स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मेलबर्न
Published by: मुकेश कुमार झा
Updated Thu, 18 Feb 2021 04:35 PM IST
आठ बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन नोवाक जोकोविच गुरुवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंच गए हैं। 33 वर्षीय जोकोविच नौवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं। अपने 18वें ग्रैंडस्लैम खिताब से महज एक कदम दूर इस खिलाड़ी ने सेमीफाइनल मुकाबले में रूस के असलान कारात्सेव को 6-3, 6-4, 6-2 से हराया। रविवार को होने वाले फाइनल में उनका मुकाबला डेनिल मेदवेदेव और स्टेफनोस सितसिपास के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। जोकोविच अभी तक ऑस्ट्रेलियाई ओपन में कभी सेमीफाइनल में नहीं हारे। यही नहीं वह अब तक जब भी यहां फाइनल में पहुंचे हैं तब उन्होंने खिताब जीता है। रूसी क्वालीफायर कारात्सेव अपने पहले ग्रैंडस्लैम में ही सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी थे लेकिन जोकोविच के सामने उनकी एक नहीं चली।
यह कमाल करने वाले जोकोविच पहले खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलियाई ओपन के इतिहास में 30 साल की उम्र के बाद तीन बार फाइनल में पहुंचने वाले जोकोविच पहले खिलाड़ी बने हैं।
आठ बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन नोवाक जोकोविच गुरुवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंच गए हैं। 33 वर्षीय जोकोविच नौवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं। अपने 18वें ग्रैंडस्लैम खिताब से महज एक कदम दूर इस खिलाड़ी ने सेमीफाइनल मुकाबले में रूस के असलान कारात्सेव को 6-3, 6-4, 6-2 से हराया। रविवार को होने वाले फाइनल में उनका मुकाबला डेनिल मेदवेदेव और स्टेफनोस सितसिपास के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। जोकोविच अभी तक ऑस्ट्रेलियाई ओपन में कभी सेमीफाइनल में नहीं हारे। यही नहीं वह अब तक जब भी यहां फाइनल में पहुंचे हैं तब उन्होंने खिताब जीता है। रूसी क्वालीफायर कारात्सेव अपने पहले ग्रैंडस्लैम में ही सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी थे लेकिन जोकोविच के सामने उनकी एक नहीं चली।
यह कमाल करने वाले जोकोविच पहले खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलियाई ओपन के इतिहास में 30 साल की उम्र के बाद तीन बार फाइनल में पहुंचने वाले जोकोविच पहले खिलाड़ी बने हैं।