लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Sports ›   Tennis ›   Australian Open mens single Final Novak Djokovic and Stefanos Tsitsipas Match Update and result

Australian Open: जोकोविच ने 10वीं बार जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन, नडाल के 22 ग्रैंड स्लैम के रिकॉर्ड की बराबरी की

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मेलबर्न Published by: शक्तिराज सिंह Updated Sun, 29 Jan 2023 05:41 PM IST
सार

नोवाक जोकोविच 10 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का फाइनल खेले हैं और हर बार जीत हासिल की है। वह सबसे ज्यादा 34वां बार ग्रैंड स्लैम फाइनल मैच चुके हैं और सबसे ज्यादा 22 ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में राफेल नडाल की बराबरी की है।
 

नोवाक जोकोविच
नोवाक जोकोविच - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने रिकॉर्ड 10वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 जीता है। पुरुष एकल के खिताबी मुकाबले में उन्होंने ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को 6-3, 7-6, 7-6 से हराया। फाइनल मुकाबले में जोकोविच ने शानदार शुरुआत की और पहला सेट 6-3 के अंतर से जीता।


दूसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों ने जबरदस्त संघर्ष किया, लेकिन अंत में जोकोविच ने 7-6 के अंतर से जीत हासिल की। तीसरे सेट में भी सितसिपास ने वापसी की भरपूर कोशिश की, लेकिन जोकोविच से पार नहीं पा सके और जोकोविच ने यह सेट 7-6 के अंतर से जीत मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही वह एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए।

 

24 साल के सितसिपास ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे सबसे युवा पुरुष खिलाड़ी हैं। उनसे पहले जोकोविच 2011 में 23 साल की उम्र में फाइनल में पहुंचे थे। हालांकि, सितसिपास चैंपियन नहीं बन सके, जबकि जोकोविच ने फाइनल भी जीता था।
 
जोकोविच ने 10वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन अपने नाम किया। वह 10 बार इस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं और हर बार खिताब भी जीते हैं। 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019, 2020, 2021 और अब 2023 में जोकोविच ने यह खिताब जीता। 2022 में जोकोविच वीजा कारणों से यह टूर्नामेंट नहीं खेल पाए थे और राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था।

सबसे ज्यादा बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ी कितनी बार साल
नोवाक जोकोविच (SRB) 10 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019, 2020, 2021, 2023
रॉय इमरसन (AUS) 6 1961, 1963, 1964, 1965, 1966, 1967
रोजर फेडरर (SUI) 6 2004, 2006, 2007, 2010, 2017, 2018
आंद्रे अगासी (USA) 4 1995, 2000, 2001, 2003
जैक क्रॉफोर्ड (AUS) 4 1931, 1932, 1933, 1935
केन रोसवेल (AUS) 4 1953, 1955, 1971, 1972

22वां ग्रैंड स्लैम जीते जोकोविच
ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के साथ ही जोकोविच ने 22वा ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने 10 ऑस्ट्रेलियन ओपन, दो फ्रेंच ओपन, सात विम्बलडन और तीन यूएस ओपन समेत कुल 22 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में जोकोविच ने राफेल नडाल की बराबरी की है। नडाल के नाम भी 22 ग्रैंड स्लैम हैं। वहीं, रोजर फेडरर 20 ग्रैंड स्लैम के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी
खिलाड़ी कुल  ऑस्ट्रेलियन ओपन फ्रेंच ओपन यूएस ओपन विम्बलडन
राफेल नडाल 22 2 14 4 2
नोवाक जोकोविच 22 10 2 3 7
रोजर फेडरर 20 6 1 5 8
पीट सैम्प्रास 14 2 0 5 7
रॉय इमर्सन 12 6 2 2 2

फ्रेंच ओपन 2021
फ्रेंच ओपन 2021 - फोटो : सोशल मीडिया

जोकोविच ने कब कौन सा ग्रैंड स्लैम जीता

ग्रैंड स्लैम साल
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019, 2020, 2021, 2023
फ्रेंच ओपन 2016, 2021
विम्बलडन 2011, 2014, 2015, 2018, 2019, 2021, 2022
यूएस ओपन 2011, 2015, 2018


कब-कब भिड़े जोकोविच और सितसिपास

साल इवेंट राउंड विजेता
2023 ऑस्ट्रेलियन ओपन F जोकोविच
2022 निट्टो एटीपी फाइनल्स RR जोकोविच
2022 एटीपी मास्टर्स 1000 पेरिस SF जोकोविच
2022 एस्टाना कजाकिस्तान F जोकोविच
2022 एटीपी 1000 मास्टर्स रोम इटली F जोकोविच
2021 फ्रेंच ओपन F जोकोविच
2021 एटीपी 1000 मास्टर्स रोम QF जोकोविच
2020 फ्रेंच ओपन SF जोकोविच
2020 दुबई ओपन F जोकोविच
2019 एटीपी मास्टर्स 1000 पेरिस QF जोकोविच
2019 एटीपी मास्टर्स 1000 शंघाई QF सितसिपास
2019 एटीपी मास्टर्स 1000 मैड्रिड F जोकोविच
2018 एटीपी मास्टर्स 1000 कनाडा R16 सितसिपास

जोकोविच और सितसिपास अब तक 13 बार आमने-सामने आ चुके हैं और जोकोविच ने 13 में से 11 मैच जीते हैं, जबकि सितसिपास को दो में जीत मिली है। दोनों छह अलग-अलग खिताबी मुकाबले में सामने आ चुके हैं, जिसमें से जोकोविच ने सभी मैच जीते हैं।

Novak Djokovic vs Stefanos Tsitsipas head to head – rivalry history
सितसिपास और जोकोविच

ये दोनों 2021 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में भी आमने-सामने आए थे। तब जोकोविच ने सितसिपास को 6-7 2-6 6-3 6-2 6-4 से हराया था। यानी शुरुआती दो सेट में पिछड़ने के बाद जोकोविच ने वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी। हालांकि, इस बार जोकोविच ने शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाया और तीन सेट में ही मैच अपने नाम किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;