sports ›   UWW angry over detention of Indian wrestlers, WFI will be suspended if elections are not held on time

Wrestling: भारतीय पहलवानों को हिरासत में लिये जाने से UWW नाराज, समय पर चुनाव नहीं हुए तो निलंबित होगा WFI

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, स्विटजरलैंड Published by: शक्तिराज सिंह Updated Wed, 31 May 2023 08:37 AM IST
सार

युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने कहा ‘‘कई महीनों से हम भारत में हालात को लेकर चिंतित हैं जहां पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ उत्पीड़न और शोषण के आरोपों को देकर प्रदर्शन कर रहे हैं।’’
 

UWW angry over detention of Indian wrestlers, WFI will be suspended if elections are not held on time
पहलवानों को हिरासत में लेती पुलिस - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

कुश्ती की सर्वोच्च अंतरराष्ट्रीय संस्था यूनाइटेड वल्र्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले पहलवानों को हिरासत में लेने की निंदा की है। यही नहीं यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने यह भी धमकी दी है कि अगर भारतीय कुश्ती संघ के तय निर्धारित समय में चुनाव नहीं कराए गए तो उसे निलंबित कर दिया जाएगा। ऐसे में भारतीय पहलवान देश के झंडे की बजाय तटस्थ झंडे के तले अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खेल पाएंगे।


पहलवानों से बात करेगा यूडब्ल्यूडब्ल्यू
यूडब्ल्यूडब्ल्यू की ओर से मंगलवार को जारी बयान में कहा गया है कि उसकी ओर से हालातों का जायजा लेने के लिए प्रदर्शनकारी पहलवानों से बात भी की जाएगी। सूत्र बताते हैं कि यह बातचीत बुधवार या बृहस्पतिवार को की जाएगी। सर्वोच्च संस्था ने कहा है कि वह भारत में पहलवानों के प्रदर्शन पर नजर रखे हुए है। यूडब्ल्यूडब्ल्यू के यह भी संज्ञान में है कि बृजभूषण शरण सिंह को भारतीय कुश्ती संघ से अलग कर दिया गया है और वह इसका कार्यभार नहीं संभाल रहे हैं। ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, बजरंग के अलावा विनेश फोगाट, संगीता फोगाट को पुलिस की ओर से घसीटे जाने को भी संज्ञान में लिया गया है। महापंचायत केलिए संसद भवन की ओर बढ़ रहे पहलवानों को सुरक्षा कर्मियों ने सुरक्षा घेरा तोडऩे की वजह से हिरासत में लिया था। पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।


हालात और सुरक्षा की जानकारी ली जाएगी
यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने कहा कि पहलवानों को अस्थायी तौर पर हिरासत में लेना और धरना स्थल से हटा देना और भी ज्यादा चिंताजनक है। आरोपों की जांच की अब तक कोई रिपोर्ट नहीं आना भी चिंताजनक है। यूडब्ल्यूडब्ल्यू आरोपों की साफसुथरी और पारदर्शी जांच की उम्मीद करती है। उसकी ओर से पहलवानों से बात तक उनके हालातों और सुरक्षा की जानकारी ली जाएगी। खेल मंत्रालय के निर्देश पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की ओर से कुश्ती का कार्यभार देखने और 45 दिन के अंदर चुनाव कराने के लिए तदर्थ समिति का गठन किया जा चुका है।

12 दिन शेष हैं चुनाव कराने के लिए
मंत्रालय ने 27 अप्रैल को तदर्थ समिति गठित करने और 45 दिन के अंदर चुनाव कराने के निर्देश दिए थे। 33 दिन बीत चुके हैं। अब तदर्थ समिति केपास कुश्ती संघ के चुनाव कराने के लिए सिर्फ 12 दिन बचे हैं। यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने स्पष्ट किया है कि अगर चुनाव के लिए कुश्ती संघ की आम सभा नहीं बुलाई गई तो निलंबित कर दिया जाएगा। इससे पहले इस मामले को लेकर यूडब्ल्यूडब्ल्यू भारत से नई दिल्ली में होने वाली एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप की मेजबानी छीन चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें