विज्ञापन
Hindi News ›   Sports ›   Tennis ›   Swiatek in French Open last 16, won the match without losing a game in 51 minutes, Rudd in the fourth round

French Open: स्वियातेक अंतिम 16 में पहुंचीं, 51 मिनट में बिना गेम गंवाए जीता मैच, रुड भी चौथे दौर में

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पेरिस Published by: शक्तिराज सिंह Updated Sun, 04 Jun 2023 09:04 AM IST
सार

पोलैंड की इगा 2020 में भी फ्रेंच ओपन में चैंपियन रहीं थी, उनकी रोलां गैरो में यह लगातार दसवीं जीत रही। शीर्ष वरीय स्वियातेक को नंबर एक की अपनी कुर्सी को कायम रखने के लिए कम से कम क्वार्टर फाइनल में पहुंचना जरूरी है। 

Swiatek in French Open last 16, won the match without losing a game in 51 minutes, Rudd in the fourth round
फ्रेंच ओपन 2023 - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी और गत विजेता पोलैंड की इगा स्वियातेक ने 80वीं रैंकिंग की चीन की वेंग को महज 51 मिनट में 6-0, 6-0 से हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस के अंतिम-16 खिलाड़ियों में जगह बना ली। महिला वर्ग के अन्य मुकाबलों में गत उपविजेता अमेरिका की कोको गॉफ एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए रूस की मीरा आंद्रिवा को 6-7, 6-1, 6-1 से हराकर चौथे दौर में पहुंच गईं। पुरुष वर्ग में डेनमार्क के छठी वरीय डेन होल्गर रुने ने अर्जेंटीना के क्वालिफायर जेनेरो अल्बर्टो को 6-4, 6-1, 6-3 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश कर लिया। पिछले साल यहां क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे 20 साल के रुने ने चौथे मैच प्वाइंट पर जीत हासिल की। नॉर्वे के कैस्पर रुड ने तीसरे दौर में चीन के झांग झिझेन को 4-6, 6-4, 6-1, 6-4 से हराया।


लगातार दसवीं जीत
पोलैंड की इगा 2020 में भी फ्रेंच ओपन में चैंपियन रहीं थी, उनकी रोलां गैरो में यह लगातार दसवीं जीत रही। शीर्ष वरीय स्वियातेक को नंबर एक की अपनी कुर्सी को कायम रखने के लिए कम से कम क्वार्टर फाइनल में पहुंचना जरूरी है। चौथे दौर में स्वियातेक का सामना 2019 की अमेरिकी ओपन चैंपियन बियांका आंदिस्यू और लेसिया सुरेंको के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। इगा ने पहली बार कोई ग्रैंडस्लैम मुकाबला बिना एक भी गेम गंवाए जीता। रोलां गैरो में ऐसा चौथी बार हुआ है कि जब महिला वर्ग में कोई खिलाड़ी बिना एक भी गेम गंवाए जीती है। पिछली बार ऐसा 2017 में हुआ था जब कैरोलीन वोज्नियाकी ने फ्रांकायस अबांदा को एकतरफा अंदाज में हराया था। इससे पहले वेंग कियांग (पहला दौर, 2016) और मारिया शारपोवा (तीसरा दौर, 2014) ऐसा कर चुकी हैं।


इससे पहले स्वियातेक ने पहले दो मैच 6-4, 6-0 से जीते थे। चीन की पांचवें नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने 21 विनर्स लगाए जबकि पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम का तीसरे दौर का मैच खेल रहीं वेंग तीन ही लगा सकी। वेंग अब तक शीर्ष दस में शामिल खिलाड़ियों के खिलाफ तीन बार मैदान में उतरी हैं और हर बार उन्हें हार मिली है।

यंग ब्रिगेड की टक्कर
तीसरे दौर के अन्य मुकाबले में अमेरिका की 19 साल की कोको को रूस की 16 साल की खिलाड़ी आंद्रिवा के खिलाफ शुरुआत में संघर्ष करना पड़ा। छठी वरीयता की कोको ने एक सेट से पिछड़ने के बाद दो घंटे और तीन मिनट में जीत हासिल की। कोको 8वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम के दूसरे हफ्ते में पहुंची हैं। पेरिस में तो उन्होंने ऐसा लगातार तीसरी बार किया है। आंद्रिवा ने पहली बार शीर्ष दस में शामिल किसी खिलाड़ी से पहला सेट जीता है। इस साल उनका 22-3 का है। अप्रैल में वह महिला टेनिस रैंकिंग में 312वें स्थान पर थी जिससे वह 143 वें पर आ गई थी और अब वह शीर्ष 100 में शामिल हो सकती हैं। मैडि्ड ओपन में उन्होंने शीर्ष 20 में शामिल दो खिलाड़ियों को हराया था।

पहले सेट में मेरे पास मौके थे, जो मैंने गंवाए लेकिन दूसरे और तीसरे सेट में अपनी योजनाओं को लागू कर दिया। आंद्रिवा काफी युवा हैं और उनका भविष्य उज्ज्वल है।-कोको गॉफ

अस्वस्थ रिबाकिना फ्रेंच ओपन से हटीं 
गत विंबलडन चैंपियन एलेना रिबाकिना तीसरे दौर के मैच से पहले अस्वस्थ होने के कारण साल के दूसरे ग्रैंडस्लैम से हट गईं। चौथी वरीयता की खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें बुखार है और सांस लेने में तकलीफ आ रही है। वह दो रात से ठीक से सो नहीं पाई हैं और ऐसे में वह सौ प्रतिशत प्रदर्शन नहीं कर पाएंगी। रिबाकिना ने पहले दो मैच सीधे सेटों में जीते थे। पिछले हफ्ते वह इटालियन ओपन जीतने में सफल रही थीं। रूस में पैदा हुईं रिबाकिना 2018 से कजाखस्तान से खेल रही हैं। उनके हटने से 26 साल की सोरिबेस टोरमो चौथे दौर में पहुंच गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें