लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Sports ›   Other Sports ›   Womens World Boxing Championships: Gold medal on target of Neetu Ghanghas and Saweety Boora today

World Boxing: 17 साल पहले की सफलता दोहराने उतरेंगी महिला मुक्केबाज, आज नीतू और स्वीटी के निशाने पर स्वर्ण पदक

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sat, 25 Mar 2023 11:06 AM IST
सार

दो बार की विश्व यूथ और बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की विजेता नीतू के सामने दो बार एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य जीत चुकीं मंगोलिया की अल्तांतसेतसेग लुतसाइखान होंगी।

Womens World Boxing Championships: Gold medal on target of Neetu Ghanghas and Saweety Boora today
मुक्केबाज स्वीटी और नीतू - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

भारतीय महिला मुक्केबाजों के सामने 17 साल पहले की सफलता को दोहराने का मौका है। दिल्ली में ही हुई 2006 की विश्व चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों ने चार स्वर्ण पदक जीते थे। इस बार भी उसके चार मुक्केबाज नीतू (48), निकहत जरीन (50), लवलीना (75) और स्वीटी बूरा (81) फाइनल में हैं। नीतू और स्वीटी शनिवार को स्वर्ण के लिए रिंग में उतरेंगी, जबकि निकहत और लवलीना रविवार को फाइनल खेलेंगी।

नीतू ने कहा- इस चैंपियनशिप में उनका खेल सुधरा

Nitu Ghanghas wins gold, opens India's medal account in boxing at CWG 2022  - Hindustan Times
दो बार की विश्व यूथ और बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की विजेता नीतू के सामने दो बार एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य जीत चुकीं मंगोलिया की अल्तांतसेतसेग लुतसाइखान होंगी। नीतू अपना पहला विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण जीतने के लिए आश्वस्त लग रही हैं। वह कहती हैं कि उन्होंने इस चैंपियनशिप केदौरान अपने खेल में काफी सुधार किया है। पहले वह एक ही तरह से (काउंटर अटैक) बाउट लड़ती थीं, लेकिन अब उन्होंने पास जाकर भी खेलने शुरू किया है। कजाखस्तान की सर्वोच्च वरीय अलुआ के खिलाफ उन्होंने इसी तरह से खेला जिसमें उन्हें सफलता मिली।

स्वीटी ने नौ साल पहले जीता था रजत अब स्वर्ण जीतने का मौका
वहीं, 2014 की विश्व चैंपियनशिप का रजत जीतने वाली स्वीटी के पास अपने पदक का रंग बदलने का मौका है। स्वीटी के सामने 2018 की विश्व चैंपियन चीन की लिना वांग होंगी। स्वीटी के मुताबिक अभी तक उन्होंने इस टूर्नामेंट की दोनों बाउट में पहले दो दौर में अपना सर्वश्रेष्ठ आक्रामक प्रदर्शन किया है, जिसका उन्हें फायदा भी मिला है। इसी प्रदर्शन को वह फाइनल में जारी रखना चाहेंगी।

Women's World Boxing Championship: Saweety Boora in last 16, Neeraj Phogat  ousted | Boxing News - Times of India

अपने खिताब की रक्षा करने उतरेंगी निकहत
गत विजेता और बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण जीतने वाली निकहत 52 की बजाय ओलंपिक में शामिल 50 भार वर्ग में उतरी हैं। वह पहली बार किसी टूर्नामेंट में छह बाउट लड़ेंगी। उनके सामने फाइनल में दो बार की एशियाई चैंपियन और जकार्ता एशियाई खेलों में कांस्य जीतने वाली वियतनाम की एनगुएन थाई ताम होंगी। कोच भास्कर भट्ट के मुताबिक थाई ताम कम लंबाई की हैं और दूर से खेलती हैं। निकहत मध्यम दूरी से खेलती हैं और इसका उन्हें फायदा मिलेगा। निकहत कहती हैं कि वह स्वर्ण जीतकर अपने माता-पिता को इसे उपहार में देना चाहती हैं।

आलोचकों को कड़ा जवाब देना चाहती हैं लवलीना
2018 और 2019 में विश्व चैंपियनशिप का कांस्य जीतने वाली लवलीना टोक्यो ओलंपिक में कांस्य जीतने के बाद आलोचकों के निशाने पर रही हैं। वह यहां स्वर्ण जीतकर इन्हीं आलोचकों को गलत साबित करना चाहती हैं। लवलीना के सामने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल में कांस्य जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन पार्कर होंगी। लवलीना उनके साथ आयरलैंड में राष्ट्रमंडल खेलों से पहले अभ्यास भी कर चुकी हैं। लवलीना ने भी नया भार वर्ग 75 किलो अपनाया है। वह कहती हैं कि इस भार में वह राष्ट्रीय खेल, राष्ट्रीय चैंपियनशिप खेल चुकी हैं। अब वह यहां अपने को ज्यादा अभ्यस्त महसूस कर रही हैं। नीचे के भार वर्ग से आने के कारण उन्हें अपनी तेजी का फायदा मिल रहा है।

Lovlina Borgohain, Nikhat Zareen enter finals; 8 Railways boxers too win in  women's boxing nationals | Sports News,The Indian Express
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed