लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Sports ›   Tennis ›   Sania Mirza kisses son after winning Australian Open semifinal and leaves court

Video: ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचते ही बेटे को खोजने लगीं सानिया, माथा चूमा और कोर्ट से निकल गईं

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मेलबर्न Published by: शक्तिराज सिंह Updated Thu, 26 Jan 2023 04:32 PM IST
सार

ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में जीतने के बाद सानिया मिर्जा ने अपने बेटे को कोर्ट में बुलाया और उसका माथा चूमा। इसके बाद उन्होंने अपना सामान पैक किया और कोर्ट से बाहर निकल गईं। 
 

सानिया मिर्जा और इजहान
सानिया मिर्जा और इजहान - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिश्रित युगल के फाइनल में पहुंच गई हैं। रोहन बोपन्ना के साथ मिलकर उन्होंने लाजवाब प्रदर्शन किया है और खिताब जीतने से सिर्फ एक कदम दूर हैं। सानिया पहले ही एलान कर चुकी हैं कि यह उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। ऐसे में वह जीत के साथ अपने करियर को विराम देना चाहेंगी। सेमीफाइनल मैच में जीत के बाद उन्होंने अपने बेटे इजहान को गले लगाया और उसे चूमा। मां-बेटे के प्यार का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। 


सेमीफाइनल में जीत के बाद सानिया के बेटे को रोहन बोपन्ना ने दर्शक दीर्घा से नीचे कोर्ट पर उतारा। इसके बाद इजहान भागते हुए अपनी मां के पास पहुंचा। सानिया ने इजहान को गोद में उठाकर गले लगा लिया। इसके बाद उन्होंने उसका माथा और गाल चूम लिया। सानिया के बेटे ने रोहन बोपन्ना के साथ ताली मारकर जीत का जश्न मनाया और सानिया ने उसे नीचे रख दिया। इसके बाद उन्होंने अपना सामान पैक किया और कोर्ट से निकल गईं। सानिया और इजहान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


View this post on Instagram

A post shared by Australian Open (@australianopen)



शनिवार को सानिया और रोहन फाइनल मुकाबले में ब्राजील की लूसिया स्टेफनी और राफेल मातोस की जोड़ी के खिलाफ खेलेंगे। 

भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन की नील स्कूप्स्की और यूएसए की देसीरा क्रॉज्जिक की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 7-6(5) 6-7(5) 10-6 से मात दी। इससे पहले, भारतीय जोड़ी को क्वार्टर फाइनल मैच में जेलेना ओस्टापेंको और डेविड वेगा हर्नांडेज की लातवियाई और स्पेनिश जोड़ी के खिलाफ वाकओवर मिला था। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय जोड़ी ने उरुग्वे और जापानी जोड़ी एरियल बेहार और मकाटो निनोमिया को 6-4, 7-6 (11-9) से हराया था।

सानिया और बोपन्ना की जोड़ी को अभी तक मिश्रित युगल में सिर्फ एक सेट गंवाया है। सेमीफाइनल मैच में दूसरे सेट में उन्हें करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;