दुनिया के महान गोल्फर टाइगर वुड्स बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। लॉस एंजिल्स में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए उनकी कार नियंत्रण से बाहर हो गई और सड़क के बीच में डिवाइडर से टकरा गई। इसमें वुड्स के पैर में कई जगह चोटें आई हैं और अस्पताल में उन्हें सर्जरी तक करवानी पड़ी। 45 वर्षीय वुड्स के आगे के करियर पर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन उनकी जिंदगी पर बात करें तो वह भी काफी दिलचस्प रही।