Hindi News
›
Sports
›
Other Sports
›
Usain Bolt removed the manager in the fraud case, about 100 crore rupees were missing from the account
{"_id":"63d555263612fb786f3456ff","slug":"usain-bolt-removed-the-manager-in-the-fraud-case-about-100-crore-rupees-were-missing-from-the-account-2023-01-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Usain Bolt: उसेन बोल्ट ने धोखाधड़ी मामले में मैनेजर को निकाला, खाते से गायब हुए थे लगभग सौ करोड़ रुपये","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
Usain Bolt: उसेन बोल्ट ने धोखाधड़ी मामले में मैनेजर को निकाला, खाते से गायब हुए थे लगभग सौ करोड़ रुपये
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सैन जुआन (पुएर्टाे रिको)
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sat, 28 Jan 2023 10:32 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पुलिस मामलों की जांच कर रही है। बोल्ट का कहना है कि उन्होंने अपने व्यावसायिक प्रबंधक (मैनेजर) को निकाल दिया है। साथ ही जोड़ा कि वह आपसी सहमति से अलग नहीं हुए हैं।
फर्राटा दौड़ के बेताज बादशाह रहे जमैका के उसेन बोल्ट का कहना है कि इस बात से बेहद हैरान हैं कि कैसे एक निजी निवेशक फर्म से उनके 12.7 मिलियन डॉलर (लगभग 103 करोड़ रुपये) धोखाधड़ी के कारण खाते से गायब हो गए। यह जमैका में एक दशक पहले हुए धोखाधड़ी के मामलों से जुड़ा मामला है।
पुलिस मामलों की जांच कर रही है। बोल्ट का कहना है कि उन्होंने अपने व्यावसायिक प्रबंधक (मैनेजर) को निकाल दिया है। साथ ही जोड़ा कि वह आपसी सहमति से अलग नहीं हुए हैं। ट्रैक को अलविदा कह चुके दिग्गज एथलीट से जब यह पूछा गया कि क्या वह इस धोखाधड़ी के बाद टूट गए हैं तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि ऐसा नहीं है लेकिन मुझे बड़ा नुकसान हुआ है। यह सब मेरे भविष्य के लिए था। सबको पता है कि मेरे तीन बच्चे हैं। मुझे अपने अभिभावकों की भी देखभाल करनी है और फिर मेरी एक जीवनशैली है।
बोल्ट के वकील ने कहा कि किंग्स्टन स्थित ‘स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड’ में इस एथलीट का लगभग एक करोड़ 28 लाख डॉलर जमा था जो कि अब घटकर 12000 डॉलर ही रह गया है।बोल्ट के वकीलों का कहना है कि उन्होंने उस निवेशक कंपनी को नोटिस भेजा है कि या तो उनका पैसा लौटाया जाए या फिर दीवानी और आपराधिक केस के लिए तैयार रहे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जमैका के वित्त मंत्री निजेल क्लार्क ने घोषणा की कि वित्तीय सेवा आयोग के निदेशक को हटाया जा रहा है और बैंक ऑफ जमैका पर अब पूरे द्वीप राष्ट्र की वित्तीय प्रणाली की देखरेख करेगा। बोल्ट ने कहा कि धोखाधड़ी के कारण केवल वह ही नहीं, बल्कि कई सरकारी एजेंसिया और उम्रदराज नागरिक शिकार हुए हैं। यह बेहद निराशाजनक है। हर कोई स्थिति को लेकर दुविधा में है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।