टीम इंडिया के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने गुरुवार को कहा कि जहां देश के लिए खेलते की बात आती है तो मैं ये नहीं पूछता कि कहां और किसके खिलाफ खेलना है।
उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, 'मैं फिर से देश के लिए खेलने को लेकर बहुत खुश हूं। मेरा काम स्थान और प्रतिद्वंद्वी के बारे में चिंता करना नहीं है, मेरा काम अपना सर्वश्रेष्ठ देना है। परिस्थिति को देखते हुए, मेरा काम युवाओं को प्रेरित करना है।'
उन्होंने आगे कहा कि, 'हम यह नहीं चाहते थे कि भारत इस टाई को डिफॉल्ट या फॉरवर्ड करे। जब भारत के लिए खेलने की बात आती है, तो मैं यह नहीं पूछता कि मेरा प्रतिद्वंद्वी कहां और कौन है।'
बता दें कि भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप मुकाबला नूर सुल्तान में खेलेगी। मुकाबला 29-30 नवंबर को खेला जाना है। पहले इसे सितंबर में होना था, लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए भारत ने इसे तटस्थ स्थान पर आयोजित कराने की मांग की थी। भारत ने अपनी पूरी मजबूत टीम का एलान किया था क्योकि पाकिस्तान जाने से इनकार करने वाले सभी शीर्ष खिलाड़ी तटस्थ स्थान पर खेलने को तैयार हैं।
टीम इंडिया के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने गुरुवार को कहा कि जहां देश के लिए खेलते की बात आती है तो मैं ये नहीं पूछता कि कहां और किसके खिलाफ खेलना है।
उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, 'मैं फिर से देश के लिए खेलने को लेकर बहुत खुश हूं। मेरा काम स्थान और प्रतिद्वंद्वी के बारे में चिंता करना नहीं है, मेरा काम अपना सर्वश्रेष्ठ देना है। परिस्थिति को देखते हुए, मेरा काम युवाओं को प्रेरित करना है।'
उन्होंने आगे कहा कि, 'हम यह नहीं चाहते थे कि भारत इस टाई को डिफॉल्ट या फॉरवर्ड करे। जब भारत के लिए खेलने की बात आती है, तो मैं यह नहीं पूछता कि मेरा प्रतिद्वंद्वी कहां और कौन है।'
बता दें कि भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप मुकाबला नूर सुल्तान में खेलेगी। मुकाबला 29-30 नवंबर को खेला जाना है। पहले इसे सितंबर में होना था, लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए भारत ने इसे तटस्थ स्थान पर आयोजित कराने की मांग की थी। भारत ने अपनी पूरी मजबूत टीम का एलान किया था क्योकि पाकिस्तान जाने से इनकार करने वाले सभी शीर्ष खिलाड़ी तटस्थ स्थान पर खेलने को तैयार हैं।