स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Mon, 07 Sep 2020 10:02 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
कोरोना महामारी के मद्देनजर राफेल नडाल और चोटिल होने की वजह से रोजर फेडरर के हटने के बाद नोवाक जोकोविच को ही यूएस ओपन का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन रविवार को हुए प्री क्वार्टर फाइनल में महिला लाइन जज को अनजाने में गेंद मारने के बाद जोकोविच को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया।
दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर इसके लिए खेद जताया। जोकोविच ने इस घटना को काफी दुखद और गलत बताया। दुनियाभर के खेलप्रेमियों के बीच यह खबर आग की तरह फैल चुकी है। फैंस अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं तो टेनिस जगत के दिग्गजों ने भी अपनी बात रखी है।
ऑस्ट्रेलियाई टेनिस प्लेयर निक किर्गियोज ने जोकोविच को ट्रोल करने के लिए ट्विटर पर एक पोल बना दिया, जिसमें उन्होंने फैंस से सवाल किया कि अगर मैंने यह गलती की होती तो मुझपर कितने साल का प्रतिबंध लगता।
सार
रोजर फेडरर के नाम 20 और नडाल के नाम 19 ग्रैंड स्लैम टाइटल हैं, ऐसे में जोकोविच के पास अपना 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सुनहरा मौका था। जोकोविच की इस गलती के लिए उनकी रैंकिंग पॉइंट भी घटा दी जाएगी। नियमों के मुताबिक यूएस ओपन के प्री क्वार्टर मुकाबले तक पहुंचने में उन्हें जो भी राशि मिलेगी, उसमें बतौर जुर्माना कटौती होगी।
विस्तार
कोरोना महामारी के मद्देनजर राफेल नडाल और चोटिल होने की वजह से रोजर फेडरर के हटने के बाद नोवाक जोकोविच को ही यूएस ओपन का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन रविवार को हुए प्री क्वार्टर फाइनल में महिला लाइन जज को अनजाने में गेंद मारने के बाद जोकोविच को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया।
दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर इसके लिए खेद जताया। जोकोविच ने इस घटना को काफी दुखद और गलत बताया। दुनियाभर के खेलप्रेमियों के बीच यह खबर आग की तरह फैल चुकी है। फैंस अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं तो टेनिस जगत के दिग्गजों ने भी अपनी बात रखी है।
ऑस्ट्रेलियाई टेनिस प्लेयर निक किर्गियोज ने जोकोविच को ट्रोल करने के लिए ट्विटर पर एक पोल बना दिया, जिसमें उन्होंने फैंस से सवाल किया कि अगर मैंने यह गलती की होती तो मुझपर कितने साल का प्रतिबंध लगता।