आठ बार के विंबलडन चैंपियन स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने सोमवार को साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया। लगातार 20वीं बार विंबलडन में भाग ले रहे दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी फेडरर ने ऑल इंग्लैंड क्लब पर अपने पहले मुकाबले में सर्बिया को दुसान लाजोविक को आसानी से 6-1, 6-3, 6-4 से पराजित किया।
स्टान वावरिंका ने ग्रिगोर दिमित्रोव को 1-6, 7-6, 7-6, 6-4 से, जॉन इस्नेर ने यानिक मदेन को 6-2, 7-6, 7-5 से, क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने जापान के योशितो निशिओका को 6-1, 6-4, 6-4 से, फ्रांस के लुकास पउौली ने अमेरिका के डेनिस कुडला को 6-3, 6-3, 2-6, 6-3 से, सैम क्वेरी ने जॉर्डन थॉम्पसन को 6-2, 6-4, 6-3 से, जाइल्स मुलर ने माइकल ममोह को 7-5, 4-6, 7-6, 3-6, 6-1 से और डेनिल मेदवेदेव ने ब्रार्ना क्रोरिक को 7-6, 6-2, 6-2 से पराजित कर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
सेरेना, वीनस व वोज्नियाकी दूसरे दौर में : महिलाओं में 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन अमेरिका की सेरना और वीनस विलियम्स के साथ ही डेनमार्क की कैरालिना वोज्नियाकी भी विंबलडन के दूसरे दौर में पहुंच गईं। सात बार की चैंपियन सेरेना ने नीदरलैंड की अरांश रस को 7-5, 6-3 से पराजित किया।
वीनस ने जोहाना लार्सन को 6-7, 6-2, 6-1 से, जबकि वोज्नियाकी ने अमेरिका की वरवारा लेपचेंको को 6-0, 6-3 से शिकस्त दी। विक्टोरिया अजारेंका ने एकटेरिना को 7-6, 6-3 से, एकाटेरिना माकोरावा ने पेत्रा मार्टिक को 7-6 2-6, 6-3 से, और मेडिसन कीज ने अज्ला टॉमलजानोविच को 6-4, 6-2 से मात देकर अगले दौर में जगह बनाई।
भांबरी हारे : युवा भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी को इटली के थॉमस फाबियानो के हाथों पहले ही दौर में 6-2, 3-6, 3-6, 2-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। 25 वर्षीय भांबरी की यह फाबियानो के खिलाफ लगातार चौथी हार है।
स्टीफंस उलटफेर का शिकार : दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी अमेरिका की स्लोएन स्टीफंस पहले ही दौर में दुनिया की 55वें नंबर की क्रोएशियाई खिलाड़ी डोना वेकिस के हाथों 1-6, 3-6 से उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गईं।
आठ बार के विंबलडन चैंपियन स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने सोमवार को साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया। लगातार 20वीं बार विंबलडन में भाग ले रहे दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी फेडरर ने ऑल इंग्लैंड क्लब पर अपने पहले मुकाबले में सर्बिया को दुसान लाजोविक को आसानी से 6-1, 6-3, 6-4 से पराजित किया।
स्टान वावरिंका ने ग्रिगोर दिमित्रोव को 1-6, 7-6, 7-6, 6-4 से, जॉन इस्नेर ने यानिक मदेन को 6-2, 7-6, 7-5 से, क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने जापान के योशितो निशिओका को 6-1, 6-4, 6-4 से, फ्रांस के लुकास पउौली ने अमेरिका के डेनिस कुडला को 6-3, 6-3, 2-6, 6-3 से, सैम क्वेरी ने जॉर्डन थॉम्पसन को 6-2, 6-4, 6-3 से, जाइल्स मुलर ने माइकल ममोह को 7-5, 4-6, 7-6, 3-6, 6-1 से और डेनिल मेदवेदेव ने ब्रार्ना क्रोरिक को 7-6, 6-2, 6-2 से पराजित कर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
सेरेना, वीनस व वोज्नियाकी दूसरे दौर में : महिलाओं में 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन अमेरिका की सेरना और वीनस विलियम्स के साथ ही डेनमार्क की कैरालिना वोज्नियाकी भी विंबलडन के दूसरे दौर में पहुंच गईं। सात बार की चैंपियन सेरेना ने नीदरलैंड की अरांश रस को 7-5, 6-3 से पराजित किया।
वीनस ने जोहाना लार्सन को 6-7, 6-2, 6-1 से, जबकि वोज्नियाकी ने अमेरिका की वरवारा लेपचेंको को 6-0, 6-3 से शिकस्त दी। विक्टोरिया अजारेंका ने एकटेरिना को 7-6, 6-3 से, एकाटेरिना माकोरावा ने पेत्रा मार्टिक को 7-6 2-6, 6-3 से, और मेडिसन कीज ने अज्ला टॉमलजानोविच को 6-4, 6-2 से मात देकर अगले दौर में जगह बनाई।
भांबरी हारे : युवा भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी को इटली के थॉमस फाबियानो के हाथों पहले ही दौर में 6-2, 3-6, 3-6, 2-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। 25 वर्षीय भांबरी की यह फाबियानो के खिलाफ लगातार चौथी हार है।
स्टीफंस उलटफेर का शिकार : दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी अमेरिका की स्लोएन स्टीफंस पहले ही दौर में दुनिया की 55वें नंबर की क्रोएशियाई खिलाड़ी डोना वेकिस के हाथों 1-6, 3-6 से उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गईं।