Hindi News
›
Sports
›
Tennis
›
Shoaib malik praised sania mirza after Australian Open Final Said proud of you
{"_id":"63d4a3d4a077630349512339","slug":"shoaib-malik-praised-sania-mirza-after-australian-open-final-said-proud-of-you-2023-01-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shoaib On Sania: सानिया मिर्जा के ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर होने के बाद शोएब मलिक का ट्वीट- तुम पर गर्व है","category":{"title":"Tennis","title_hn":"टेनिस","slug":"tennis"}}
Shoaib On Sania: सानिया मिर्जा के ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर होने के बाद शोएब मलिक का ट्वीट- तुम पर गर्व है
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Sat, 28 Jan 2023 09:55 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
सानिया मिर्जा को ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिश्रित युगल के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही उनका ग्रैंड स्लैम का सफर खत्म हो गया। शोएब ने ट्वीट कर सानिया को शानदार करियर के लिए बधाई दी।
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को अपने आखिरी ग्रैंडस्लैम में मिश्रित युगल के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। वह महिला युगल में दूसरे दौर से ही बाहर हो गई थीं और मिश्रित युगल के फाइनल में पहुंचने के बाद उम्मीद लगाई जा रही थी कि वह चैंपियन बनकर अपना ग्रैंड स्लैम का सफर खत्म करेंगी।
फाइनल तक पहुंचने वाली सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी शानदार लय में थी। ये दोनों फाइनल से पहले पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ एक सेट हारे थे, लेकिन फाइनल में लगातार दो सेट हारकर चैंपियन बनने से चूक गए। सानिया और बोपन्ना की जोड़ी के ब्राजील की लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस की जोड़ी ने 6-7 (2) 2-6 से हराया।
इस मैच के बाद सानिया ने बताया कि यह उनका आखिरी ग्रैंडस्लैम था। वह दो टूर्नामेंट और खेलेंगी, लेकिन वह ग्रैंड स्लैम नहीं होंगे। सानिया ने कहा, "अगर मैं रोती हूं, तो ये खुशी के आंसू हैं। यह सिर्फ एक डिस्क्लेमर है। मैं अभी भी कुछ और टूर्नामेंट खेलने जा रही हूं।" पाकिस्तानी क्रिकेटर और सानिया के पति शोएब मलिक ने टेनिस कोर्ट पर उनकी उपलब्धियों के लिए उनकी सराहना की।
- You are the much needed hope for all the women in sports. Super proud of you for all you have achieved in your career. You're an inspiration for many, keep going strong. Many congratulations on an unbelievable career... pic.twitter.com/N6ziDeUGmV
शोएब ने ट्वीट किया "आप खेल में सभी महिलाओं के लिए बहुत जरूरी उम्मीद हैं। आपने अपने करियर में जो कुछ भी हासिल किया है, उसके लिए आप पर बहुत गर्व है। आप कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं, मजबूत बनी रहें। एक अविश्वसनीय करियर के लिए बहुत-बहुत बधाई ...।"
सानिया ने 2009 के ऑस्ट्रेलियन ओपन और 2012 के फ्रेंच ओपन में महेश भूपति के साथ और 2014 के यूएस ओपन में ब्राजीलियाई ब्रूनो सोरेस के साथ मिश्रित युगल खिताब जीता था। रॉड लेवर एरिना अच्छा मैदान रहा है। उनके पास महिला युगल और मिश्रित युगल खिताब हैं और ऑस्ट्रेलियन ओपन में चार बार उपविजेता रही हैं।
विज्ञापन
सानिया ने बताया "यह 2005 में शुरू हुआ जब मैं 18 साल की उम्र में तीसरे दौर में सेरेना विलियम्स के खिलाफ खेली और 18 साल पहले यह काफी डरावना था। मुझे यहां बार-बार वापस आने, यहां कुछ टूर्नामेंट जीतने और कुछ फाइनल खेलने का सौभाग्य मिला है। रॉड लेवर एरिना वास्तव में मेरे जीवन में खास रहा है और मैं ग्रैंड स्लैम में अपने करियर को समाप्त करने के लिए इससे बेहतर कोर्ट के बारे में नहीं सोच सकती थी।"
परिवार और दोस्तों के साथ उनके बेटे इजहान की उपस्थिति ने इस अवसर को और भी शानदार बना दिया। सानिया ने कहा कि यहां मेरे माता-पिता, और रोहन की पत्नी, मेरे कोच, ऑस्ट्रेलिया में मेरा परिवार जिसने मुझे घर से दूर घर जैसा महसूस कराया।
सानिया ने कहा, "कारा ब्लैक जो मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं और मेरे पहले सहयोगियों में से एक हैं, यह वास्तव में विशेष है कि मैं आप सभी के बिना कुछ भी हासिल नहीं कर सकती थी।"
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।