अमेरिका की 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स इन दिनों अपनी बेटी एलेक्सि ओलंपिया को लेकर काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं। हाल ही में सेरेना विलियम्स साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन में होने के कारण अपनी बेटी ओलंपिया के पहले कदम की साक्षी नहीं बन पाई थीं। सेरेना इस वजह से भावुक हो गईं और रोने भी लगी थीं।
अब एलेक्सिस को लेकर सेरेना ने एक और बयान दिया है। दरअसल सेरेना का कहना है कि एलेक्सिस उनकी तरह एक टेनिस प्लेयर नहीं बल्कि आइस स्केटिंग प्लेयर बनेगी। सेरेना ने बताया कि उनकी बड़ी बहन वीनस विलियम्स ने कहा है कि एलेक्सिस को वो ही कोचिंग देंगी।
बता दें कि जिस दौरान एलेक्सिस सेरेना के पेट में पल रही थीं, उसी दौरान सेरेना ने साल 2017 का पहला ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था। सेरेना पिछले साल सितंबर में मां बनी थी। अमेरिकी टेनिस स्टार अपनी बेटी के साथ यहां आयी हैं लेकिन मैच की तैयारियों के कारण वह ज्यादातर समय ओलंपिया से दूर रहती हैं।